Blog या Business के लिए Facebook Fan Page कैसे बनाए

आप जब भी फेसबुक पर अपने Blog या Business को Promote करे तो Facebook Fan Page जरूर बनाए. इससे आप के ब्लॉग या बिज़नस से सम्बंधित लोग आप जुड़ेंगे और आप जो भी अपडेट अपने फेसबुक फैन पेज पर करेंगे. वह आप के Follower को दिखेगा. इससे आप को Visitor और Client मिल सकते है.

Facebook Fan Page का महत्व

फेसबुक फैन पेज बनाने से आप को Blog पर Visitor और Business Website के लिए क्लाइंट मिल सकते है. इससे आप को और भी बहुत सारे लाभ मिलेंगे जिसे आप नीचे दिए हुए बिन्दुओं को पढ़ कर समझ सकते है.

  1. फेसबुक फैन पेज बनाने से आप को Page Views (कितने लोगो ने देखा), Page Likes (कितने लोगो ने पसंद किया), और भी बहुत सारी जानकारी आप को मिल जाएगी. आप यह भी जान सकते है कि जो लोग आप के पेज को लाइक करते है वह किस देश से है.
  2. ब्लॉग या बिज़नस से जुड़े लोगो को नयी जानकारी दे सकते है. आप जो कुछ अपने फेसबुक फेन पेज पर डालेंगे वह आप के Follower को दिखेगा.
  3. आप अपने फेसबुक फेन पेज के Follower को बढ़ने के लिए Facebook Groups में शेयर कर सकते है.

Facebook Fan Page बनाने का तरीका

आप अपने Personal Facebook Account या Blog या Business वाले  Facebook Account से फेसबुक फैन पेज बना सकते है. आप अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग इन करे.

स्टेप 1 – आप नीचे दिए चित्र के अनुसार तीर पर क्लिक करे उसके बाद आप Create Page पर क्लिक करे.

FB Fan Page Creation Step 1

स्टेप 2 – आप Blog या Website के लिए Brand or Product चुने जैसाकि नीचे चित्र में दिया गया है.

FB Fan Page Creation Step 2

स्टेप 3 – आप जैसे ही Brand or Product को चुनेगे. आप को वही नीचे दिए चित्र की तरह विकल्प मिल जायेंगे आप उसमे Website चुने और अपने Facebook Fan Page का नाम लिखे. आप अपने फेसबुक फैन पेज का URL बाद में बदल सकते है.

आप जैसे ही Get Started Button पर क्लिक करेंगे आप अपने फेसबुक फैन पेज पर आ जायेंगे.

FB Fan Page Creation Step 3

जब आप का फेसबुक फैन पेज बन जाए तो आप अपने ब्लॉग या बिज़नस से सम्बंधित Logo और Banner को लगाये और आप Settings में जा कर अपने पेज के सेटिंग्स बदल सकते है.

FB Fan Page Settings

आप ऊपर चित्र में जो कैमरे का आइकॉन देख रहे है उसपर क्लिक करके आप Blog Logo और Banner को बदल सकते है.

Insights – Insights Button पर क्लिक करके आपको Post Like, Post View, Post Shared और भी पेज से सम्बंधित जानकारी मिलेगा.

Settings – आप Settings Button पर क्लिक करके अपने पेज की सेटिंग्स को बदल सकते है.

आप इस पेज पर अपने ब्लॉग या बिज़नस से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी शेयर कर सकते है जैसेकि Website Link, Email ID, Phone Number and Office Address. आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को बारे में भी विवरण दे सकते है.

इसे भी पढ़े

Facebook पर Blog या Business कैसे Promote करे

Blog या Business को Promote करने के लिए Facebook Group कैसे बनाए

Latest Articles