Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas Shayari Status Quotes Image in Hindi ( Partition Horrors Remembrance Day ) – इस आर्टिकल में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
आज ( 14 अगस्त, 2021 ) को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी ने भारत के बंटवारे का दर्द महसूस करते हुए “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” मानने का ऐलान किया है. भारत ने बंटवारे के रूप में स्वतंत्रता की सबसे महंगी कीमत चुकाई।
14 अगस्त 1947 के दिन ही भारत के दो टुकड़े हुए थे जिसे इतिहास और हर भारतीय कभी नहीं भूल सकता है. एक तरफ स्वतंत्रता की ख़ुशी थी तो दूसरी तरफ विभाजन का दुःख था. इस बंटवारे का दर्द लाखों भारतीयों ने सहा. बहुत सारे लोग अपनों से बिछड़ गये. धार्मिक उन्माद ऐसे फैला कि लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गये. कभी-कभी कुछ व्यक्ति के निजी स्वार्थ की कीमत पूरे मुल्क को चुकानी पड़ती है.
Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas Shayari in Hindi
देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सका,
वो ऐसे अलग हुआ कि गले कभी लगाया नहीं जा सका.
दो व्यक्ति के अहंकार ने देश को बाँट दिया,
नजारा शर्मनाक था, भाई ने भाई को काट दिया।
बंटवारे की कीमत हमने खूब चुकाई है,
उस पल की स्मृति ही बड़ी दुखदाई है.
Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas Status in Hindi
आओ सरहद के झगड़े को सुलझाया जाए,
बंटवारे की पुरानी गलतियों को मिटाया जाए.
देश इस बटावरे को नही भुला सकता,
हमें इस दंश को याद रखना होगा.
जय हिन्द
Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas Quotes in Hindi
देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और
भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उ
न लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को
‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर
मनाने का निर्णय लिया गया है।
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी
#PartitionHorrorsRemembranceDay का
यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के
जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा,
बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और
मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी
दुनिया में पहली बार ऐसा विभाजन,
जो धर्म के आधार पर हुआ हो
जिसका घाव आजतक नहीं भरा है.
इसे भी पढ़े –
- स्वतंत्रता दिवस पर नारे | 15 August Slogan in Hindi
- भारत बनाम पाकिस्तान शायरी | India vs Pakistan Shayari Status Quotes Hindi
- 15 अगस्त पर कविता | 15 August Poem Poetry in Hindi
- 15 अगस्त शायरी स्टेटस | 15 August Shayari Status Quotes in Hindi
- सकारात्मक दृष्टिकोण पर शायरी | Positive Attitude Shayari Status Quotes Hindi