झुमका शायरी | Jhumka Shayari Status Quotes in Hindi

Jhumka ( Earrings ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में झुमका ( कान की बाली ) पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

झुमका एक प्रकार का आभूषण है जिसे स्त्रियां अपने कानों में पहनती है. यह विभिन्न आकार और प्रकार में आता है. झुमके सस्ते और महँगे दोनों प्रकार के धातुओं के बनाएं जाते है.

Jhumka Shayari

Jhumka Shayari
Jhumka Shayari | झुमका शायरी

उँगलियों से छूकर झुमके को
इस तरह से अपनी अदा दिखाई,
दिल का कब कत्ल हुआ
यह बात मुझे समझ में ना आई.


जो वादा तुमसे किया है,
हर इक वादा निभाऊंगा,
चाँद सितारे तोड़ कर नहीं ला सकता
पर तुम्हारे लिए झुमका लाऊंगा।


Jhumka Shayari in Hindi
Jhumka Shayari in Hindi | झुमका शायरी इन हिंदी

तुम नजरें मिलाकर जब शर्माती हो,
हाथों से बालों को हटाकर झुमका दिखाती हो,
आशिको के मासूम दिल पर
एक साथ सौ-सौ बिजलियाँ गिराती हो।


आँखों में काजल, जुल्फें खुली और
कान में झुमका पहन कर आती है,
इस फ़िल्टर के जमाने में मुझे
उसकी यहीं सादगी भाती है.


Jhumka Status

Jhumka Status
Jhumka Status | झुमका स्टेटस

आशिकों के दिल का चैन-करार लूट लेता है,
लड़कियों का ठुमका और उनके कानों का झुमका।


अपने कानों में पहले ले मेरे दिल की धड़कन,
मैं तिरे वास्ते लें आया हूँ झुमका दिल का…!


इश्क़ के महाभारत में,
झुमका किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं।


खुले बाल खूबसूरत-सा बड़ा झुमका,
तुम्हें देखकर दिल हमारा लगाता है ठुमका।


Jhumka Quotes

Jhumka Quotes
Jhumka Quotes | झुमका कोट्स | झुमका सुविचार

लड़खड़ाते बुजुर्ग को संभालने
भरे बाजार में कोई न झुका और
गोरी का झुमका क्या गिरा पूरा
बाजार घुटनों पर आ गया.


जब तुम्हारा झुमका खनकता है,
तो ऐसा लगता है मुझे कि
तुम अपने पास बुला रही हो…
ये नादाँ दिल भी क्या-क्या सोचता है?


काला सूट, बाल खुले है
और चश्मा भी लगा रखा है,
तुम्हारे झुमके ने तो
अलग ही बवाल मचा रखा है.


झुमका शायरी

झुमका शायरी
झुमका शायरी | Jhumka Shayari

इस टूटे हुए दिल को
सुकून और सहारा मिलता है,
जब महफ़िल में तुम्हारे
झुमके का इशारा मिलता है.


मास्क, चश्मा, इअरफोन,
झुमका सब लटका रखा है,
मोहतरमा आपने तो
कानों को दुकान बना रखा है.


झुमका स्टेटस

झुमका स्टेटस
झुमका स्टेटस | Jhumka Status

मोटर ना बंगला मांगू, झुमका ना हार मांगू
सईयां बेदर्दी मेरे थोड़ा सा मैं प्यार मांगू।


उस झुमके की किस्मत मुझसे तो अच्छी है,
कानों में लटकती है और गालों को चूमती है.


झुमका बरेली वाल कानों में ऐसा डाला,
झुमके ने ले ली मेरी जान, हाय रे मैं तेर पर क़ुर्बान।


बंगला, गाड़ी, झुमके कंगना, कपड़े और गहना,
जिसकी खरीदने की औकात हो उसी से शादी करना।


Earrings Shayari in Hindi

झुमका भी ना गिरा इतना
बरेली के बाजार में,
मीडिया जितना गिर गई
अबकी सरकार में.


Jhumka Shayari 2 Line

Jhumka Shayari 2 Line
Jhumka Shayari 2 Line | झुमका शायरी 2 लाइन

कानों में उनके जो ख़ूबसूरत झुमके लटके है,
उन्हें क्या खबर, उसमे कितने दिल अटके हैं.


हमारी बातों का जवाब वो कुछ इस तरह देती हैं,
कभी पलकें झुका लेती हैं तो कभी झुमका हिला देती है.


बार-बार चेहरे से जुल्फों को हटा रहे है वो,
लाये है हमउनके लिया झुमके सबको बता रहे है वो.


Earrings Status in Hindi

Earrings Status in Hindi
Earrings Status in Hindi | इयररिंग्स स्टेटस इन हिंदी

हुस्न उसका मुझ से पूछते हो तो सुनो,
एक झुमका उसका पूरा ताजमहल समेट लेता है.


झुमके ने भी झुक के आदाब किया,
शुकर है आपने भी हमें याद किया।


तेरे गालों को छूकर तेरा झुमका लटकता है,
मेरा दुश्मन है ये तेरा झुमका मुझे खटकता है.


ये झुमका भी बहुत आफ़त मचाता है,
पहनती हूँमैं, दिल उनका धड़काता है.


दिल के धड़कनों की तबाही के लिए
मेरे झूमके की खन-खन ही काफी है.


Earrings Quotes in hindi

रूठी थी वो न जाने कब से
पर मैं शरारत कर गया,
झुमका दिया हथेली पर और
होंठों के रंग ले गया.


