Dooriyan Shayari Hindi – किसी वजह से जब हम अपने चाहने वालों से दूर होते हैं तो हमारे दिलों-दिमाग में उसी शख्स का ख्याल रहता हैं और हम उसकी यादों में खो जाना चाहते हैं. ऐसा अक्सर प्रेमी-प्रेमिका के रिश्तों में, पति-पत्नी के रिश्तों में, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के रिश्तों में अक्सर होता हैं.
अगर आप अपने चाहने वालों से दूर हैं तो उन्हें अपने दिल का हाल इन शायरी के माध्यम से जरूर बताएं. इसमें दूरियों पर बेहतरीन शायरी दी गयी हैं.
दूरियों पर बेहतरीन शायरी | Best Dooriyan Shayari
दूरियाँ ही नजदीक लाती हैं,
दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती हैं,
दूर होकर भी कोई करीब हैं कितना,
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती हैं.
वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता हैं,
कौन चाहता हैं अपनों से दूर होना
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता हैं.
ना दूर हमसे जाया करों, दिल तड़प जाता हैं,
आपके ख्यालों में ही, हमारा दिन गुजर जाता हैं,
पूछता हैं यह दिल एक सवाल आपसे
क्या दूर रहकर भी आपको हमारा ख्याल आता हैं?
उसने मुझसे ना जाने क्यों ये दूरी कर ली,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी,
मेरे मुकद्दर में दर्द आया तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी।
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बताई न गयी,
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी,
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर,
दूरी इतनी थी कि मिटाई न गयी।
सजा न दे मुझे बेक़सूर हूँ मैं,
थाम ले मुझको ग़मों से चूर हूँ मैं,
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे,
और लोग कहते हैं कि मगरूर हूँ मैं।
गलतियों से जुदा तू भी नही, मैं भी नहीं,
दोनों इंसान हैं, ख़ुदा तू भी नही, मैं भी नहीं,
गलतफहमियों ने कर दी दोनो में पैदा दूरियां,
वरना फितरत का बुरा तू भी नही था, मैं भी नही.
माना कि दूरियां कुछ बढ़ सी गयी हैं लेकिन,
तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता हैं…
तेरा मेरा दिल का रिश्ता भी अजीब हैं,
मीलों की दूरियां हैं और धड़कन करीब हैं.
दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब,
तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें।