Hiroshima Day Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में हिरोशिमा दिवस शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
Hiroshima Day Shayari in Hindi
परमाणु जब फटता है,
तब हिरोशिमा का इतिहास बनता है,
जिसे देखकर रूह काँप जाती है,
मानवता को मानव पर शर्म आती है.
हर धर्म हमको सत्य-अहिंसा
के मार्ग पर चलाना सिखलाता है,
यह क्रूर विज्ञान मानव का ले सहारा
परमाणु बम जैसे खतरनाक हथियार बनाता है.
Hiroshima Day Shayari
युद्ध जब होता है,
हर देश अपना आपा खोता है,
अब युद्धों में परमाणु का इस्तेमाल न हो,
कोई हिरोशिमा फिर से श्मशान न हो.
तबाही लाती हुई लहरों का कोई समन्दर ना देखे,
आने वाली पीढ़ी कोई हिरोशिमा जैसा मंजर ना देखे.
Hiroshima Day Status in Hindi
6 अगस्त जब-जब आता है,
विज्ञान गुनहगार नजर आता है.
युद्ध हर देश को डराती है,
अहंकार अक्सर गलत कराती है.
हिरोशिमा का दर्द अगर पूरी दुनिया समझती,
तो परमाणु बम जैसे शास्त्रों का नाश करती.
Hiroshima Quotse in English
Every positive value has its price in negative terms…
the genius of Einstein leads to Hiroshima.
Dropping those atomic bombs
on Hiroshima and Nagasaki was a war crime.
We are still living in the aftershock of Hiroshima,
people are still the scars of history.
Hiroshima Day Quotes in Hindi
यदि भविष्य में कोई युद्ध हो तो उसमें
कभी भी परमाणु बम का इस्तेमाल न हो
कोई हिरोशिमा और नागासाकी
उस जख्म को अपने हृदय पर सदियों तक झेलता रहे.
हिरोशिमा के जख्म को शब्दों में नहीं बताया जा सकता है,
उसके दर्द को केवल वही समझ सकता है जो उस दर्दनाक
मंजर को अपने आँखों से देखा हो.
द्वितीय विश्व युद्ध में हिरोशिमा पर
परमाणु बम गिराया जाना, एक अपराध है.
हिरोशिमा शायरी
मानव के संघार के लिए बन रहे हथियार है,
मानव का मानवता से कितना बढ़िया प्यार है.
इसे भी पढ़े –