Positive Attitude Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi – इस आर्टिकल में सकारात्मक दृष्टिकोण पर शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
इंसान के जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण का होना आवश्यक है. जब आप अपने जीवन में किसी बड़े लक्ष्य का पीछा करते है तो हार और जीत बहुत कम अंतर से तय होता है. उस समय सकारात्मक दृष्टिकोण ही सफलता दिलाता है. सोचने मात्र से हमारे शरीर कई प्रकार की क्रियाएं होती है जिसका हमें पता भी नहीं चलता है. सकारात्मक दृष्टिकोण ( Positive Attitude ) ऐसी ऊर्जा प्रवाहित करता है जिसे आप करोङो खर्च करके भी प्राप्त नहीं कर सकते है. इसके लिए आपको निरंतर अभ्यास करना पड़ता है.
जब आपके पास सकारात्मक विचारों से भरे लोग होते है. जब आप अच्छी किताबें ( Good Books ) और ब्लॉग ( Blog ) को पढ़ते है. जब आप मोटिवेशनल वीडियो ( Motivational Video ) या ऑडियो सुनते है. अपने समय का सदुपयोग करते है. अपने लक्ष्य के लिए समर्पित और ईमानदार होकर मेहनत करते है. अध्यात्म का भाव हृदय में होता है. दया, क्षमा, विनम्रता जैसे गुण होते है. प्राप्त चीजों पर जो अहंकार नहीं करता है और ऐसे अनेकों गुण जिसके अंदर होते है. वह व्यक्ति सकारात्मक दृष्टिकोण रखता है.
इसमें सकारात्मक दृष्टिकोण पर शायरी, सकारात्मक दृष्टिकोण पर स्टेट्स, सकारात्मक दृष्टिकोण पर अनमोल विचार, Positive Attitude Shayari in Hindi, Positive Attitude Status in Hindi, Positive Attitude Quotes Hindi, Positive Attitude Thoughts in Hindi आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
Positive Attitude Shayari in Hindi
अवसर तेरे लिए खड़ा है,
फिर भी तू चुपचाप पड़ा है,
तेरा कर्मक्षेत्र बड़ा है,
पल पल है अनमोल
अरे भारत ! उठ, आँखें खोल ।।
– मैथिलीशरण गुप्त
कर्म से बदल ना जाये
ऐसी कोई लकीर नहीं होती
हौंसलों से ना हारे
ऐसी कोई तकदीर नहीं होती ।।
– मोनिका श्री
जर्जर है रास्ता जाना मत सहम
अहिस्ता अहिस्ता बढ़ाना कदम
थोड़ी चोटें लगेंगी थोड़े ज़ख्म मिलेंगे
घबराकर इनसे तू पालना मत वहम
अहिस्ता अहिस्ता बढ़ाना कदम ।।
– वेद प्रकाश वेदान्त
Positive Attitude Status in Hindi
यूँ मायूस होकर अपने जमीर को मारो मत,
जिंदगी में मिली कुछ असफलताओं से हारो मत.
– कुमारी कविता
अपनी जिंदगी में जो कुछ नहीं कर पाते है,
किसी की असफलता पर वही ताने सुनाते है.
Positive Attitude Quotes in Hindi
संकल्प कर लो और पूरा न हो
ऐसा कोई अरमान नहीं होता
करना पडता है दिन- रात एक
बुलंदियां छूना आसान नहीं होता।।
– मोनिका श्री
यूँ ही डरकर मझधार में
न नाव छोड़ देना
साहस से मंजिल की ओर
मुँह मोड़ देना
कितना भी उफ़ान क्यूँ न
खाये जलधार
जब तक न मिले मंज़िल
मानो तुम न हार ।।
– वेद प्रकाश वेदान्त
मैं परिंदा हूँ पर
अभी हालातों में क़ैद हूँ
जिस दिन उड़ा
आसमान छू लुँगा ।।
– वेद प्रकाश वेदान्त
Positive Attitude Thoughts in Hindi
सुखी इन्सान बोलो रोता कहाँ है
बिन खोये महान कोई होता कहाँ है
जिसे हो लगन कुछ कर गुजरने की
बोलो चैन से वो सोता कहाँ है ।।
– वेद प्रकाश वेदान्त
हो जाओ ग़र असफल
तो भी निराश मत होना
बढ़ते रहना अनवरत
धैर्य कभी मत खोना
कर्म करते रहना तुम
किस्मत को मत रोना
कामयाबी भी एक दिन
हाथ बढा के कहेगी
आओ तुम मेरे साथ चलो ना।।
– मोनिका श्री
सकारात्मक दृष्टिकोण पर शायरी
ये राहें बड़ी पथरीली हैं
तुम इक ठोकर से ही
इतना मचल गये हो
गिरने का गम क्यों कर रहे
जब गिर कर सम्भल गये हो ।।
– मोनिका श्री
काँटो से दामन छुड़ा लीजिए
फूलों से रिश्ता लगा लीजिए
जीवन में बहारें आती रहेंगीं
दिल को दिवाना बना लीजिए ।।
– वेद प्रकाश वेदान्त
Positive Attitude Shayari
उठो गिरो फिर उठो
जिन्दगी का यही हाल है
पर अनवरत चलते रहने का
हौसला बड़ा कमाल है ।।
– मोनिका श्री
क्या हुआ ग़र चारो ओर
घने अंधेरे छाये हैं
सोंचो हर रात के बाद
दिन निकल ही आये हैं ।।
– मोनिका श्री
Shayari on Positive Attitude in Hindi
ये किनारा है मझधार नहीं
भय रखता अधिकार नहीं
जीवन में हर्षोल्लास रखो
ये ग़म कोई त्योहार नहीं ।।
– वेद प्रकाश वेदान्त
घबराकर क्यों भाग रहे
इन मुश्किल की घड़ियों से
टुकड़ा टुकड़ा चुन लो ख़ुशी
इन ग़मों की लडिय़ों से
छंट जायेंगे जल्दी ही
ये जो गमो के साये हैं
बताओ क्या दिन ही दिन
कभी ठहर भी पाये हैं..।।
– मोनिका श्री
Conclusion
एक बच्चा अपनी माँ के गर्भ में हजारों मुश्किलों और मुसीबतों को सहन करता है. प्रकृति उसे आग की भट्टी में तपाकर सोने से कुंदन बना देती है. तब एक बच्चा इस पृथ्वी पर आता है. हर व्यक्ति के अंदर असीम ऊर्जा का भंडार है. हर व्यक्ति के अंदर ईश्वर निवास करता है. फिर आप खुद को कैसे कमजोर समझ सकते है. फिर कैसे आप खुद निराश के अन्धकार डूबों सकते है. यह प्रकृति का नियम है अगर आपके जीवन में कुछ अच्छा होगा तो कुछ बुरा भी होगा। अगर सफलता मिलेगी तो असफलता भी मिलेगी। अगर आप अपने जीवन में असफल हो रहे है. तो अपने लक्ष्य के लिए परिश्रम करना न छोड़े क्योंकि अब सफलता पाने की बारी है. करने से सब कुछ होता है… एक बार फिर से कोशिश करो…
इसे भी पढ़े –