Helmet Shayari Status Quotes Slogan Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में हेलमेट शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
शिक्षित और जागरूक होने के बावजूद भी बहुत से लोग ऐसे है जो दो पहिया वाहन चलाते वक़्त हेलमेट नहीं पहनते है. ऐसे लोग इसे अपनी शान समझते है. ऐसे लोगो को समझाना ही फिजूल है. ऐसे लोग चालान से ही सुधरेंगे। लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जो हेलमेट पहनकर चलते है. ऐसे अपनी और अपने परिवार का ख्याल रखते है. वाहन चलाते वक़्त यातायात नियमों का पालन जरूर करें।
Helmet Shayari in Hindi

आशिक मिजाज लड़के मोटरसाइकिल
चलाते वक़्त हेलमेट देते है उतार,
जो खुद की हिफाजत ना कर सके
उससे कौन-सी लड़की करेगी प्यार।
थोड़ी दूर जाना है,
क्या हेलमेट लगाना है जरूरी?
दुर्घटना नहीं देखती कम या ज्यादा दूरी
इसलिए हेलमेट लगाना है जरूरी।

हेलमेट दुर्घटना से
जीवन को बचाता है,
फिर इंसान इसे पहनने में
नखरे क्यों दिखाता है.
Helmet Status in Hindi

हेलमेट लगाने की ये अच्छी शिक्षा,
चालान से बचाव और जीवन की सुरक्षा।
ध्यान रहे हेलमेट ना पहनना,
यानी जान की बाजी लगाना।
यातायात के नियमों को जरूर अपनाएँ,
दो पहिया वाहन हेलमेट पहनकर चलाएं।
Helmet Quotes in Hindi

जिस दिमाग का उपयोग करके
आप लाखों कमाते है उसी दिमाग
की सुरक्षा के लिए हजार रूपये
का हेलमेट जरूर खरीदें और बाइक
चलाते वक़्त पहने।
गाड़ी चलाते समय हेलमेट आपकी
जिंदगी की हिफ़ाजत करता है.
चलान बचाने के लिए नहीं, बल्कि
अपनी जान बचाने के लिए इसे जरूर पहने।
यह युवाओं की शिक्षा और जागरूकता
को दर्शाता है जब वो बाइक चलाते
वक़्त हेलमेट पहने रहते है.
Helmet Funny Quotes in Hindi

हेलमेट और पत्नी के
स्वभाव एक जैसे,
सिर पर चढ़ा कर रखोगे
तो जान बची रहेगी।
HELMET का मतलब
H – Head ( सिर )
E – Ear ( कान )
L – Lip ( होठ )
M – Mouth ( मुँह )
E – Eyes ( आँख )
T – Tooth ( दाँत )
हेलमेट लगाने से इन सभी
अंगों को सुरक्षा प्राप्त होती है
साथ ही गर्दन और सर्वाइकल
को सुरक्षा प्राप्त होती है.
हेलमेट शायरी

मजबूरी में पहन लिया,
फिर दिया उसे उतार,
हेलमेट सा हो गया है
लोगो का किरदार।
एक हेलमेट एक वीर फौजी
की तरह खुद चोट खाता है,
पर आपको बचाता है,
सुरक्षित घर पहुँचाता है.
हेलमेट स्टेटस

एक गलती जीवन को समाप्त ना कर दें,
इसलिए आप हेलमेट को जरूर लगाएं।
दोस्त भी हेलमेट की तरह होना चाहिए,
जो विश्वास दिखाएँ, उसकी सुरक्षा बढ़ाएं।
हेलमेट पर अनमोल विचार
हेलमेट ना पहनने से सरकार को
कोई फर्क नहीं पड़ेगा,
लेकिन दुर्घटना होने पर आपके
परिवार को पड़ सकता है.
इसलिए हेलमेट जरूर लगाएं।
Helmet Slogan in Hindi
हेलमेट एक हथियार है,
यमराज से लड़ने का.
हेलमेट पहनने से दुर्घटनाओं
को कम किया जा सकता है.
हेलमेट पहने क्योंकि भगवान्
गणेश की तरह आप भाग्यशाली नहीं है.
हेलमेट पहने स्वयं के लिए
और परिवार के लिए.
Helmet Poem in Hindi
धूप और सर्दी से
बचाता है हेलमेट,
सुरक्षा का पाठ
पढ़ता है हेलमेट।
हेलमेट पहनकर
जो वाहन चलाएं,
खुद की और दूसरों की
सुरक्षा को बढ़ाएं।
सड़क हादसों में
बचाता है यह जान,
इसकी ताकत को पहचान
यह बाइक सवार की शान.
पहनकर चलो हेलमेट,
कभी नहीं होगा चालान,
अगर चालान होगा
तो बड़ा ही होगा नुकसान।
अगर आप हेलमेट खरीदना चाहते है तो भारत में इन ब्रांड का हेलमेट खरीद सकते है जो ISI सर्टिफाइड भी होते है –
- Vega Helmets
- Steelbird Helmets
- Studds Helmets
- Aerostar Helmets
- FASTRACK Helmets
इसके अलावा भी भारतीय बाजार में अन्य कई ब्रांड है. आप अपनी सुविधा के अनुसार उन्हें भी खरीद सकते है. अगर आप हेलमेट के मूल्य को लेकर कंफ्यूज है तो आप ऑनलाइन Helmet Price देख सकते है. अगर आप को मूल्य सही लगे या कोई ऑफर हो तो खरीद भी सकते है।
आशा करता हूँ यह लेख Helmet Shayari Status Quotes Slogan Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –