Determination Quotes Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में दृढ निश्चय पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है.
दृढ़ संकल्प एक ईश्वरीय गुण हैं जो व्यक्ति को शक्ति और ऊर्जा से भर देता हैं, इसलिए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्प ले और परिश्रम करें. इस पोस्ट में बेहतरीन दृढ़ संकल्प कोट्स, Determination Quotes in Hindi , Resolution Quotes in Hindi आदि दिए हुए है. इन कोट्स को जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें.
Determination Quotes in Hindi
उठो और संकल्प लेकर कार्य में जुट जाओ.
यह जीवन भला है कितने दिन का ?
जब तुम इस संसार में आयें हो तो
कुछ चिन्ह छोड़ जाओ अन्यथा तुममें
और वृक्षादि में अंतर ही क्या रह जाएगा,
वे भी पैदा होते है, परिणाम को प्राप्त होते है
और मर जाते है.
स्वामी विवेकानन्द
यदि आप दृढ़ संकल्प और पूर्णता के
साथ काम करेंगे तो सफ़लता जरूर मिलेगी.
धीरूभाई अंबानी
जो आदमी संकल्प कर सकता है,
उसके लिए कुछ भी असम्भव नहीं है.
इमर्सन
जब हम किसी कार्य को पूरा करने का
दृढ़ संकल्प बना लेते हैं तो हमारे शरीर में
एक तरह की सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है
जो कार्य को सफ़ल बनाने में मदत करता हैं.
दुनियाहैगोल
मनुष्य जितना ज्ञानवान और
संकल्पवान बनेगा, उसकी इच्छाएं भी
इसी अनुपात में पूर्ण होंगी।
अथर्ववेद
दृढ़ संकल्प पर सुविचार
जब हम कोई काम करने की इच्छा करते हैं,
तो शक्ति आपने आप ही आ जाती हैं.
प्रेमचंद
दृढ़ संकल्प ही सच्ची बुद्धिमानी है.
नेपोलियन बोनापार्ट
मनुष्य में शक्ति की कमी नही होती,
संकल्प की कमी होती हैं.
विक्टर मेरी
मैं संकल्प लेता हूँ कि जीवन पथ पर
प्रत्येक कदम सोच-समझकर रखूंगा और
आगे बढ़ा कदम कभी पीछे नहीं हटाऊंगा.
सूक्ति
किसी कार्य का असम्भव या संभव होना,
व्यक्ति के दृढ़ संकल्प पर निर्भर करता हैं.
अज्ञात
संकल्प कोट्स इन हिंदी
किसी भी कार्य के लिए संकल्प का महत्व बताया गया है. संकल्प क्या है? क्यों कहा गया है इसे शक्तिशाली? क्या सचमुच संकल्प शक्ति द्वारा असम्भव भी सम्भव हो सकता है? क्या कहते है विश्व-विख्यात विभूतियाँ –
दृढ़ संकल्प के अभाव में
व्यक्ति सफ़लता करीब पहुँचकर
भी असफ़ल हो जाता हैं.
दुनियाहैगोल
अपने भीतर के दोषों का निरिक्षण करों,
परीक्षण करों और अध्ययन करो.
तब अपने दोषों को स्वीकार करो.
कान पकड़ो और कहो कि इन सब दोषों को
बाहर निकालकर ही दम लूँगा. संकल्प करो,
दृढ़ संकल्प करो तभी तुम जो चाहो कर
सकते हो और जो चाहो बन सकते हो.
जीवन और भाग्य तुम्हारे हाथ है.
स्वामी कूटस्थानंद
सफ़लता से ख़ुशी नहीं मिलती हैं बल्कि
ख़ुश रहने से सफलता मिलती हैं.
हर परिस्थिति में खुश रहने का
दृढ़ संकल्प ही आपको सफ़ल बनाएगा.
अज्ञात
संकल्प लेकर पुरूषार्थ करने
वाले की जीत निश्चित हैं.
शब्द प्रकाश
इच्छा का मूल संकल्प है.
यज्ञ संकल्प से होते हैं.
व्रत और धर्मपालन आदि
भी संकल्प से ही होते हैं.
मनुस्मृति
Quotes on Determination in Hindi
परिश्रम और योग्यता से लक्ष्य
को प्राप्त किया जा सकता हैं
परन्तु लक्ष्य बड़ा प्राप्त करने के लिए
आपको दृढ़ संकल्पी होना चाहिए.
अज्ञात
दृढ़ संकल्प से आप कोई भी
काम आसान कर सकते हैं ।
महर्षि वाल्मीकि
कुछ नया करने के लिए
दृढ़ संकल्प होना आवश्यक हैं.
अज्ञात
जो संकल्प कर सकता है उसके लिए
कुछ भी असम्भव नहीं हैं.
इमर्सन
मेरे लिए सत्य धर्म और हिन्दू धर्म
पर्यायवाची शब्द हैं. हिन्दू धर्म में
अगर असत्य का कुछ अंश है तो मैं
उसे धर्म नहीं मान सकता. अगर इसके
लिए सारी हिन्दू जाति मेरा त्याग कर दे
और मुझे अकेला ही रहना पड़े तो भी मैं
कहूँगा मैं अकेला नहीं. तुम अकेले हो
क्योंकि मेरे साथ सत्य है और तुम्हारे
साथ नहीं, सत्य तो प्रत्यक्ष परमात्मा हैं.
महात्मा गांधी
Resolution Quotes in Hindi
कोई सपना सोचने से नहीं पूरा होता हैं
उसके लिए आपको दृढ़ संकल्प के साथ
कड़ी मेहनत करनी होती हैं.
कोलिन पॉवेल
कुछ लोग सफल होते है क्योकि
सफल होना उनके भाग्य में लिखा है,
लेकिन अधिक्तर लोग सफल होते है
क्योकि वे दृढ़ संकल्पी होते हैं.
हेनरी वैन डाइक
असफ़लता आपको विनम्र बनाए रखती हैं,
सफ़लता आपको उत्साही बनाएं रखती है,
लेकिन सिर्फ विश्वास और दृढ़ संकल्प ही
आपको कुछ करते रहने की प्रेरणा देती हैं.
मार्क अमेंड
एक इच्छा से कुछ नहीं बदलता,
एक निर्णय से थोड़ा कुछ बदलता हैं,
एक दृढ़ संकल्प सब कुछ बदल देता हैं.
अज्ञात
अच्छे काम को करने में धन की
आवश्यकता कम पड़ती है, पर
अच्छे हृदय और संकल्प की अधिक।
सूर
संकल्प शायरी
तेरी आज की मेहनत
तुझे कल कामयाब बनाएगी,
तेरा दृढ़ संकल्प ही तुझे
मंजिल तक पहुंचाएगी।
यदि जीवन में सफल
होने का किया संकल्प है,
मेहनत पर विश्वास रखो
क्योंकि यही एक विकल्प है।
Sankalp Par Vichar
संसार में सभी भले कार्य शिव संकल्प
से होते है, जिसमें संकल्प की शांति नहीं,
वह कोई सुकार्य नहीं कर सकता। इसलिए
वैदिक ऋषियों ने भी यही याचना की थी
कि हमारे हृदय में कल्याणकारी संकल्प हो
जिससे हम निरंतर आत्म-त्याग के साथ
लोक-कल्याण कर सकें।
आचार्य गणेशदास
दृढ संकल्प एक गढ़ के समान है जोकि
भयंकर प्रलोभनों से हमको बचता है,
दुर्बल कर डाँवाडोल होने से वह हमारा
रक्षा करता है.
महात्मा गांधी
संकल्प कर लो, सोच समझकर कर लो,
परन्तु करने के बाद उसे मत छोड़ो।
सत्य संकल्प ही ईश्वर के प्रति सबसे
बड़ी निष्ठा है.
अज्ञात
मेरे मन के संकल्प
शुभ और कल्याणमय हो.
यजुर्वेद
इतिहास पुराण सभी साक्षी है
कि मनुष्य के संकल्प के सम्मुख
देव, दानव सभी पराजित होते है.
एमर्सन
दृढ़ता पर शायरी
जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए
मौसम नहीं मन चाहिए,
हर राह आसान हो जायेगी;
बस उसे करने के लिए दृढ़-संकल्प चाहिये.
बड़े ख्वाबों के लिए
बड़े-बड़े ताने सुनने पड़ते हैं,
लेकिन हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,
सिर्फ दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
सफलता जिस ताले में बंद रहती हैं,
वह दो चाबियों से खुलती हैं,
एक कठीन परिश्रम
और दूसरा दृढ़ संकल्प.
Determination Shayari in Hindi
विकल्प की इस नयी दुनिया में
संकल्प का अभाव है,
संकल्प तो बस नाम का है
हर तरफ विकल्प का प्रभाव है।
विकल्प मिलेंगे बहुत
मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है
मंजिल तक जाने के लिए।
संकल्प पर अनमोल वचन
असफलता केवल यह दर्शाती है
कि सफलता के प्रति हमारा संकल्प
पर्याप्त मजबूत नहीं था।
सफलता जिस ताले के अंदर बंद रहती है
उसको दो चाबियों से खोला जाता है,
एक कठिन परिश्रम और दूसरा दृढ संकल्प।
इच्छा + स्थिरता = संकल्प
संकल्प + कड़ी मेहनत = सफलता।
इसे भी पढ़े –