Flight Airplane Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन फ्लाइट शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
जब आप अपने जीवन में पहली फ्लाइट पर चढ़ते है तो आप बड़े ही रोमांचित होते है. क्योंकि आपके मन में बहुत सारे अच्छे-अच्छे और उत्साहवर्धक ख्याल चल रहे होते है. जैसे ही फ्लाइट में चढ़ते है वैसे ही गेट पर सुंदर बालिकाएं स्वागत के लिए खड़ी होती है. बहुत से लोगो का इस तरह स्वागत पाने का पहला अवसर होता है.
हवाई जहाज में प्रवेश करते है और हाथ के बैग को ऊपर डेक में डाल देते है. फिर सीट पर बैठ जाते है. उड़ान भरने से पहले एक सुंदर कन्या आती है और मोबाइल स्विच ऑफ करने के लिए कहती है. सीट बेल्ट बाधने के लिए कहती है. एमरजेंसी के कुछ नियम समझाती है. उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो बोलती रहे और मैं सुनता रहूँ. उसकी आवाज में भी एक मीठापन होता है.
पहली बार जब फ्लाइट में बैठते है तो खिड़की वाली सीट लेना नही भूलते है. भले उसके लिए कुछ ज्यादा पैसे देने पड़े. फ्लाइट के थोड़ा ऊपर पहुँचने पर नीचे का नजारा देखकर बड़ा ही आनन्दित होते है. कई बार हवाई जहाज बहुत ऊपर उड़ता है तब कान में अजीब सा दर्द होने लगता है. ऐसे में रूई कान में लगा लेने से आराम मिलता है. कई बार मौसम खराब होने पर सुंदर बालिकाओं द्वारा चेतावनी दी जाती है. तब बड़ा ही डर लगता है.
कुछ मिलाजुलाकर हवाई यात्रा बड़ा ही रोमांचक होता है. कम समय में इंसान लम्बी दूरी तय कर लेता है. थकान बिल्कुल नही महसूस होता है. दिल यही कहता है कि इतना पैसा होना चाहिए कि कही भी जाना हो तो फ्लाइट से ही जाएँ.
Flight Shayari
हवाई जहाज में बैठने की हसरत पूरी ना हो तो ना सही,
लेकिन जीवन में यह ख्वाब देखना कोई गुनाह तो नही.
जिन्दगी के हर पल का हिसाब रखते है,
ऊँची उड़ान का हमेशा ख्वाब रखते है.
जब हवाई जहाज में उड़ता है इंसान तो डरता है,
जब अपने हुनर से उड़ता है तो खुश होता है.
Flight Status in Hindi
ख्वाहिश रखता हूँ ऊँचे उड़ान का,
मैं कद नही देखता किसी इंसान का.
पहली बार जब फ्लाइट से उड़ान भरते है,
खिड़की के पास बैठकर इस दुनिया का दीदार करते है.
कुछ लोगो को हवाईजाहज में बैठने से डर लगता है,
कुछ लोगो को हवाई जहाज घर लगता है.
Flight Shayari in Hindi
आसमान में भर लो चाहे जितनी उड़ान,
पर याद रखना जमीन पर ही है इंसान का मकान.
आज पहली बार बैठा हूँ फ्लाइट में,
सेल्फी ले रहा हूँ मैं बड़ी स्टाइल में.
कभी उड़ा कर देखो आसमान में काइट,
ऐसा लगता है जैसे उड़ा रहे है कोई फ्लाइट.
Flight Status
इंसान कितनी भी ऊँची उड़ान क्यों ना भर ले,
लेकिन सुकून की नींद उसे जमीन पर ही आती है.
फ्लाइट में गरीब बैठकर खुश हो जाता है,
फ्लाइट में अमीर बैठकर किताब पढ़ता है.
जब परिश्रम उड़ान भरती है,
तब असंभव को संभव करती है.
Flight Quotes in Hindi
अगर आपको एअरपोर्ट पर और फ्लाइट में खाना महँगा लगे,
तो समझ लीजिये कि आपकी कमाई हवाई यात्रा के लिए पर्याप्त नही है.
फ्लाइट में इकॉनमी क्लास की यात्रा कोई यात्रा होती है,
असली मजा तो बिज़नस क्लास में होता है.
फ्लाइट में कोई सुंदर कन्या खिड़की वाली सीट
किसी लड़के से मांगती है तो बहुत कम ऐसे लड़के होते है
जो “ना” कहते है.
Flight Shayari in English
Jindagi Ke Har Pal Ka Hisab Rakhte Hai,
Unchi Udaan Ka Hamesha Khwaab Rakhte Hai.
Hawai Jahaaj Me Baithne Ki Hasarat Poori Na Ho To Na Sahi,
Lekin Jeevan Me Yah Khwaab Dekhna Koi Gunah To Nahi
Aaj Pahli Baar Baitha Hoon Flight Me,
Selfie Le Raha Hoon Main Badi Style Me.
इसे भी पढ़े –