Humility ( Vinamrata ) Quotes Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में विनम्रता पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है.
फल लगने के बाद जैसे वृक्ष की डाली झुक जाती हैं, वैसे ही गुणों से परिपूर्ण व्यक्ति के अंदर विनम्रता अपने आप आ जाती हैं. विनम्रता महान लोगो का एक स्वभाविक गुण होता है. इस दुनिया में जो अहंकार रहित है वही तो विनम्र है.
इस पोस्ट में Humility Quotes in Hindi, Vinamrata Par Suvichar, Quotes on Vinamrata in Hindi, Humble Quotes in Hindi, Politeness Quotes in Hindi, Courtesy Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं.
Humility Quotes in Hindi

जहाँ नम्रता से काम निकल जाए
वहां उग्रता नहीं दिखानी चाहिए.
प्रेमचंद
जिनमें नम्रता नहीं आती,
वे विद्या का पूरा सदुपयोग
नहीं कर सकते.
महात्मा गांधी
अपना जीवन लेने के लिए नहीं,
देने के लिए हैं.
विवेकानन्द
जो मनुष्य नम्र है और
प्रभु की भक्ति करता है,
उसको प्रतिफल में मिलता है –
धन, सम्मान और दीर्घ जीवन.
नीतिवचन
पूर्ण मनुष्य वहीं है
जो पूर्ण होने पर और
बड़ा होने पर भी नम्र रहता हो
और सेवा में निमग्न रहता हो.
शब्दतरी
विनम्रता पर सुविचार

विनम्रता जहां विद्या का प्रतिफल है,
वहीं सुख का आधार भी है.
जो जीवन में सुखी रहना चाहता है,
उसे विनम्र होना ही पड़ेगा.
आचार्य वेदान्त तीर्थ
नम्रता दिखाते समय
हम महान व्यक्तियों के
समकक्ष हो जाते हैं.
रबीन्द्रनाथ टैगोर
नम्रता ने अपनी राह में आयें
पत्थरों को भी मोम किया है.
अज्ञात
जो विनम्र है
वही विश्व विजयी है.
चाणक्य
नम्रता से वह कार्य भी बन जाते है
जो कठोरता से नहीं बन पाते.
महात्मा गांधी
Vinamrata Quotes in Hindi

नम्रता सर्वोत्तम गुण है,
क्योकि जो कार्य स्त्री सौन्दर्य
दिखाकर कर सकती है,
वही नम्रता कर सकती है.
उसका प्रभाव तत्काल ही
दूसरों पर पड़ता है.
प्रेमचंद
विनम्रता शीघ्र उन्नति की चाबी है.
महात्मा गांधी
विनम्रता शरीर की अंतरात्मा है.
एडीसन
नम्रता की उंचाई नापने के लिए
ब्रह्मांड का कोई भी मापक यंत्र सक्षम नहीं.
राजा ठाकुर
स्वाभिमानी भी वही श्रेष्ठ है
जो विनम्रता को प्रथम
स्थान पर रखता है.
शेक्सपीयर
Humility Thoughts in Hindi
नम्रता क्या है ? नम्रता का जीवन में क्या महत्व है ? क्या लाभ है ? कौन होते है नम्र व्यक्ति ? विनयशीलता अथवा नम्रता की व्यक्ति की सफलता में क्या भूमिका है आइये जाने इसे महापुरूषों के अनमोल विचारों के द्वारा –
नम्रता का अर्थ लचीलापन है,
लचीलेपन में भी तनने की शक्ति है,
जीतने की कला है और शौर्य की पराकाष्ठा है.
विनोबा भावे
नम्रता के पीछे स्वार्थ हो तो वह ढोंग है.
बीचर
वास्तविक महान पुरूष की
पहली पहचान है उसकी नम्रता.
स्टेविस्ला लेक
आदर पाने के लिए मनुष्य को
पहले विनम्र बनना पड़ता हैं.
नीतिवचन
जिसमें विनय नहीं,
वह विद्वान् नहीं.
अष्टावक्र
Politeness Quotes in Hindi

असली सवाल यह है कि भीतर तुम क्या हो?
अगर भीतर गलत हो, तो तुम जो भी करोगे,
उससे गलत फलित होगा. अगर तुम भीतर सही हो,
तो तुम जो भी करोगे, वह सही फलित होगा.
आचार्य रजनीश
झुके हुए वृक्षों से नसीहत मिलती हैं
कि गुणों से सम्पन्न को विनम्र होना चाहिए.
राजस्थानी लोकोक्ति
गरीबी विनम्रता की परीक्षा
और मित्रता की कसौटी है.
हैजलिट
किसी महान व्यक्ति की प्रथम परीक्षा
उसकी नम्रता से लेनी चाहिए.
जॉन रस्किल
आत्मसम्मान की भावना ही
नम्रता की औषधि है.
डिजरायली
Quotes on Humility in Hindi
धन्य है वो जो नम्र हैं,
क्योंकि वे पृथ्वी के अधिकारी होंगे.
आचार्य श्रीराम
नम्रता और धैर्य जीवन के मूलमंत्र हैं.
डी. पाल
विनम्रता का अर्थ है अत्याधिक प्रतिकूल
परिस्थितियों में भी पूरी तरह से समायोजित
होने की क्षमता पैदा कर लेना. इलसिए
विनम्र व्यक्ति कभी भी, कहीं भी नहीं टूटता.
के. हैरी
विनय समस्त गुणों की आधारशिला है.
कन्फ्यूशियस
नम्रता या विनय का कोई मूल्य नहीं है,
लेकिन इसका लाभ अधिक हैं.
वह मनुष्य जिसमें नम्रता नहीं,
इंसान की शक्ल में जानवर हैं.
फ्रांसिस बेकन
Quotes on Humbleness in Hindi
जिन लोगों ने विद्वानों के चातुरी
भरे शब्दों को नहीं सुना, उनके चित्त
पक्वता की नम्रता प्राप्त करना कठिन है.
तिरूवल्लुवर
विनय और श्रद्धा के सामने
तर्क नहीं पेश किया जाता।
सुदर्शन
इतने विनम्र न बनो,
तुम इतने बड़े आदमी नहीं हो.
गोल्डामेयर
मेरी विश्वास है कि वास्तव में
महान व्यक्ति का लक्षण उसकी नम्रता है.
रस्किन
विनय स्वयं का ठीक-ठीक मूल्यांकन है.
स्पजंन
विनम्रता पर विचार
नम्रता या विनय का कोई मूल्य नहीं है,
लेकिन इसका लाभ अधिक है. वह मनुष्य
जिसमें नम्रता नहीं, इंसान की शक्ल
में एक जानवर है.
फ्रांसिस बेकन
नम्रता स्वर्ग के रास्ते की कुंजी है.
शेख सादी
विनय के साथ विवेक दूने प्रकाश
से चमकता है. योग्य और नम्र मनुष्य
किसी राज्य के समान बहुमूल्य रत्न है.
पेन
विनय प्रायः गर्व की अपेक्षा
अधिक प्राप्त कर लेता है.
कहावत
Humbleness Vinamrata Quotes in Hindi
सादगी परम सौंदर्य है
क्षमा उत्कृष्ट बल है
विनम्रता सबसे अच्छा तर्क है
और अपनापन सर्वश्रेष्ठ रिश्ता है.
आप का क़द और पद नहीं,
विनम्रता आपको बड़ा बनाती है.
एक बार “हाथों” ने “पैरों” से पूछा –
सभी लोग तुझ पर अपना मस्तक रखते हैं,
मुझ पर क्यों नहीं ?
पैर ने बड़ी विनम्रता से जवाब दिया-
उसके लिए जमीन पर रहना पड़ता है,
हवा में नहीं।
कभी कभी ज़रूरत से ज़्यादा विनम्रता भी
आपको बहुत नीचे गिरा देती है.
विनम्रता से बोलना,
एक दूसरे का आदर करना,
माफी मांगना और
शुक्रिया अदा करना,
ये चार गुण जिसके पास है
वो हर किसी के दिल पर राज करते हैं.
Humble Quotes in Hindi
कुल की प्रतिष्ठा भी विनम्रता और
सदव्यवहार से होती है, हेकड़ी और
रुआब दिखाने से नहीं।
प्रेमचंद
जब तक विनम्रता और सीखने की इच्छा
न हो तब तक कोई ज्ञान अर्जित
नहीं किया जा सकता।
महात्मा गांधी
हम महानता के सबसे करीब तब आते हैं
जब हम विनम्रता में महान होते हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर
नम्रता का अर्थ हैं
अंहभाव का आन्तरिक क्षय।
महात्मा गांधी
नीच की नम्रता अत्यंत दुखदायी होती है,
अंकुश, धनुष, सांप और बिल्ली झुककर ही वार करते हैं।
महर्षि वाल्मीकि
Vinamrata Par Suvichar
जब अंहकार नहीं रहता,
तब विनम्रता का ढोंग भी नहीं रहता.
अहंकार इंसान को राक्षस बना देता है,
जबकि विनम्रता इंसान को देवता बन देता है.
सफलता एक सुन्दर पुष्प है
तो विनम्रता सुगन्ध, जिंदगी में
जो चाहो हासिल कर लो,
बस इतना ख्याल रखना कि
आपकी मंजिल का रास्ता,
लोगो के दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे.
विनम्रता बुद्धि का ही गुण
होता है, उम्र का नहीं.
सादगी से बढ़कर कोई श्रृंगार नहीं होता
और विनम्रता से बढ़कर कोई व्यवहार नहीं होता।
नम्रता पर सुविचार
अज्ञानजन्य अवसाद आलस्य और
अहंकार ही जीवन उन्नयन-उत्कर्ष में बड़ी बाधाएँ हैं।
यथार्थ बोध की तत्परता जगाएँ ।
विनम्र और सदाचारी बनें।
जीवन की सुंदरता सादगी व नम्रता में निहित है।
स्वामी अवधेशानंद
नम्रता और मीठे वचन ही
मनुष्य के आभूषण होते हैं,
शेष सब नाममात्र के भूषण हैं।
श्रद्धा से ज्ञान, नम्रता से मान और
योग्यता से स्थान मिलता है,
और अगर ये तीनों मिल जाए तो
व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलता हैं।
माफी मांगने से पहले
सामने वाले के व्यवहार को परख लें,
कुछ लोग आपकी नम्रता को
आपकी कमजोरी समझ बैठते है.
जीवन में अभिमान की अपेक्षा
नम्रता से अधिक लाभ होता है।
Namrata Quotes in Hindi
नम्रता और सभ्यता बहुत उत्तम गुण हैं,
परन्तु आत्म-सम्मान को खोकर,
नम्रता आदि रखना, स्वयं को खो देने के समान है.
नम्रता कठोरता से अधिक शक्तिशाली है,
जल चट्टान से अधिक शक्तिशाली है,
प्रेम बल से अधिक शक्तिशाली है.
अहंकार फरिश्तों को भी शैतान बना देता है,
और नम्रता साधारण व्यक्ति को भी
फरिश्ता बना देता है.
असफलता के बाद हौसला
रखना आसान है लेकिन
सफलता के बाद नम्रता रखना
उतना ही कठिन है.
Courtesy Quotes in Hindi
शिष्टाचार और सहनशक्ति
तो इस तरह की होनी चाहिए कि,
हमारी संस्कृति अपना परिचय स्वयं दे।
महात्मा गांधी
शिष्टाचार, सभ्यता और
वीरता को निखारा जाए
भारतीय संस्कृति को
फिर से संवारा जाए.
मूर्खो को शिष्टाचार कौन सिखाये,
कोई ईश्वर को गाली देता है और
खुदा की इबादत करता है.
कोई खुदा को गाली देता है और
ईश्वर की पूजा करता है. जबकि
ईश्वर और खुदा एक ही है.
शिष्टाचार कहता है कि
दो बड़े लोग बात कर रहे हो
तो तीसरे को नहीं बोलना चाहिए,
लेकिन अगर तीसरा बोल ही दिया है
तो बड़े लोगो को विनम्रता दिखानी चाहिए।
इसे भी पढ़े –
- ज्ञानी पंडित के अनमोल विचार | Gyani Pandit
- Generosity Quotes in Hindi | उदारता पर अनमोल विचार
- आलस्य पर अनमोल विचार | Laziness Quotes in Hindi
- Mother Status in Hindi | मदर स्टेटस
- Sunset Shayari | Sunset Quotes in Hindi | सनसेट शायरी
- दान शायरी | Charity Shayari
- Bravery Quotes in Hindi | वीरता पर अनमोल विचार