Earphones ( Headphones ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में इयरफोन ( हैडफ़ोन ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
इयरफोन या इयरबड्स ( Earbuds ) बहुत ही छोटे साइज के हेडफोन है जो कि कान की बाहरी नलिका में दबाकर लगाया जाता है. इयरफोन एक तार और पिन के माध्यम से Smart Phone में कनेक्ट किया जाता है. ये सस्ते होते है और इन्हें लेकर सफर करना सुविधाजनक होता है. अब Bluetooth Earphone भी आते है जिसमें तार और पिन की जरूरत नहीं पड़ती है फ़ोन से कनेक्ट करने के लिए.
Earphones Shayari in Hindi
बेवजह की बातें सुनो
तो बड़ा ही गुस्सा आता है,
आजकल बुद्धिमान व्यक्ति
कानों में इयरफोन लगाता है.
चश्मा, मास्क, झुमका और
इयरफोन लगा लिया है,
कानों को तो मोहतरमा ने चलता-फिरता
दुकान बना लिया है.
मुस्कुराकर ग़मों को
छुपाने की कोशिश कर रहा हूँ,
Headphone लगाकर टूटे दिल को
संमझाने की कोशिश कर रहा हूँ.
Earphones Status in Hindi
उलझी हुई जिंदगी हो या इयरफोन,
थोड़ा-सा गुस्सा आना तो लाजिमी है.
मोहब्बत, गणित और इयरफोन
दुनिया के सबसे उलझे हुए विषय है.
इयरफोन अक्सर मैं भूल जाता हूँ,
जहाँ भूलता हूँ वो लौटाना भूल जाते है.
Earphones Quotes in Hindi
दिलदार दिल को तोड़ दे
तो उतना दुःख नहीं होता है,
पर यार इयरफोन तोड़ दे तो
इस महंगाई में बड़ा दुःख होता है.
मोहब्बत और इयरफोन
दोनों एक जैसे ही है,
कुछ समय बाद एक साइड
काम करना बंद कर देती है.
इयरफोन का एक स्पीकर बंद हो जाने पर
कुछ लोग अपनी Technical Skill दिखाते है,
फिर जब दोनों स्पीकर बंद हो जाते है
तब जाकर उनके दिल को सुकून मिलता है.
इयरफोन स्टेटस इन हिंदी
“डोर” सिर्फ रिश्तों से ही नहीं,
इयरफोन से भी गायब होने लगी है.
पति-पत्नी इयरफोन की जोड़ी जैसे होते है,
मौका मिलते ही उलझ जाते है.
इयरफोन को जितना मर्जी संभाल कर रखो,
लेकिन एक साइड का इयरफोन अपनी औकात दिखा देता है.
Earphone Par Shayari
आखों में चश्मा लगाओ,
या कानों में इयरफोन,
मेहनत करके जब कमाओगे
तभी होगी विनम्र टोन.
इयरफोन दिया था उसने तोहफ़े में,
अब वो किसी और से बात करती है.
Headphones Love Quotes in Hindi
कुछ पल के लिए ही सही
पर मेरे गम को मिटाता है,
जब मैं पुराना हेडफोन लगाता हूँ
तो यह मुस्कुराना सिखाता है.
संगीत और हैडफ़ोन
मेरे सबसे अच्छे दोस्त है,
अकेले में अक्सर बड़ा ही
सुकून देते है.
हेडफोन लगाकर घर में बैठों
और कोई जोर से चिल्लाकर
कुछ बोले तो ऐसा लगता है
कि मुझे ही बुला रहा है.
Headphones Caption for Instagram in Hindi
बस और ट्रेन में बाजू वाली सीट पर
बैठे लोग जब चाणक्य बनना शुरू कर देते है,
तब हमें पता चलता है कि
Headphone कितना महान आविष्कार है.
जनता और विपक्ष जब बोलती है,
तो सत्ता में बैठे लोग अक्सर
कानों में हेडफोन लगाकर उनकी
फ़रियाद को सुनते है.
Headphone Jokes in Hindi
पप्पू फ्लाइट में
पायलट का हेडफोन छीन रहा था…!!
टिकट हम ले… और गाने तुम सुनो।
Headphones Status for Whatsapp in Hindi
दूसरों की बुराई सुनने से अच्छा है,
हेडफोन लगाकर कोई गाना सुन लो.
शौकिया हेडफोन लगाना अच्छा लगता है,
हेडफोन काम के लिए लगाना बेकार लगता है.
Earphones के तुलना में Headphones बड़े आकार के होते है और ये थोड़े महँगे भी आते है. हेडफोन का प्रयोग ज्यादातर प्रोफेशनल होता है. म्यूजिक और वीडियो को एडिट करने के दौरान आवाज को सुनने के लिए हेडफोन का प्रयोग किया जाता है. अच्छे हेडफोन में Noise Cancellation के फीचर भी होते है. इनकी ऑडियो क्वालिटी काफी अच्छी होती है.
आशा करता हूँ यह लेख Earphones ( Headphones ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –