Halaat ( Circumstances ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में हालात पर शायरी स्टेटस कोट्स सुविचार दिए हुए है.
जिंदगी में हालात कभी अच्छे होते है तो कभी बुरे होते है. हालात कैसे भी हो ईमादारी से मेहनत हमेशा करते रहना चाहिए। अच्छे हालात में ईमानदारी से मेहनत करने पर बुरे हालात कभी आते नहीं है. इसके साथ-साथ इंसान कई गुणों को भी सीखता है. बुरे हालात में तो इंसान को दुगना मेहनत करना चाहिए ताकि जल्द से जल्द अच्छे हालात में पहुंच जाएँ। बुरे हालात का एक फायदा यह भी है कि इंसान बहुत कुछ इस दौर में सीख जाता है.
Halaat Shayari
कुछ इस तरह अपना ख्याल रखा करो,
कम से कम एक शौक बेमिसाल रखा करो,
जिंदगी में हालात कैसे भी हो मेरे दोस्त
होठों पर हमेशा प्यारी-सी मुस्कान रखा करो.
तुमने चाहा ही नहीं ये हालात बदल सकते थे,
तुम्हारे आँसू मेरी आँखों से भी निकल सकते थे,
तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह बस,
दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे।
लोग बुरे नहीं होते है साहब,
सिर्फ हालात बदल जाते है,
उम्र बढ़ने के साथ-साथ सिर्फ
लोगो के ख़्यालात बदल जाते है.
Halaat Status
नासमझ है वो अभी मेरी बात नहीं समझेगा,
मेरी जगह नहीं है ना, मेरे हालात नहीं समझेगा।
जब किस्मत और हालात खराब होते हैं ना
तो बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है.
अगर हालात पर आपकी गिरफ़्त मज़बूत है
तो ज़हर उगलने वाले भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
Halat Status
ख़ुदा ने उस शक़्स के हालात कभी ना बदले,
जिसे ना हो ख़्याल ख़ुद अपने हालात बदलने का.
हालात, किताब और आघात से जो सीखता है,
फ़िर उससे दुनिया सीखती है ।
Halaat Quotes in Hindi
किस उम्र तक पढ़ा जाए
और किस उम्र से कमाया जाए
यह शौक नहीं बल्कि
हालात तय करते हैं.
जब तक बाप ज़िंदा है
तब तक हालात के काँटे
हमारे कदमों तक नहीं पहुँचते.
मुश्किलों को भी बता दो,
उलझा ना करे हमसे….
हमें हर हालात मे जीना आता है।
किस्मत और हालात करवाते हैं
कठपुतली का खेल जनाब वरना,
ज़िन्दगी के रंगमंच पर कोई भी
कलाकार कमज़ोर नहीं होता !
मिट्टी के दीपक सा है ये जीवन..
तेल खत्म – खेल ख़त्म।
हालात पर शायरी
तुम पुछो और मैं ना बताऊँ,
अभी ऐसे हालात नहीं,
बस एक छोटा सा दिल टूटा है,
और कोई बात नहीं.
कोशिशें जारी हैं और हिम्मत बरकरार है
सिर पे है इस दुनिया पर छाने का फितूर,
मुझे किस्मत पर भरोसा नहीं अपनी मेहनत पर है
एक ना एक दिन ये हालात बदलेंगे जरूर।
हालात स्टेटस
कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया,
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया.
हालात के तीरों से छलनी हैं बदन अपने,
पास आओ कि सीनों के कुछ ज़ख़्म तो भर जायें.
इश्क़ की यादें रुला गयी आज फिर,
आज फिर अपने हालात पर रोना आया.
अजीब हालात होते हैं इस मोहब्बत में दिल के
उदास जब भी यार हो कसूर अपना लगता है.
Circumstances Quotes in Hindi
ज़िदगी किसी के लिए भी
इतनी आसान नहीं होती
हर शख्स किसी ना किसी मुकाम पर
हालात से लड़ रहा होता है.
जीवन के इस रणभूमि में सभी के साथ
और सभी हालात में एक योद्धा की तरह
साहस तथा एक विजेता की तरह
प्रसन्नता के साथ मिलें।
सबकी अपनी परेशानी होती है
हालात और समय भी अलग होते हैं।
कुछ ले लो और कुछ भूल जाओं जीवन
की निरंतरता और ख़ुश रहने का मंत्र हैं।
हालात से मजबूर शायरी
हालात हमारे हम पर
इस तरह से जुल्म ढा रहे हैं,
हम दर्द सुना रहे हैं और लोग
वाह वाह करके तालियां बजा रहे हैं।
तुमसे कह देते हर बात बहुत अच्छा था,
गर बदलते न हालात बहुत अच्छा था,
काश अश्को को न आँखो मे छुपाया होता
चीख उठते जो जज्बात बहुत अच्छा था.