झुमके की तारीफ में लोग
ना जाने क्या-क्या कहते है,
मुझे तो यह दो-तीन तल्ले
का खूबूसरत मकान लगता है.


माना मेरे नाम का सिन्दूर
नहीं लगा सकती हो तुम,
मगर मेरे प्यार का झुमका
तो पहन ही सकती हो.


कान के बाली पर शायरी

क्या खूब सजता है श्रृंगार तुझ पर,
लबों पे लाली और कानों में बाली।


चेहरे से खूबसूरत, कानों में बड़ी बाली है,
जिस पर मेरा दिल फ़िदा है वो बड़ी झगड़े वाली है.


Jhumka Shayari 2 Lines in Urdu

ख़ामोशी से ही सही पर ये बाते हजार करते हैं,
उसके झुमके आये दिन कत्लेआम करते हैं.


तुम्हें झुमके पसंद है और
मुझे झुमके में तुम पसंद हो.


मुसीबत हैं जो तेरा ये झुमका गालों पे झूल गया
कहने आया था मैं दिल की बात और भूल गया.


Jhumka Shayari in Hindi

कैसे आगे बढ़ेगी अपनी प्रेम कहानी,
मैं तेरा राजा, कब तू बनेगी मेरी रानी,
मौसम भी हो रही है बड़ी सुहानी
दिल देना चाहे तुमको झुमका निशानी।


गिफ्ट में झुमका देकर
मीठी-मीठी बातें कर,
दिल बेचैन कर दिया
नजरों से नजर मिलाकर।


Jhumka Status in Hindi for Girlfriend

दूर है आँखों से जाने कब से मेरी निंदिया,
याद आते हैं मुझे तेरे झुमके तेरी बिंदिया।


पूरी महफ़िल में वो बड़ी अलग-सी लगी,
और उसका झुमका भी बड़ा अलग-सा लगा.


उसके झुमके के ऊपर जो बना मोर है,
वही तो सबसे बड़ा चित चोर है.


Jhumka Shayari in Hindi for Girlfriend

तेरा वो सोने का झुमका
और वो आँखों में काजल,
लबों पे हल्की सी हंसी
जिसे देख के मैं हो गया पागल।


उसके चेहरे के सादगी पर पड़ी नजर
तो दिल को उनसे प्यार हुआ,
जब झुमके से उलझी मेरी नजर
तो जज्बात का इजहार हुआ.


कल उसकी बिंदी
क्या काम कहर ढाई है,
जो आज वो कानों में
झुमके भी पहन आई है.


Jhumka Captions for Instagram in Hindi

बड़े मॉल की ब्रांडेड
कपड़े नहीं चाहिए,
छोटी सी दुकान से
तुम्हारी पसंद का झुमका
जो तुम मुझे प्यार से
गिफ्ट कर सको.


मुझसे अच्छी उस
झुमके की किस्मत है
जो हर वक़्त तुझे
देखता भी है और
सुनता भी है.


आशिक उन्हें दूर से देखकर
मन ही मन तरसते रहें,
इठलाता रहा झुमका
उनके जुल्फों के साए में.


झुमका Quotes

सताते है तो सताने दो
झुमके उसके “नादान” ही तो है,
उसके आने से जाती है तो
जाने दो “जान” ही तो है.


चाय अदरक वाली और इश्क़ झुमके वाली से
जिंदगी के एहसास को पूरा बदल देते है… !!!


माथे पर बिंदी लगाकर जब
झुमके पहनकर आती है वो
चाँद भी फीका लगने लगता है
शर्मा कर जब मुस्कुराती है वो.


Shayari on Jhumka in Urdu

झुमके दिखा के तूर को जिन ने जला दिया
आई क़यामत उन ने जो पर्दा उठा दिया
मीर तक़ी मीर


नथुनी झुमके चूड़ी करधन बिछुए झाँझर हो जाते हैं
इक लड़की के सारे सुख-दुख उस के ज़ेवर हो जाते हैं
कनुप्रिया


बे-तरह बोझ से झुमकों के झुके पड़ते हैं
कीजो अल्लाह तू उन झुमकों की और कान की ख़ैर
नज़ीर अकबराबादी


Shayari on Jhumka in Hindi

हिला जो मेरा झुमका
गालों को छू गया,
तेरी याद आई और
मेरे दिल के एहसासों को छू गया.


तुम्हारे चेहरे की हसीन हंसी
और झुमके का इठलाना ही
काफी है पूरी माफ़िल का कत्ल
करने के लिए… क्या जरूरी है
आपको सोलह श्रृंगार करने की.


Jhumka Love Shayari for Girlfriend in Hindi

कानों में झुमका, पैरों में पायल
झुलफें काली, होठों पर लाली,
सच कहता हूँ दोस्तों तबाह कर गई
हमको वो गोरी गाँव वाली।


वो अपनी गली बुलाया करती थी,
खिड़की पर बैठकर झुमके दिखाया करती थी,
पसंद है मुस्कुराकर बताया करती थी
कोई और ना देखे इसलिए बालों से छुपाया करती थी.


उनका चेहरा भी चाँद जैसा था,
उनके झुमके में भी चाँद बना था,
दिल को फिसलने का एक मौका मिल गया
और ये फिसला तो उनके इश्क़ में ही डूब गया.


आशा करता हूँ यह लेख Jhumka ( Earrings ) Shayari Status Quotes आपको पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles