Failure Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में असफलता पर सुविचार, शायरी, स्टेटस और अनमोल वचन दिए हुए है.
असफलता ( Failure ) हमें यह बताती है कि प्रयास में कहीं कोई कमी रह गई. असफलता से होकर ही इंसान धीरे-धीरे सफलता की तरफ बढ़ता है. जीवन में जब असफलता आएं तो थोड़ा धैर्य रखे और कार्य ( कर्म ) पर ज्यादा ध्यान दें. असफलता इंसान को मजबूत बनाती है ताकि वह जीवन बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सके. असफल होने पर नकारात्मक कभी ना सोचे बल्कि दुगने उत्साह के साथ प्रयास करें। सफलता आपकी कदम चूमेगी।
Failure Quotes in Hindi

असफलताएं कभी-कभी
सफलता का आधार होती हैं.
यदि हम अनेक बार भी असफल होते हैं,
तो कोई बात नहीं. प्रयत्न करके असफल हो
जाने की अपेक्षा प्रयत्न न करना
अधिक अपमानजनक हैं.
स्वामी विवेकानन्द
ईर्ष्या असफलता का दूसरा नाम हैं.
ईर्ष्या करने से अपना ही महत्व कम होता हैं.
चाणक्य नीति
अपने कर्त्यव्यों के प्रति प्रयत्नशील रहना
असफलता का सबसे अच्छा उत्तर प्रदान करना हैं.
जॉर्ज वाशिंगटन
असफल लोग दो तरह के होते हैं;
1- करते है लेकिन सोचते नही
2- सोचते तो हैं लेकिन कुछ करते नही.
अपना काम छोड़कर
दूसरो को ख़ुश करने में लगे रहना,
असफलता और दुःख दोनों देता हैं.
असफलता कोट्स हिंदी में
असफ़लता निराशा का सूत्र नहीं,
बल्कि वह तो नई प्रेरणा हैं.
रवीन्द्रनाथ ठाकुर
जो लोग सचमुच बुद्धिमान हैं,
वे असफ़लता से नहीं घबराते.
शेक्सपीयर
असफ़ल हो जाते हैं वो लोग
जो केवल शारीरिक परिश्रम करते हैं
और सफल हो जाते है वो लोग,
जो कार्य को लगन और ध्यान
एकाग्र करके करते हैं.
स्वेट मार्डेन
सफ़ल होने पर ख़ुश होना जरूरी हैं
पर उससे ज्यादा जरूरी असफ़लता
से सीख लेना होता हैं.
अवसर को खो देना
सफलता को खो देना हैं.
चार्ल्स
Failure Shayari in Hindi

जीवन में आदत हो बस चलने की ,
मुसीबतों से गिरकर संभलने की ,
दुःख और असफलता से निकलने की ,
हर परिस्थितियों के अनुसार ढलने की।
असफलता कभी अंत नही होती जीवन की ,
ठोकरे या बाधाएं कभी खत्म नहीं होती जीवन की,
परिस्थितियां होती ही हैं बदलने के लिए ,
एक नई शुरुआत हमेशा होती है हर अंत की।
असफलता की चुनौती को
दिल से स्वीकार करो,
रखकर हौसला, मुश्किलों पर
जोरदार वार करो…!!
किसी को सफलता के
लालच में लटका के रखा हैं,
किसी को असफलता की
धमकियों से डरा रखा हैं,
ज़िंदगी भी मस्त पहेली हैं,
सबको अलग-अलग खिलौने
में उलझा के रखा हैं.
असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो.
Failure Status in Hindi

असफलता और सफलता में बहुत ज्यादा दूरी है,
पर सफलता पाने के लिए धैर्य का होना जरूरी है.
असफलता अनाथ होती है लेकिन
सफलता के बहुत रिश्तेदार होते है.
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.
असफ़लता का भय जितना अधिक होता हैं,
सफ़लता से उतने ही दूर होते चले जाते हैं.
जो असफलता हमें हमारे अहंकार की
पहचान करा दे, वो बड़े काम की है।
असफलता पर सुविचार

सच्चा लीडर वह होता है
जो असफलता की जिम्मेदारी ख़ुद ले
और सफलता का श्रेय अपनी टीम
के सदस्यों को दे।
अब्दुल कलाम
आख़िर आदमी के पास एक ही
तो ज़िंदगी होती है—प्रयोग के लिए भी और
जीने के लिए भी। तो क्यों आदमी
एक प्रयोग की असफलता को
ज़िंदगी की असफलता मान ले?
मोहन राकेश
जिस देश की जनता सोई हुई हो
तो राजा अपनी असफलता पर भी
ताली बजवा ही लेता है.
सफलता एक खूबसूरत प्रेमी की तरह है
परन्तु यह हमें किसी भी समय छोड़ देगी,
पर असफलता एक अद्भुत माँ की तरह होती है,
यह हमें जीवन भर के लिये कुछ महत्वपूर्ण
सबक सिखाएगी.
‘असफलता’ के समय
‘आंसूं’ पोंछने वाली एक ‘अंगुली’
उन दस ‘अंगुलियों’ से अधिक महत्वपूर्ण है,
जो ‘सफलता’ के समय एक साथ
ताली बजाती है.
असफलता पर अनमोल वचन
आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत
असफलता नामक बीमारी को मारने के लिए
सबसे बढ़िया दवाई है।
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
हम लोग सफल लोगों की
सिर्फ़ सफलता देखते है,
हम उनकी मेहनत, जोखिम,
देर रात तक काम करना, संघर्ष,
असफलता ,लगातार डटे रहना,
काम में जुटे रहना, थकावट, संदेह,
अनुशासन, आलोचना, निराशा,
नींद नही आना, त्याग एवं अस्वीकार
किया जाना इत्यादि नहीं देखते।
सफलता पहले से की गई
तैयारी पर निर्भर है,
और बिना तैयारी के
असफलता निश्चित है।
सफलता का कोई रहस्य नहीं है।
यह तैयारी, कड़ी मेहनत, और असफलता से
सीखने का परिणाम है।
दृढ रहने की इच्छाशक्ति अक्सर
सफलता और असफलता के बीच का
अंतर होती है.
Failure Thoughts in Hindi
सकारात्मक विचार रखने वाले
असफलता को सफलता की पहली सीढ़ी समझते हैं
और सीख लेकर सफलता की तरफ़ बढ़ते हैं.
असफलता के विचार से सफलता का उत्पन्न होना,
उतना ही असम्भव है, जितना बबूल के पेड़ से
गुलाब के फूल का निकलना.
बंकिमचन्द्र
वक्त कम हैं जितना दम है लगा दो,
अपने अंदर से असफलता के ख्याल को निकाल दो.
किसी बड़े कार्य में असफलता से
अधिक भयानक कोई भी नैराश्य नहीं हैं.
कीट्स
असफ़ल वही व्यक्ति होते हैं जो
सफ़लता के लिए प्रयास करना बंद कर देते हैं.
Failure Sayings in Hindi
सफलता और असफलता
एक सिक्के के दो पहलू हैं.
काम की अनियमितता भी
असफलता का ही कारण बनती हैं.
असफल होना कोई पाप नही होता हैं
लेकिन सफलता के लिए प्रयास न करना
जरूर पाप होता हैं.
सफलता पाने के लिए,
सफल होने की इच्छा
असफलता के भय से
अधिक होनी चाहिए.
समय का सदुपयोग सफलता का सूचक होता हैं
और समय का दुरूपयोग असफलता का सूचक होता हैं.
असफलता पर अनमोल विचार
असफ़लता केवल यह सिद्ध करती है कि
सफलता का प्रयत्न पूरे मन से नहीं हुआ.
श्रीराम शर्मा
आलोचक प्रायः वे ही व्यक्ति बनते है,
जो कला और साहित्य के क्षेत्र में
असफ़ल रहते हैं.
डिजरायली
आप इतने श्रेष्ठ तब भी नहीं होते
जितना कि आपकी जीत पर लोग
आपको बताते हैं. न ही आप इतने बुरे होते हैं
जितना कि आपकी हार पर लोग आपको समझते हैं.
लू होल्टज
असफल होने पर केवल निराशा हो सकती है,
पर प्रयास न करने पर तो सभी कुछ अन्धकारमय हैं.
बेवरली सिल्ज
केवल जीवन की असफलताएं ही
सद्गुणों से वंचित रखती हैं.
महात्मा गांधी
असफलता पर विचार
धैर्य के माध्यम से कई लोग
उन परिस्थितियों में भी सफल हो जाते हैं
जो कि एक निश्चित असफलता जान पड़ती है।
बेंजामिन डिसरेली ( Benjamin Disraeli )
सफलता पाना है तो असफलता होने से मत डरो,
असफलता से सीखो और एक बार फिर शुरुआत करो।
सफलता कभी भी पक्की नही होती है,
और असफलता भी कभी अंतिम नही होती है,
इसलिए अपनी कोशिश को तब तक जारी रखो,
तब तक आपकी जीत इतिहास ना बन जाए।
बेशक!!! असफलता यह नही दर्शाती हम काबिल नही
बल्कि हमे सफलता की सीढ़ी का साफ चश्मा देती है.
सफलता को कभी अपने सिर पे ना चढने दे..
ओर असफलता को कभी दिल मे ना उतरने दे ।
Quotes on Failure in Hindi

अनुभव सफलता से मिले या असफलता से
आप का उद्देश्य सदैव आगे बढ़ने का ही होना चाहिए।
सफ़लता, असफलता तो शब्द मात्र हैं।
असली मजा तो काम में होता है।
अगर सीखने की चाह रखोगे,
तो असफलता से डर नहीं लगेगा।
परिणाम से पहले प्रयत्न का आधार देखो,
मेरी असफलता में मेरा आत्मविस्तार देखो!
मैं आपको सफलता का सूत्र नहीं दे सकता हूं,
लेकिन मैं आपको असफलता का सूत्र बता सकता हूं-
जो इस प्रकार से है- हर व्यक्ति को खुश करने
का प्रयास करना।
Failure Motivational Quotes in Hindi

जिंदगी में मिली असफलता यही बताती है,
कि आप सफलता के लिये प्रयास कर रहे हैं.
असफलता के किस्से तो
हर किसी की ज़िन्दगी में होते हैं,
मगर दिलचस्पी से सुने उन्हीं के जाते हैं
और ख़ुशी खुशी सुनाते वे ही है
जो अब किसी बड़े पद में बैठे हुए हैं।
आपकी जिंदगी की कुछ असफलता
का कारण एक यह भी होता हैं,
कि आप आंखे बंद करके हर किसी पर
विश्वास कर लेते है.
कभी कभी जीत कर भी वो खुशी नहीं मिलती
जो सुख हारने पर मिलती है तो अगर आप जिंदगी में
असफल हो रहे है तो इसका मतलब ये बिल्कुल नही है कि
आप कमजोर है बल्कि असफलता तो सफल इंसान
के जिंदगी का एक हिस्सा है।
जीवन की इस बहती धारा में असीम संभावनाएं छिपी हैं.
एक असफलता आपके जिन्दगी को खत्म नहीं कर सकती,
क्योंकि जब एक रास्ता बंद होता है तो और भी कई
रस्ते खुल जाते हैं।
Asafalta Quotes in Hindi

ज़िंदगी से ज़रूरी कुछ नहीं है.
अपने अधूरे सपनों की लाशें
बच्चों की मासूम, अधखुली पलकों
पर मत लादिए. मैं ख़ुद ज़िंदगी के
समाज-निर्धारित इम्तिहानों में कई बार
फ़ेल हुआ और हर बार असफलता ने
मुझे पहले से बहुत बेहतर बनाया है.
कुमार विश्वास
ज़िंदगी को हमेशा अपनी शर्तों पर जिओ,
ताकि सफलता और असफलता की जिम्मेदारी,
सुख और दुःख की जिम्मेदारी,
स्वयं की ही हो.
अगर असफल हो गए हो
तो चिंता मत करो बल्कि
हिम्मत करके आत्मबल से
चिंता की चिता जल दोगे
तो सफलता जल्द मिलेगी।
एक कोशिश पूरी जिंदगी बदल देती हैं,
निराशा ही जिंदगी की असफलता हैं.
याद रखना मेरे दोस्तों
असफलता के अनुभव ही
सफलता पाने की सीख देते है.
Failure Quotes in Hindi for Student and Businessman
दृष्टिकोण की “विकृति” मनुष्य के
जीवन की सबसे बड़ी क्षति एवं असफलता है.
असफलता सिर्फ़ एक चुनौती हैं
क्यूँकि हर रात की एक सुबह होती हैं।
दुनिया की बेहतरीन चीजें उन्हें ही मिलती है,
जो असफलता को नकार कर प्रयास जारी रखते हैं।
एक बार असफलता मिलने के बाद
फिर हम कठिन प्रयास करते हैं और
आगे फिर हमें सफलता की प्राप्ति होती है.
गलतियां, असफलता और थकान
इस बात का प्रमाण है की आप प्रयास कर रहे हैं।
Fail Quotes in Hindi

परिवार में लगातार कलह होना,
एक दूसरे के प्रति मन में द्वेष होना भी
परिवार के बच्चों के असफलता का
कारण होता है।
दुनियाहैगोल
जब आपका हृदय हार मान ले,
और प्रयास करने की इच्छा समाप्त
हो जाए तब खुद की असफलता को
स्वीकार कर लें।
व्यक्ति के गलत निर्णय के कारण भी
असफलता मिलती है – जैसे एक मछली
जल में तैरती है लेकिन जब उसे हवा में
उड़ाने का प्रयास करेंगे तो असफलता
ही हाथ लगेगी।
खुद की असफलता का जिम्मेदार अगर
दूसरों को मानोगे तो खुद की कमियों को
नहीं देख पाओगे। अगर असफलता की
जिम्मेदारी लोगे तभी खुद को बेहतरीन
और बेहतर बना पाओगे।
दुनियाहैगोल
असफलता इंसान को सबसे ज्यादा सिखाती है लेकिन यह व्यक्ति के विचार पर निर्भर करता है. अगर व्यक्ति सकारात्मक सोच रखता है तो वह असफलता से सीख लेगा, दुगने उत्साह से कार्य करेगा, अपनी गलतियों में सुधर करेगा और धैर्य के साथ सफल होने का प्रयास करेगा। लेकिन जब व्यक्ति की सोच नकारात्मक होती है तो वह निराश हो जाता है, हार मान लेता है और अवसाद ग्रस्त हो जाता है.
आशा करता हूँ यह लेख Failure Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –