Facebook पर Blog या Business कैसे Promote करे

अगर आप किसी Blog या Business को Promote करना चाहते है तो फेसबुक आप के लिए बहुत ही अच्छा Social Media Platform है. आप फेसबुक में माध्यम से अपनी Website पर  अच्छे Visitor ला सकते है. इससे आपकी Website Ranking और आपका बिज़नस भी बढेगा.

फेसबुक पर ब्लॉग या बिज़नस को प्रमोट करने के बहुत से तरीके है. आप इन दिए हुए तरीको का इस्तेमाल करके अपने बिज़नस को आसानी से बढ़ा सकते है.

फेसबुक अकाउंट खोले (Create Facebook Account)

Facebook पर अकाउंट खोलने के लिए आप को अपने बारे में कुछ बेसिक जानकारी (Name, Email ID,  Phone Number, Date Of Birth) देनी होती है. आप फेसबुक पर अपना अकाउंट आसानी से बना सकते है. Facebook Account Create (फेसबुक अकाउंट बनाना) के बाद आप अपने दोस्तों से फेसबुक पर जुड़े.

आप अपने अकाउंट में अपना फोटो जरूर अपलोड करे जिससे आप के दोस्त आप को आसानी से पहचान ले. इससे आप को यह फायदा होगा कि आप जब कभी अपने ब्लॉग या बिज़नस से सम्बंधित कोई भी जानकारी देंगे तो उसे आप के दोस्त Like और Share जरूर करेंगे. Festival या Happy Moments में अपनी शुभ कामनाए जरूर शेयर करे.

फेसबुक फैन पेज बनाए (Facebook Fan Page Bnaye)

अगर आप किसी भी Blog या Business को फेसबुक के मध्यम से प्रमोट करना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग या बिज़नस से सम्बंधित Facebook Fan Page जरूर बनाये. इसके Like को बढाने के लिए आप Facebook Like Group Join कर सकते है आप वहा पर अपने पेज को प्रमोट कर और पेज लाइक (Like) को बढाये.  जो भी लोग आप के बिज़नस और ब्लॉग से सम्बंधित होंगे वह आप के पेज को जरूर लाइक करेंगे.

Facebook Fan Page बनाने की पूरी जानकारी

फेसबुक ग्रुप बनाए (Facebook Group Bnaye)

आप अपने ब्लॉग या बिज़नस से सम्बंधित Facebook Group बनाकर भी अपने Blog या Business को Promote कर सकते है. फेसबुक ग्रुप बनाने के बाद आप इसे अन्य ग्रुप में डाले और प्रमोट करे. जिन लोगो को अपने बिज़नस या ब्लॉग को प्रमोट करना होगा, वो लोग आप के ग्रुप से जुड़ेंगे. आप के ब्लॉग और बिज़नस से सम्बंधित लोग भी जुड़ेंगे. इससे आप की Website के लिए Visitor और Customer दोनों ही मिलेंगे.

Facebook Group बनाने की पूरी जानकारी

ऊपर दिए हुए फेसबुक के माध्यम से आप अपना ब्लॉग या बिज़नस प्रमोट कर सकते है. इसके लिए आप को पैसे देने की जरूरत नही है. यह पूरी तरह से फ्री है. जब आप अपने ब्लॉग या बिज़नस को प्रमोट करेंगे तो शुरुआत में शायद आप को मनचाहा परिणाम न मिले. परन्तु कुछ समय के पश्चात आप को अच्छे परिणाम जरूर मिलेंगे.

अगर आप के दिमाग में कुछ इस तरह के प्रश्न आ रहे है जैसे कि ‘FB Page Like Kaise Badhaye’ या ‘Marketing Kaise Kare’ तो आप नीचे दिए बिंदु को जरूर पढ़े. इससे आप अपने ब्लॉग और बिज़नस को प्रमोट कर सकते है.

  1. आप अपने Facebook Fan Page और Facebook Group में प्रतिदिन अपने ब्लॉग या बिज़नस सम्बंधित Update जरूर डाले.
  2. Facebook Fan Page को दुसरे ग्रुप में प्रमोट करे और Like बढ़ाये. Facebook Group को भी अन्य ग्रुप में प्रमोट करे जिससे आप के ग्रुप में लोग जुड़ेंगे.
  3. ग्रुप में अपने ब्लॉग या बिज़नस सम्बंधित Content डाले और उसी तरह के Content को Approve करे.
  4. Fake ID से प्रमोट करने पर आप से बहुत लोग जुड़ जायेंगे पर आपको उससे कोई फायदा नही मिलेगा. इसलिए आप अपना समय इसमे बर्बाद न करे.
  5. अपने फेसबुक फैन पेज पर Image और Video को Promote करे. इनपर अच्छे Views आते है. अगर आप पेज पर केवल Text डालते है तो उसपर अच्छे Views नही आते है.
  6. आप अपने दोस्तों से अपने Post को Share करने को कहे इससे आप के Page Likes और Post Views बढ़ेंगे.
  7. अपने Facebook Fan Page के Review Option को On रखे.
  8. आप फेसबुक फैन पेज का Insight भी देख सकते है. आप को यह पता लग जायेगा कि प्रतिदिन कितने लोग आप का पोस्ट देख रहे है और कितने लोग लाइक कर रहे है. आप को अपने पेज से सम्बंधित ढेर सारी जानकारी Insight में मिल जायेगा.

आप जब अपने फेसबुक पेज और ग्रुप को प्रमोट करेंगे तो आप को बहुत सारी नई जानकारियाँ मिलेगी. आप को शुरुआत में थोडा धैर्य रखना होगा. शुरुआत में शायद आप को बहुत अच्छे परिणाम न मिले परन्तु कुछ समय पश्चात् आप को इसका फायदा दिखने लगेगा.

इसे भी पढ़े-

 

Latest Articles