IAS Shayari Image | आईएएस शायरी इमेज

IAS Shayari Image in Hindi – इस आर्टिकल में आईएएस शायरी इमेज दिए हुए है. IAS की तैयारी करने वाले इस खुद को उत्साहित करने के लिए इस पोस्ट को जरूर पढ़े.

कई लाख युवा आईएएस की तैयारी करते है किन्तु उनमें से कुछ ही लोग IAS बनकर निकल पाते है. पढ़ने में तेज बहुत से लोग होते है. लेकिन अपने अदंर की छोटी-छोटी कमियों को दूर नही कर पाते है जिसकी वजह से असफलता उन्हें हाथ लगती है. खुद की कमियों को अपना शत्रु समझे और शत्रु को कभी कमजोर नही समझा जाता है. इसलिए अपने अंदर की कमियों को दूर करने पर ध्यान दे फिर आईएएस की तयारी करें.

उदाहरण के लिए – आपको समय की कीमत को समझना होगा. जो समय चला जाएगा वो वापस नही आएगा. इसलिए अगर कोई ऐसा दोस्त, रिश्तेदार, भाई-बन्धु है जो आपके समय को बर्बाद करता है तो उससे दूरी बना ले. यह कार्य आसान दीखता है पर बहुत मुश्किल है. कम बोलना सीखे ताकि आपकी सोचने और ग्रहण करने की क्षमता बढ़े. मनोरंजन जरूरी है लेकिन हर दिन मोबाइल पर 2-4 घंटे बर्बाद करना कोई बुद्धिमानी नही है.

जब आप आईएएस की तैयारी करते है तो आपका पारिवार और समाज यह मान लेता है कि आप इतने बुद्धिमान है कि आप अपने लिए सही फैसले ले सकते है. इसलिए आपकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है. अगर आप खुद से सच बोलने का साहस रखेंगे और खुद को बदलने का साहस रखेंगे तो आप जीवन में आगे बढ़ते हुए. IAS अफसर रुपी सफलता को प्राप्त कर पायेंगे.

IAS Shayari Image

IAS Shayari Image in Hindi
IAS Shayari Image in Hindi

जो वक्त की कीमत और खुद की ताकत समझता है,
वही मुश्किलों के गोद में पलकर IAS अफसर बनता है.

Jo Waqt Ki Keemat Aur Khud Ki Takat Samjhata Hai,
Wahi Muhkilon Ke God Mein Palkar IAS Aphasar Bantaa Hai.


IAS Shayari Images in Hindi
IAS Shayari Images in Hindi

IAS की तैयारी करने वालों के आगे
मुश्किलें कहाँ टिकती है,
आत्मविश्वास मेहनत से आता है,
ये बाजार में नही बिकती है.

IAS Ki Taiyari Karne Walon Ke Aage
Mushkilen Kahan Tikati Hai,
aatmavishvas Mehnat Se Aata Hai,
Ye bazar Mein Nahi Bikatee Hai.


IAS Shayari Image in Hindi

IAS Shayari Image Hindi
IAS Shayari Image Hindi

रात भर जगते है महबूब के लिए नहीं,
आईएएस बनने की तमन्ना छुपी है दिल में कहीं.

Raat Bhar Jagate Hai Mahboob Ke liye Nahin,
IAS Banane Ki Tamanna Chhupi Hai Dil Me Kaheen.


IAS Shayari Images
IAS Shayari Images

मेरे बारें में कुछ लोग
फिजूल की बकवास करते है,
मुश्किलों से हम नही डरते है,
क्योंकि आईएएस की तैयारी करते है.

Mere Baren Me Kuchh Log
Fijool Ki Bakwas Karte Hai,
Mushkilon Se Hum Nahi Darte Hai,
Kyonki IAS Ki Taiyari Karte Hai.


आईएएस शायरी इमेज

आईएएस शायरी इमेज
आईएएस शायरी इमेज

सब कुछ ईश्वर की देन है,
अहंकार बस, हम ऐठते नही है,
जीत के ही दम लेते है
थककर बैठते नही है.

Sab Kuchh Ishwar Ki Den Hai,
Ahankar Bas Hum Aithate Nahi Hai,
Jeet Ke Hee Dam Lete Hai
Thak Kar Baithate Nahi Hai.


IAS Shayari Images Hindi
IAS Shayari Images Hindi

जो रात-दिन ईमानदारी से पढ़ते है,
वही बाद में IAS बनकर निकलते है.

Jo Raat-Din Imaandari Se Padhate Hai,
Wahi Baad Me IAS Bankar Nikalte Hai.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles