Health Quotes in Hindi – स्वस्थ जीवन हर व्यक्ति जीना चाहता हैं पर स्वास्थ को बेहतर बनाने के लिए बहुत कम लोग ध्यान देते हैं. जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता हैं तो उसे कुछ भी अच्छा नहीं लगता हैं वो सिर्फ यहीं चाहता हैं कि जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएँ. स्वास्थ के सामने दुनिया की तमाम सुख-सुविधायें, धन-दौलत फीकी पड़ने लगती हैं.
एक पुरानी कहावत हैं कि “यदि आपका धन चला गया तो कुछ नहीं गया, यदि आपका स्वास्थ चला गया तो सब कुछ चला गया.” यदि आसान शब्दों में कहा जाय तो – “जो स्वस्थ है वहीं सुखी हैं.” इस पोस्ट में बेहतरीन Health Quotes दिए हुए हैं इन्हें जरूर पढ़े.
बेस्ट हेल्थ कोट्स | Health Quotes in Hindi
वहीं व्यक्ति स्वस्थ है जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं, क्योंकि नकारात्मक विचार भी एक गंभीर बीमारी हैं जिसका इलाज किसी डॉक्टर के पास नहीं हैं. गलत और नकारात्मक विचार कई प्रकार के बीमारियों को जन्म देते हैं.
जिस प्रकार नीव मजबूत होती हैं तो घर मजबूत बनता है. ठीक उसी प्रकार जब व्यक्ति स्वस्थ होता हैं तो वह खूब तरक्की भी करता हैं.
जो व्यक्ति परिश्रम करते हैं वो स्वस्थ होते हैं और जो स्वस्थ होते हैं वहीं सुखी होते हैं.
शरीर में आलस्य और मन में दुःख – शारीरिक और मानसिक कमजोरी के लक्ष्ण हैं.
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता हैं और स्वस्थ मस्तिष्क जिसके पास है वहीं बुद्धिमान हैं जो बुद्धिमान है वहीं सुखी और समृद्धि हैं.
जो चीजें परिश्रम से प्राप्त की जाती है वो अमूल्य होती हैं. ज्ञान और स्वास्थ दोनों ही परिश्रम करने के पश्चात ही प्राप्त होते हैं.
यदि आप स्वस्थ आहार नहीं ले रहे है तो बीमारी को अपने पास बुला रहे हैं.
सुबह उठना सेहत, सुख और समृद्धि को बढ़ाता हैं.
जो कसरत के लिए समय नहीं निकालते हैं, उन्हें बीमारी और उसके इलाज के लिए समय निकलाना पड़ता हैं.
व्यक्ति का स्वास्थ उसके परिवार की तरक्की को सुनिश्चित करता हैं.
आवश्यकता के अनुसार कम भोजन करना स्वास्थवर्धक होता हैं.
देश की सबसे बड़ी सम्पदा स्वस्थ नागरिक होते हैं और इनका देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता हैं.
बीमारी के वक्त ही व्यक्ति स्वास्थ की कीमत को समझता हैं और जैसे ही ठीक होता हैं फिर सब कुछ भूल जाता है.
वह शिक्षा निरर्थक हैं जो आपको स्वास्थ के प्रति जागरूक न कर सके और आपको स्वस्थ न रख सकें.
जो विद्यार्थी स्वस्थ होते है वहीं खुश होते हैं और जो खुश होते हैं वहीं सफल होते है.
इसे भी पढ़े –
- जीवन पर सुविचार | Golden Thoughts of Life in Hindi
- Self Motivation Quotes in Hindi | स्व प्रेरणा के लिए अनमोल विचार
- विद्यार्थियों के लिए अनमोल विचार | Thoughts in Hindi for Students
- Sundar Vichar | सुन्दर विचार