Personality Quotes in Hindi | व्यक्तित्व पर सुविचार

Personality Quotes Shayari Status Thoughts Saying Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में व्यक्तित्व पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है.

जब कोई इंसान परिश्रम करता है, ईमानदारी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करता है, असफल होने पर भी धैर्य के साथ आगे बढ़ता रहता है, अपने आत्मविश्वास को बनाये रखता है, स्वभाव में विनम्रता रखता है और फिर वह सफल हो जाता है तब उसके व्यक्तित्व का पूर्ण विकास होता है.

धन-दौलत की बदौलत आप अपने व्यक्तित्व का निर्माण नहीं कर सकते हैं. जो अपनी पहचान परिश्रम करके बनाता है उसकी प्रसिद्धि सदियों तक रहती है. बड़े और महान कार्यों को सफलता पूर्वक करने के लिए व्यक्ति का व्यक्तित्व बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है.

Personality Quotes in Hindi

Personality Quotes in Hindi | व्यक्तित्व पर अनमोल विचार

जो जिन्दगी की मुश्किलों से
लड़कर बाहर निकलता है,
उसी इंसान का व्यक्तित्व
खूब निखरता है.


किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व उसी तरह है,
जैसे एक फूल के लिए उसका सुगंध है.


जीवन में सत्य और सादगी ही
इंसान के व्यक्तित्व को निखार देता है.


आप जो है वही दुनिया को दिखायें
यदि आप खुद को वैसा दिखाएँगे जैसे आप नहीं है
तो आप कुछ ही दिन में
अपने ही व्यक्तित्व को खो देंगे.


आपके दोस्त, रिश्तेदार और घर वाले
आपकी हकीकत को जानते है,
उनसे झूठ बोलकर अपने
व्यक्तित्व को छोटा न करें.


अपने शब्दों में ताकत डाले,
आवाज में नहीं. क्योंकि फूल
बारिश से खिलते है तूफानों से नहीं.


व्यक्तित्व पर सुविचार

व्यक्तित्व पर सुविचार
व्यक्तित्व पर सुविचार | Vyaktitv Par Suvichar

मैं कौन हूँ? शरीर नहीं,
क्योंकि यह क्षय हो रहा है;
मन नहीं, क्योंकि मस्तिष्क
शरीर के साथ सड़ जाएगा;
न व्यक्तित्व, न ही भावनाएँ,
क्योंकि ये भी मृत्यु के साथ
लुप्त हो जाएँगी।
रमण महर्षि


हमेशा अपने वास्तविक स्वरूप में रहे,
स्वयं को व्यक्त करें, स्वयं पर विश्वास रखें,
और बाहर जाकर किसी सफल व्यक्तित्व
को तलाश कर उसकी नकल मत करो.
ब्रूस ली


व्यक्तित्व में उत्थान की शक्ति है,
दमन करने की शक्ति है,
शाप देने की शक्ति है और
आशीर्वाद देने की शक्ति है।
पॉल पी. हैरिस


मैं सही काम करने में विश्वास करता हूँ;
यही मेरा चरित्र और व्यक्तित्व है।
जियानलुइगी बफ़ोन


हर एक की दोस्ती अलग होती है क्योंकि
हर किसी की पर्सनालिटी अलग होती है.
नरगिस फाखरी


Personality Shayari in Hindi

मुश्किलों की परछाई
कितनी देर तक तेरा वजूद छुपाएगी,
तेरे व्यक्तित्व की रौशनी
अंततः चारो ओर बिखर जाएगी।


खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तहरीर से पहले,
खुदा बंदे से खुद पूछे, बता तेरी रजा क्या है ?
इकबाल


मेहनत और ईमानदारी से ही
व्यक्तित्व को कमाया जाता है,
और अच्छे कर्म करके ही इसे
सबके लिए आदर्श बनाया जाता है।


किसी के कहने से अगर
तेरी व्यक्तित्व घटा है,
तो तू सोने से नहीं बना बल्कि
तुझपर सोने का पानी चढ़ा है।


गुरु श्रम के मस्तक पर जय का किरीट है,
गुरु व्यक्तित्व के निर्माण में नींव की ईंट है,
गुरु आपकी क्षमताओं में अटूट आस्था है
गुरु ईश्वर नहीं है, उस तक पहुँचने का रास्ता है।


Personality Status in Hindi

Personality Status in Hindi
Personality Status in Hindi | पर्सनालिटी स्टेटस इन हिंदी | व्यक्तित्व पर स्टेटस

विचार और व्यवहार मन के वो फूल हैं,
जो हमारे व्यक्तित्व को महका देते हैं।


जीवन की चुनौतियों से मिल रहे अनुभवों की
व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका होती है.


मन कर्म वाणी की शुद्धता
आपके व्यक्तित्व को निखारती है.


आप में भी एक महान व्यक्तित्व है,
अगर सत्य, प्रेम और दया का गुण है.


स्त्री के व्यक्तित्व का विस्तार
उसके आकर्षण से कहीं अधिक विस्तृत है.


पर्सनालिटी कोट्स इन हिंदी

पर्सनालिटी कोट्स इन हिंदी
पर्सनालिटी कोट्स इन हिंदी | Personality Quotes in Hindi

प्रशंसा से बचो,
यह आपके व्यक्तित्व की
अच्छाइयों को घुन की तरह
चाट जाती है.
चाणक्य


व्यक्तित्व के विकास में
संस्कार का बड़ा योगदान होता है.
संस्कार हीन होने पर सुंदर व्यक्ति से
भी लोग दूरी बनाकर रहते है.


हर व्यक्ति के सोच की झलक
उसके व्यक्तित्व में दिखती है.
इसलिए हमेशा अच्छा सोचे
और अच्छा करें.


इंसान की PERSONALITY तब
उभर कर सामने आती है जब वो
परेशानियों और मुसीबतों से घिरा होता है.


यह मत सोचो कि मुझसे नहीं हो पायेगा,
बल्कि ये सोचो कि मेरे अलावा कौन कर पायेगा.


Attractive Personality Caption for Instagram in Hindi

हमें ध्यान रखना चाहिए कि
हम बुद्धि को अपना लक्ष्य न बनाएं।
बेशक, इसमें शक्तिशाली मांसपेशियां हैं,
लेकिन कोई व्यक्तित्व नहीं है।
अल्बर्ट आइंस्टीन


मेरे पास शायद एक जुनूनी व्यक्तित्व है,
लेकिन पूर्णता के लिए प्रयास करने से
मुझे अच्छा फल मिला है।
टॉम फ़ोर्ड


खुद वैसे व्यक्ति बनिये,
जैसे लोगो से आप मिलना चाहते है.
संदीप महेश्वरी


एक आलोचक को लेखक के
व्यक्तित्व का कोई संदर्भ दिए बिना,
कला के काम की आलोचना करना
सिखाया जाना चाहिए।
ऑस्कर वाइल्ड


जब आप एक सार्वजनिक व्यक्तित्व होते हैं,
तो आप वैरागी नहीं बन सकते।
श्रीदेवी


Personality Thoughts in Hindi

Personality Thoughts in Hindi
Personality Thoughts in Hindi | व्यक्तित्व विचार हिंदी में

महान व्यक्तित्व वाले
जीते है बड़ी शान से,
विनम्रता छलकती है
जिसके हर बात से.


छोटे व्यक्तित्व वाले ही दूसरों को
छोटा दिखाने का प्रयास करते है.


एक अच्छा व्यक्तित्व,
खूबसूरती से ज्यादा अच्छा होता है.


सुन्दरता आकर्षित करता है
परन्तु आपका व्यक्तित्व
रिश्तें को जोड़े रखता है.


घर के लोगो द्वारा दिए गये संस्कार से व्य
क्तित्व का निर्माण होता है.
Personality Development का क्लास करने से
व्यक्तित्व का निर्माण नहीं होता है.


व्यक्ति के व्यक्तित्व से
उसके मन में क्या चल रहा है
यह पता चलता है.


व्यक्तित्व पर अनमोल विचार

व्यक्तित्व पर अनमोल विचार
व्यक्तित्व पर अनमोल विचार | Precious Thoughts on Personality in Hindi

हर आदमी के तीन चरित्र होते है:
पहला जो वह दिखाता है,
दूसरा जो उसके पास है और
तीसरा जो वह सोचता है.


छोटा हो या बड़ा सबका सम्मान करना
महान व्यक्तित्व की निशानी है.


दो चीजें आपके व्यक्तित्व को परिभाषित करती हैं,
आप किस तरह से चीजों को मैनेज करते है
जब आपके पास कुछ नहीं होता है;
और किस तरह से आप व्यवहार करते हैं
जब आपके पास सब कुछ होता है.


जैसी आपकी सोच होती है
वैसा ही आप दूसरो के बारें में सोचते है.
सोच और व्यक्तित्व का बड़ा गहरा
रिश्ता होता है.


जो खुद से किया वादा तोड़ते है,
वो अपने व्यक्तित्व को कही का नहीं छोड़ते है.


Personality Quotes in English

I want freedom for the full expression of my personality. – Mahatma Gandhi

Personality is to a man what perfume is to a flower. – Charles M. Schwab

Always be yourself, express yourself, have faith in yourself, do not go out and look for a successful personality and duplicate it. – Bruce Lee

I havee always been very happy. I have always been easy going and I have always been very encouraging; it’s just my personality. – Joel Osteen

There is nothing more attractive than a great positive personality. Its beauty never fades away with time. – Edmond Mbiaka

Personality Quotes Hindi

Personality Quotes in Hindi | Personality Thoughts in Hindi | Quotes on Personality in Hindi | व्यक्तित्व पर अनमोल विचार

अपने व्यक्तित्व को इतना बड़ा बनाएं,
कि आपको कोई छोटा नजर न आयें.


जो हमेशा खुश होकर
अपना कार्य करते रहते है,
उनका व्यक्तित्व मुझे
बड़ा ही अच्छा लगता है.


मित्रों का चयन करते वक्त
उनका चरित्र देखे, व्यक्तित्व नहीं.


जब इंसान अपने जीवन सफलता को पा लेता है
तो उसका व्यक्तित्व सबको अच्छा लगने लगता है.


जब आप किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए
खूब परिश्रम करते है, तब परिश्रम करने के दौरान
आपके व्यक्तित्व का निर्माण होता है.


Quotes on Personality in Hindi

Quotes on Personality in Hindi
Quotes on Personality in Hindi

जो दूसरों की बेईज्जती कर छोटा दिखाते है,
वो अपने छोटे व्यक्तित्व की हकीकत बताते है.


जिसे अपने पूर्वजों के धन और
प्रसिद्धि पर अहंकार होगा,
उसके व्यक्तित्व का निर्माण
कभी नहीं हो सकता है.


व्यक्तित्व के विकास में शिक्षा
का बहुत योगदान है, लेकिन
ऐसी शिक्षा जो रोजगार न दे सके
वह आपके व्यक्तित्व को मार देती है.


मुस्कुराकर किसी को माफ़ कर देना
आपके व्यक्तित्व की महानता को दर्शाता है.


जो आपकी गलतियों को बताता है,
वो आपके व्यक्तित्व को बड़ा बनाता है.


Behaviour Personality Quotes in Hindi

Behaviour Personality Quotes in Hindi
Behaviour Personality Quotes in Hindi | व्यवहारिक व्यक्तित्व पर सुविचार

इस देश के लोग पीढ़ियों से
सिर्फ़ जाति देखते आ रहे हैं,
व्यक्तित्व देखने की उन्हें
न आदत है, न परवाह है।
हजारी प्रसाद द्विवेदी


किसी कार्य के प्रति इंसान का
सच्चा समर्पण एक गुण है, इससे
व्यक्तित्व का निर्माण होता है.


हम जिस चेहरे के साथ जन्म लेते हैं
वो हमारे बस में नहीं होता है,
मगर जिस चरित्र, व्यक्तित्व एवं
किरदार के साथ हम इस संसार से विदा लेते हैं,
उस के लिये हम ख़ुद ज़िम्मेदार होते हैं.


जीवन में अपना व्यक्तित्व शून्य रखिये,
ताकि कोई उसमें कुछ भी घटा न सके.
परंतु जिसके साथ खड़े हो जाएँ,
उसकी कीमत दस गुना बढ़ जाये.


व्यक्तित्व एक ऐसी छवि है,
जो बिना कलम या जीभ के प्रयोग के भी
लोगों को प्रभावित कर सकती है।


Attitude Personality Quotes in Hindi

Attitude Personality Quotes in Hindi
Attitude Personality Quotes in Hindi | ऐटिटूड पर्सनालिटी कोट्स इन हिंदी

मेरे व्यक्तित्व और मेरे व्यवहार
को कभी मत मिलाईयेगा,
क्योंकि मेरा व्यक्तिव मै हूँ
और मेरा व्यवहार आप पर निर्भर करता है.


सच्चे व्यक्ति का व्यक्तित्व नमक
की तरह होता हैं, जिसकी उपस्थिति
याद नही रहती मगर उनकी अनुपस्थिति
प्रत्येक चीज को बेस्वाद बना देती है.


भाषा एक ऐसा वस्त्र है जिसको यदि,
शालीनता से नहीं पहना तो,
संपूर्ण व्यक्तित्व ही निर्वस्त्र हो जाता हैl


व्यक्तित्व “व्यवहार” से परिलक्षित होता है,
वेशभूषा से नहीं…
परिधान किसी अन्य का ग्रहण किया जा
सकता है, व्यवहार नहीं।


अच्छाई और बुराई दोनों हमारे अंदर ही है
हम जिसका प्रयोग अधिक करते है
वही निखर के आती है और उसी से
आपका व्यक्तित्व बनता है.


व्यक्तित्व स्टेटस

झुक कर मिलने वाले का व्यक्तित्व,
हमेशा अकड़ के रहने वाले से बड़ा होता है.


आपके व्यक्तित्व के खिलने के लिए,
आपको आध्यात्मिक शिक्षा की आवश्यकता है।
श्री श्री रविशंकर


किसी भी मनुष्य का व्यक्तित्व वो आइना है,
जो मन में छुपे हुए रहस्यों को आसानी बाहर ले आता है.


ईश्वर से ही अस्तित्व मेरा,
क्यों छोटा मानू व्यक्तित्व मेरा।


जो प्राप्त है, वो ही पर्याप्त है
है अगर सब्र तो दुख समाप्त है.


प्रेरणादायक व्यक्तित्व पर सुविचार

जिंदगी की मुश्किलों से मत डरों,
महान कार्य करने में मुश्किलें आती है,
इन्हीं कार्यों से महान व्यक्तित्व का
निर्माण होता है.


परिस्थितियाॅ कैसी भी हो किन्तु
व्यक्ति का अस्तित्व एवं व्यक्तित्व
बना रहना चाहिए।


व्यक्ति के व्यक्तित्व का
अस्तित्व छिप नही सकता
फिर वो चाहे कुछ भी करले..!!


सौंदर्य को आंखों से देखा जाता है,
व्यक्तित्व को हृदय से देखा जाता है.


अपना व्यक्तित्व ऐसा बनाओ
कि पाने वाले को तुम्हारी कदर हो
और खोने वाले को अफसोस।


व्यक्तित्व पर अनमोल वचन

जब बच्चों का व्यक्त्तिव
संस्कार, संस्कृति और नैतिकता
से पोषित होता है, तब उनका
ज्ञान और आत्मविश्वास
शिखर पर होता है.


युवाओं का व्यक्तित्व निर्माण आवश्यक है,
यही देश के नींव को मजबूती देता है.


व्यक्ति का व्यक्तित्व
विविधता से भरा होता है,
कई जल्दबाजी में लोगो को
समझने में गलती कर देते है.


व्यक्तित्व की पहचान कपड़ों से नहीं,
ज्ञान, त्याग और विनम्रता से होती है.


संस्कार ही लोगो को बताते है
कि हमारा व्यक्तित्व कैसा है,
बच्चो को पैसो का ज्ञान देने से पूर्व
अच्छे संस्कारो का ज्ञान देना अति आवश्यक है।


दमदार व्यक्तित्व पर शायरी

अगर हौसला नहीं होगा,
तो फैसला नहीं होगा,
सब अपने भले की सोचेंगे,
तो किसी का भला नहीं होगा।


खुशबू बनकर हवाओं में बहा करते है,
प्रेरणा बनकर युवाओं के दिलों में रहा करते है,
हमें रोकेगा ये बुजदिल जमाना
हम परों से नहीं, हौसलों से उड़ा करते है.


अपने व्यक्तित्व को ऐसा बनाइयें,
कि दूसरों के लिए प्रेरणा बन जाइयें।


Fake Personality Quotes in Hindi

झूठ का आवरण ओढ़कर
व्यक्तित्व को नहीं निखार सकते है,
एक ना एक दिन सच का पता
पूरी दुनिया को चल जाएगा।


दूसरे के व्यक्तित्व की नकल ना करें,
उसमें आप फिट नहीं आएंगे।


तुम जो हो नहीं,
उसे दिखाने की
कोशिश क्यों करते हो,
झूठ की बुनिया पर बना व्यक्तित्व
कमजोर ही होता है.


प्रेरणादायक व्यक्तित्व पर विचार

सबसे पहले जो दूसरे के संपर्क में आएगा,
वह तो होगा व्यक्तित्व, भीतरी गुण
बाद की वस्तु है।
अनाम


व्यक्तित्व की सब जगह रक्षा
तथा सम्मान करना आवश्यक है,
क्योंकि यही सब अच्छाईयों
की आधारशिला है।
रिचर


मनुष्य के लिए व्यक्तित्व पुष्प की
सुगंध के समान है।
चार्ल्स एम. श्वेब


हमारा स्वाभाविक व्यवहार,
हमारे व्यक्तित्व को प्रकट करता है।
यशपाल


चरित्र मनुष्य की इमारत का
भीतरी द्वार है तो व्यक्तित्व बाहरी।
कहावत


प्रभावशाली स्टेटस

मैं क्या जानू व्यक्तित्व मेरा,
भोले तू ही तो है अस्तित्व मेरा।


अहंकार व्यक्तित्व में
विकृतियों को जन्म देता है।


अपने व्यक्तित्व को अपने शब्दों से नहीं,
अपने कार्यों से हमेशा परिभाषित करना चाहिए।


इंसान का जितना साफ़ हृदय होगा,
उतना ही आकर्षक व्यक्तित्व होगा।


किसी के व्यक्तित्व की तारीफ शायरी

कठिनाईयां ही आंकती हैं,
इंसान के व्यक्तित्व का दम,
वरना कहने को जनाब
कौन किससे है कम।


आशा करता हूँ यह लेख Personality Quotes Shayari Status Thoughts Saying Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles