Fashion Shayari Status Quotes in Hindi | फैशन शायरी स्टेटस कोट्स

Fashion Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन फैशन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

फैशन समय के साथ बदलता रहता है. अगर आप गौर से देखेंगे तो हर पल आपके जीवन में कुछ न कुछ बदलता रहता है. परन्तु हमें एहसास नहीं होता है. नये फैशन पुराने होते है और लोग पुराने फैशन में थोड़ा बदलाव करके उसे नया बनाते है. मैं उसे फैशन मानता हूँ जिसमें आप फिट हो जाते हैं और जो सस्ता हो. हर व्यक्ति हर फैशन में फिट नही होता है.

फैशन विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार के होते है. भारत में ऐसी विविधता प्रायः पाई जाती है. मौसम बदलने के साथ भी फैशन में बदलाव होता है. गाँव और शहर के फैशन में भी बड़ा अंतर होता है. शिक्षित और अशिक्षित के फैशन में भी अंतर आपको देखने को मिल जाता है. आप ऐसा भी कह सकते है सोच बदलने के साथ-साथ फैशन में भी बदलाव होता है. इस बेहतरीन पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.

Fashion Shayari in Hindi

फैशन के नाम पर हम भी क्या-क्या करते है,
फटा हुआ जीन्स भी बड़ी स्टाइल से पहनते है.


Fashion Shayari in Hindi | Fashion Status in Hindi | Fashion Quotes in Hindi | फैशन पर शायरी | फैशन स्टेटस

सब लोग फैशन वाले ही पोशाक पहनते है,
स्मार्ट तो वही लगते है जो विनम्र होते है.


जो पहनने में हो आरामदायक और खरीदने में सस्ता,
उसे ही फैशन का नाम दो जो आपकी हालत को न कर दे खस्ता.


Fashion Status in Hindi

आदमी स्मार्ट दिमाग से होता है,
सोचो तो हर फैशन Out Dated होता है.


फैशन क्या होता है,
अमीरों के खोखले चोचले होते है.


फैशन का दौर चल रहा है,
आप गारंटी की बात न करें.


Fashion Quotes in Hindi

अच्छे सेहत को मैं लेटेस्ट फैशन मानता हूँ,
क्योंकि स्वस्थ्य व्यक्ति कुछ भी पहने
उस पर सब अच्छा लगता है


फैशन में रहना अच्छी बात है.
परन्तु क्या आप ने सोचा है कि
महँगे कपड़े खरीद तो लेते है
पर क्यों उसे कम बार पहनते है.


लड़कियाँ फैशन या शौक में
छोटे कपड़े पहनती है तो इसका
मतलब यह नहीं है कि वह
अपने जिस्म की नुमाईश कर रही है.
कृपया आप अपने नजरियें का इलाज कराएं
ताकि आपका नजरिया बदल सके.


Fashion Status in Englsih

Fashion is the armor to survive
the reality of everyday life. – Bill Cunningham


Fashions fade,
style is eternal. – Yves Saint Laurent


How can you live the high life
if you do not wear the high heels? – Sonia Rykiel


The best things in life are free.
The second best are very expensive. – Coco Chanel


I don’t design clothes.
I design dreams. – Ralph Lauren


फैशन शायरी

सोशल मीडिया के फैशन का फायदा उठा रहे है,
लड़के भी अब तो लड़की बन कर मजा पा रहे है.


फैशन को बुरे नजर से न देखा जाएँ,
इसमें कुछ गलत है तो प्यार से बताया जाएँ.


रंगो का फैशन में हुआ कैसा फेरबदल,
सुनहरी हो गई जुल्फें, काला हो गया मन.


Fashion Status

Fashion Shayari in Hindi | Fashion Status in Hindi | Fashion Quotes in Hindi | फैशन पर शायरी | फैशन स्टेटस

फैशन की सारी चीजें दुसरे नंबर पर है,
आज भी पहले नंबर पर सादगी ही है.


आजकल ऑनलाइन इश्क़ फैशन में है,
इस फैशन के दौर में गारंटी की उम्मीद न करें.


जानबूझकर कपड़े को फाड़ कर पहनों,
तो उसे अमीरों का फैशन कहते है.


गुस्सा कहीं का उतारा कहीं,
साहब आजकल यही फैशन में है.


Fashion Shayari

देखो वक्त चल रहा है कैसी चाल,
भीड़ के पीछे इंसान चलने लगा,
कभी छोटा दिखने की कोशिश थी
आज बुढ़ापा भी फैशन होने लगा.


इस दौर में लोग बड़ी तेजी से बदलते है,
हर कोई इस ज़माने के फैशन में है.


हम अंजान थे,
उसके शौक-ए-मोहब्बत से,
वो फैशन की तरह प्यार में,
आशिक बदला करते थे.


सोचो अब यह कैसा जमाना आ गया है,
पश्चिमी सभ्यता का पूरा नशा छा गया है,
भूल बैठे है हम सब भारतीय परिधानों को
विदेशी कपड़ों का इतना मजा आ गया है.


Fashion Quotes in English

One is never over-dressed or under-dressed with a Little Black Dress. – Karl Lagerfeld

Fashion is about something that comes from within you.

I am a huge fashion fan. it’s a really cool way to express yourself. – Kiernan Shipka

Fashion is only the attempt to realize art in living forms and social intercourse. – Sir Francis Bacon

फैशन स्टेटस

नये दौर का फैशन करना अच्छी बात है,
पर ख्याल रखना चाहिये कि पीछे कुत्ते न पड़ जाएँ.


दिखावे की दुनिया से दूर रहता हूँ,
फैशन करने को मजबूर नहीं रहता हूँ.


ऐ दोस्त, ये फैशन भी क्या-क्या करवाता है,
स्पाइडर मैन को भी पेंट के उपर चड्डी पहनाता है.


दुनिया Fashion पे चलती है,
और जिन्दगी Passion पे चलती है.


फैशन शायरी हिंदी

Fashion Shayari in Hindi | Fashion Status in Hindi | Fashion Quotes in Hindi | फैशन पर शायरी | फैशन स्टेटस

तुम लेटेस्ट फैशन सी,
मैं सिंपल बंदा प्रिये,
प्रेम करके दिल मत तोड़ो,
यह खेल गंदा प्रिये.


Love आजकल एक दिखावा है,
रिश्ते भी फैशन के दौर में सिर्फ एक पहनावा है.


खामखा क्यों खुद को परेशान करती हो,
इन हवाओं में खुद को बीमार करती हो,
तुम जानती हो पसंद है मुझे सादगी तुम्हारी
फिर क्यों ठंड में कपड़ो से इंकार करती हो.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles