सपनों पर बेहतरीन कविता | Dream Poem in Hindi

Dream Poem in Hindi – सपने हमारे जिन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. सपने अच्छे, छोटे, बड़े और बड़े ही ख़ूबसूरत होते हैं और जब ये पूरा हो जाते हैं तो जिन्दगी को हसीन बना देते हैं. इस पोस्ट में सपनों पर बेहतरीन कविता दी गयी हैं…जरूर पढ़े

Best Dream Poem in Hindi | सपनों पर बेहतरीन कविता हिंदी में

Dream Poem #1

जीवन निर्बाध गति से चल रहा हैं,
मानस में एक चिन्तन पल रहा हैं,
जिन्दगी जीने का एक उद्देश्य हैं,
करने के कार्य बहुत अभी शेष हैं…

बंद आँखों से जो देखे हैं स्वप्न मैंने,
खुली आँखों से किये है उनको पूरा करने के प्रयत्न मैंने,
ये स्वप्न जारी रहेंगे, ये प्रयत्न जारी रहेंगे,
मंजिल की तरफ बढ़ने के ये यत्न जारी रहेंगे…

मानस में एक चिन्तन हैं,
सोच की परिभाषा हैं,
सुधा कलश की तलाश में,
यह मन अभी तक प्यासा हैं…

मन का मानक है मनन,
कब तक छुपेगी सप्तरंगी किरण,
दीप झिलमिलाहट में…
ख़ुशी के आने की आहट में
थकान की वेदना से बेहाल मन
जब चल पड़े हैं सभी के चरण…


Dream Poem #2

निकले हैं सफर पर हम सब अंजान,
करोंड़ों की भीड़ में लेके एक सपना समान,
सपने है कीमती, कीमत हमने है जानी,
तभी तो उन्हें बटोरने की हमने है ठानी,
कोई सिपाही तो कोई राजा बनना चाहता हैं,
तो कोई सिर्फ दो वक्त की रोटी से,
अपने परिवार का पेट भरना चाहता हैं.
कोई देश में क्रांति लाना चाहता हैं,
देशद्रोही और भ्रष्टाचार को मिटाना चाहता हैं,
तो कोई अपने विचारों से इस देश में
एकता और प्यार बढाना चाहता हैं.
छोटे हो या बड़े बहुत कीमती है सपने
वादा तुम्हे ये निभाना हैं कि
सपने हमने सजा दियें है आपके सामने
उनका पूरा करके आपको दिखाना हैं.


Latest Articles