वर्डप्रेस में बहुत सारे कामो के लिए हम Plugin का प्रयोग करते हैं परन्तु उसी काम को कुछ आसान तरीको से भी कर सकते हैं. यदि आपका WordPress Blog Post बड़ा है और उसको एक से अधिक पेज में रखना चाहते हैं तो आप बिना किसी Plugin के आसानी से कर सकते हैं.
इससे आपके Page Views भी बढ़ेंगे और Alexa Ranking भी काफी अच्छा होगा.
वर्डप्रेस पोस्ट को एक से अधिक पेज में कैसे बदले (How to split wordpress posts into multiple pages)
इसके लिए आप अपने वर्डप्रेस के एडमिन पैनेल में लॉग इन करे और पोस्ट को Edit Mode में खोल ले. जहाँ से आप पेज या पोस्ट को दो या तीन भागो (दो या तीन पेज) में बदलना चाहते हैं वहा पर “Alt+Shift+p” को एक साथ प्रेस करे और पेज को अपडेट कर दे जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया हैं.
जब आप अपना पोस्ट या पेज चेक करेंगे तो पोस्ट के नीचे आपको Pagination दिखेगा जिसपर आप क्लिक करके एक से दुसरे पेज पर जा सकते हैं.
आप जैसे ही “Alt+Shift+p” बटन कीबोर्ड में दबायेंगे वैसे ही आपके पेज में “Page Break” दिखेगा. आप इसे Save (Update) कर दे.
पेज को रिफ्रेश करे आप देखेंगे कि आपका पोस्ट दो पेज में बदल गया हैं.