वक्त और हालात शायरी 2 लाइन
ये जो मेरे हालात है एक न एक दिन सुधर जायेंगे,
लेकिन तब तक कई लोग मेरे दिल से उतर जायेंगे.
बगावत सीने मे लेकर कोई पैदा नही होता,
हालात ही है जो इंसान को बागी बना देते है.
जब भी वो उदास हों,उसे मेरी कहानी सुना देना,
मेरे हालात पर हँसना उसकी पुरानी आदत है.
अब वो हालात हैं कि तन्हाई भी गवारा है मुझे,
जिंदगी तूने कहाँ घेर कर मारा है मुझे।
वक्त लोगों के असली चेहरे दिखा देता है,
जो न सोचे थे वो हालात दिखा देता है.
Halaat Shayari in Urdu
हालात से ख़ौफ़ खा रहा हूं
शीशे के महल बना रहा हूं
क़तील शिफ़ाई
हालात क्या ये तेरे बिछड़ने से हो गए
लगता है जैसे हम किसी मेले में खो गए
मंसूर उस्मानी
मैं बदलते हुए हालात में ढल जाता हूं
देखने वाले अदाकार समझते हैं मुझे
शाहिद ज़की
हालात शायरी उर्दू में
हालात संवरने में ज़रा देर लगेगी
इस ज़ख़्म के भरने में ज़रा देर लगेगी
मेहर ज़र्रीं
इतने मायूस तो हालात नहीं
लोग किस वास्ते घबराए हैं
जां निसार अख़्तर
तूफ़ानी हालात भी देखो
डाल से टूटे पात भी देखो
बिल्क़ीस ख़ान
हालात पर सुविचार
कभी भी हालातों पर इतना ध्यान मत दो
कि सपनो को ही भूल जाओ बल्कि अपने सपनो पर
इतना ध्यान दो कि हालात याद ही ना रहें।
मुश्किलों से कह दो,
उलझा नहीं करे हमसे,
हमें हर हालात में
जितने का हुनर आता है.
वहां तक तो साथ चलो
जहाँ तक साथ मुमकिन है,
जहाँ हालात बदलेंगे
वहां तुम भी बदल जाना.
हालात से मजबूर हूँ स्टेटस
हालत चाहे कितने भी बुरे हो अपने कर्म पर भरोसा,
और रब से हमेशा बेहतर की उम्मीद रखनी चाहिए।
उलझे हैं मेरे हालात कुछ ऐसे इन दिनों,
जैसे के तेरी ज़ुल्फ में कोई गांठ पड़ी हो.
परस्थिति पर सुविचार
इस गरीबी की जंजीर को तोड़कर
सफलता की और भागना चाहिए,
हौसला हो कुछ कर दिखाने का
तो परस्थिति बाधा नहीं बनती है.
काम के प्रति हेमशा
ईमानदार रहना चाहिए,
चाहे परस्थिति कैसी भी हो.
अगर आप खराब परस्थिति में है,
तो सोचिये कैसे इसमें बदलाव लाएं
क्योंकि चिंता करने से कुछ नहीं होगा।
Situation Quotes in Hindi
किसी को गलत समझने
से पहले एक बार
उसके हालात समझने
की कोशिश जरूर करना।
हालात ने बना दिया है
ऐसा मजबूत हमें
वर्ण हम तो ऐसे थे कि
जो तितलियों से भी डर जाते थे.
Zindagi Waqt Halat Shayari
हालात देख सबको बदल जाना चाहिए,
जीना है तो थोड़ा सम्भल जाना चाहिए।
कोई तो हो जो सुने आपके दिल की बात,
ऐसा न हो कि वो बताये अपने मजबूरी के हालात।
काश ! तुम समझ सको कभी हालात मेरे,
एक खालीपन है जो तेरे बिन भरता ही नहीं।
हालात जो भी हो, हर हाल में एक दूसरे को
समझ पाना ही सच्ची मोहब्बत की निशानी है.
Muskil Halat Shayari
कहीं किसी रोज यूँ भी होता
हमारी हालत तुम्हारी होती,
जो रातें हमने गुजारी मरके
वो रातें तुमने गुजारी होती।
हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी,
हम गरीब थे यह बस हमारी माँ जानती थी.
Position Quotes in Hindi
जिंदगी में बेशक
हर मौके का फायदा उठाओ,
पर किसी के हालात
और मजबूरी का नहीं।
माना वक्त और हालात सही नहीं है,
पर मेहनत नहीं करोगे तो एक दिन
तुम्हें खुद से शिकवा होगा, जिंदगी
सामने थी और तुम बेवजह के बातों
और जज्बातों में उलझे रहे.
आशा करता हूँ यह लेख Halaat ( Circumstances ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –