अगर आप Free में Blogging (ब्लॉग्गिंग) करना चाहते है तो आप Blogger (ब्लॉगर) पर अपना वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है. ब्लॉगर आप को वह सारी सुविधा देता है जिससे कि आप आसानी से अपना ब्लॉग बना सके और उस पर काम कर सके.
आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से अपना ब्लॉग बना सकेंगे.
- blogger.com खोले.
- SIGN IN या Create Your Blog पर क्लिक करे. नीचे चित्र देखे.
- अपनी Gmail ID (जीमेल आईडी) से Login (लॉगइन) करे. अगर आप के पास जीमेल आईडी नही है तो आप एक नया जीमेल आईडी बना ले. अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Sign in करे. जैसाकि नीचे चित्र में दिया हुआ हैं.
- आप अगला स्क्रीन नीचे दिए चित्र की तरह दिखेगा. आप को सिर्फ Continue to Blogger पर क्लिक करना होगा.
- आप को अगला पेज मिलेगा जहा पर आप को एक Create New Blog का Button(बटन) दिखेगा. आप उसपर क्लिक कर दे. उसके बाद आप के सामने एक पॉपअप खुलेगा. आप को उसमे ब्लॉग का टाइटल और ब्लॉग का एड्रेस देना होगा जैसाकि नीचे चित्र में दिया हुआ है.
- अब आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड को देख सकेंगे और वहा से आप पोस्ट, पेज, लेआउट सेटअप, सेटिंग, कमेंट, टेम्पलेट और बहुत सारे फीचर को एक्सेस कर सकते है. आप का डैशबोर्ड नीचे दिए हुए चित्र की तरह होगा.
Post (पोस्ट) – आप न्यू पोस्ट पर क्लिक कर नया पोस्ट बना सकते है.
Stats (स्टैट्स) – इसमे आप के पेज को कितने लोग देखे है और बहुत सारी जानकारी आप को अपने पेज से सम्बंधित मिलेगी.
Comments (कमेंट्स) – अगर आप की पोस्ट पर कोई कमेंट करता है तो इस तब में दिखेगा.
Earnings (एअर्निंग्स) – आप एड चलाकर कितना कमा रहे है यह आप को एअर्निंगस में दिखेगा.
Campaigns (काम्पैग्न्स) – पैसे देकर ब्लॉग पर विजिटर लाना.
Pages (पेजेज) – आप अपने ब्लॉग में पेज क्रिएट कर सकते है.
Layout (लेआउट) – आप अपने ब्लॉग के हैडर एंड फूटर में लिख सकते है.
Template (टेम्पलेट) – आप अपने ब्लॉग के लिए डिजाईन चुन सकते है.
Settings (सेटिंग्स) – आप अपने ब्लॉग से सम्बंधित सेटिंग्स कर सकते है.
जब आप इनपर क्लिक कर देखेंगे तो आप आसानी से सारी बाते समझ जायेंगे. अगर आप पोस्ट या पेज क्रिएट करते है तो आप को नीचे दिए हुए चित्र की तरह सेटिंग कर पब्लिश करना होगा.
Publish (पब्लिश) – आप पब्लिश पर क्लिक कर अपना पोस्ट या पेज लाइव कर सकते है.
Save (सेव) – अगर आप अपना पोस्ट लाइव नही करना चाहते है तो आप उसे सेव कर सकते है और जब आप का दिल करे तो उसे पब्लिश बटन का उसे कर लाइव कर सकते है.
Preview (प्रीव्यू) – अगर आप लाइव करने से पहले अपने पोस्ट या पेज को देखना चाहते है तो आप प्रीव्यू पर क्लिक करे.
Close (क्लोज) – अरे आप को बंद करना हो तो आप क्लोज पर क्लिक कर सकते है.