ईश्वर भक्ति शायरी और स्टेटस

प्यार में ताकत हैं दुनिया को झुकाने की,
वरना क्या जरूरत थी राम को झूठे बैर खाने की.

राम नाम की लूट हैं, लुटे जा सो लूट
फिर पाछे पछतायेगा, जब प्राण जाएँगे छूट.

एक ही नारा एक ही नाम
जय श्री राम जय श्री राम

हे मेरे प्रभु, सुना है आपने लाखों की किस्मत बनाई हैं,
देखिये तो सही प्रभु मेरी अर्जी खा छिपाई हैं.

ॐ में ही आस्था हैं, ॐ में ही विश्वास हैं,
ॐ में ही शक्ति हैं, ॐ में ही संसार,
ॐ से होती हैं अच्छे दिन की शुरूआत.

सारे जगत को देने वाले, मैं क्या तुझको भेंट चढाऊं,
जिसके नाम से आए ख़ुशबू, मैं क्या उसको फूल चढाऊं.

प्रार्थना (पूजा) शब्दों से नही, ह्रदय से होनी चाहिए,
क्योकि ईश्वर उनकी भी सुनता हैं, जो बोल नही सकते.

वो तैरते-तैरते डूब गये, जिन्हें खुद पर गुमान था,
और वो डूबते-डूबते भी तर गये जिन पर तू मेहरबान था.

जय हो हृदय में बसे नन्द लाल की,
जय हो हृदय में बसे बाल गोपाल की.

हृदय में “शिव” करे सदा वास,
मंगलमय हो सबके काज.

जो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं,
उन्हें वाणी, मन, इंद्रियों की पवित्रता और
 एक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं.

Latest Articles