Cute Boy Status in Hindi – इस पोस्ट में लड़कों के लिए बेहतरीन स्टेटस दिया गया हैं. हर लड़के के अंदर एक हीरो छिपा होता हैं जिसे आप महसूस भी करते होंगे. दूसरों को इम्प्रेस करने के लिए और अपनी एट्टीट्यूड को बताने के लिए बढ़िया Cute Boy Status in Hindi, क्यूट बॉय स्टेटस इन हिंदी, Handsome Boy Status in Hindi, हैंडसम बॉय स्टेटस इन हिंदी , Cute Boy Attitude Status in Hindi आदि आपको इस पोस्ट में मिलेंगे.
Cute Boy Status in Hindi | क्यूट बॉय स्टेटस इन हिंदी
जिन्दादिली से जीने के लिए जिगर चाहिए,
एट्टीट्यूड दिखाने के लिए फिगर चाहिए.
जिनकी नजरों में हम अच्छे नहीं लगते,
ना जाने क्यों वो मेरे सामने कुछ नहीं कहते.
Cute Boy Shayari in Hindi
बातें उन्हीं की होती है,
जिनमें कुछ बात होती हैं.
जब लड़कियों की नजर लग जाती हैं,
तो ये दिल बीमार सा हो जाता हैं.
हमें उन लड़कों की तरह मत समझना,
जो रूठों को मनायें और गैरों को हसायें.
Cute Boy Status in Hindi
खुश हो लो मेरी जिंदगी का तमाशा देखकर,
मैं भी बहुत खुश हुआ था औरो का तमाशा देखकर.
कुछ मुझे अच्छा तो कुछ मुझे खराब कहते है,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है.
क्यूट बॉय एट्टीट्यूड स्टेटस इन हिंदी | Cute Boy Attitude Status in Hindi
मेरे एट्टीट्यूड में कोई कमी न होगी,
एक दिन तू मेरे बाइक पर होगी.
Cute Boy Attitude Status
ये इश्क़ भी क्या क्या करवाता हैं,
और लोग भी क्या क्या सोचते हैं.
लड़कों का एट्टीट्यूड कम नहीं होता हैं,
इश्क़ में चाहे जो हो गम नहीं होता हैं.
Cute Boy Attitude Status in Hindi
दुःखो का बोझ लिए किधर जा रहे हो,
मर्द हो ये मायूसी भरा गाना क्यों गा रहे हो.
उस लड़के का कुछ ज्यादा ही भाव होता है,
जो लड़का आया किसी गाँव से होता हैं.
Attitude Status in Hindi
कल मिलेंगे आज बहुत काम हैं,
जो तेरा हरदम करना माने
हम नहीं वो गुलाम हैं.
मेरे एट्टीट्यूड की दीवानी होगी,
जो मेरे दिल की रानी होगी.
Cute Boy Attitude Status in Hindi
रूठा हुआ है दोस्त पुराना,
और मेरे फितरत में नही सिर झुकाना.
बॉय स्टेटस इन हिंदी | Boy Status in Hindi
सड़क पक्की होनी चाहिए
और दोस्ती सच्ची होनी चाहिए.
लड़कियों की इज्जत बहुत करता हूँ,
पर गलत बात पर चुप नहीं रहता हूँ.
Boy Status in Hindi
ख्वाहिशों का मुहल्ला बड़ा था,
हम जरूरतों की गली मुड़ गये.
हारने का भी मजा लिया करों,
दौड़ में जो शामिल नहीं
मलाल उनके लिए छोड़ दिया करों.
Best Boy Attitude Status in Hindi
मेरे होठों पर जब भी मुस्कान आता हैं,
मेरा कोई अपना बड़ा परेशान हो जाता हैं.
Boy Status in Hindi
लड़की जैसी भी हो,
बॉयफ्रेंड मेरे जैसा ही ढूढ़ती हैं.
हमें मस्त चैन की नींद आती है,
क्योंकि आशिकी हमें समझ में नहीं आती हैं.

चेहरा एक दिन कुरूप हो ही जाता हैं,
इसलिए उसे चुनों जिसका दिल खूबसूरत हो.
एट्टीट्यूड बॉय स्टेटस इन हिंदी | Attitude Boy Status in Hindi
फ़िक्र में रहोगे तो खुद जलोगे,
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी.
सोच रहा हूँ दिल का बीमा करा दूँ,
क्या पता कौन, कब दिल को तोड़ दे.
इश्क़ में रात भर नींद आती नहीं,
इसलिए क्लास में पढाई की जाती नहीं.
Attitude Boy Shayari in Hindi
कुछ कुत्तो की लाइफ बड़ी ही अच्छी होती हैं,
क्योंकि लड़कियों को इनसे प्यार सच्ची होती हैं.
जिनकी नजरों में हम बुरे है,
वो अपनी आँखों का इलाज करायें.
Attitude Boy Status in Hindi
तुम मुझे बहुत ही अच्छे लगते हो,
कभी तो हमारी नजरों की तारीफ़ कर दो.
पगली तेरी पसंद ही सड़ी है,
इसलिए तू मेरे साथ नहीं खड़ी हैं.
क्यूट लड़कों का एट्टीट्यूड कूल होना चाहिए,
हॉट तो कॉफ़ी भी होता हैं.
Attitude Status In Hindi
लड़कियों के पीछे घूमना हमें पसंद नहीं,
हम, हम है किसी से कम नहीं.
इश्क़ में अब जान नहीं देते हैं,
इश्क़ में अब साथ देते हैं.
तेरी यादें भी सर्जिकल स्ट्राइक से कम नहीं,
हर दिन बिना बाताएं अक्सर रात में आ जाती हैं.
ऐसा एट्टीट्यूड मत दिखाओ कोई पूछे ना,
ऐसा स्माइल दो कि कोई कभी भूले ना.

हम से उन्होंने शुरूआत में कितना नफरत किया था
फिर ना जाने कैसे इतनी मोहब्बत हो गई मुझसे.
इश्क़ हो जाए तो गुस्सा भी प्यारा लगता हैं,
इसलिए लड़का, लड़की को तंग करता हैं.
औरत का मर्द, मर्द होता हैं,
मगर मर्द का मर्द, पैसा होता हैं.
तुम्हारी अदा पर मैं फ़िदा नहीं हुआ था,
ये गलतफहमी तुम्हें कब हुआ था.
Cute Boy Attitude Status in Hindi

दिल की बात तुमसे बताऊ,
तुमसे इश्क है यह जताऊ,
तुम्हें माल में घुमाऊ
इससे अच्छा है कोई फिल्म देख आऊ.
क्यूट बॉय स्टेटस | Status on Cute Boy Attitude in Hindi
मैं तेरा कृष्ण तू मेरी राधा,
फिर तुझे विश्वास क्यों है आधा.
क्यूट सा दिल है,
क्यूट सा चेहरा है,
कातिल है मेरी स्टाइल,
कोई न कोई लड़की फँस ही जाती हैं
जब करता हूँ स्माइल.
गर्लफ्रेंड तो शेरनी होनी चाहिए,
वर्ना क्यूट तो हमारी घर की बिल्ली भी है.
जो हमसे जले,
वो जरा साइड होकर चले.
इसे भी पढ़े –
- Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस
- Hero Status in Hindi | हीरो स्टेटस
- International Mens Day Shayari Status Quotes in Hindi | अन्तराष्ट्रीय पुरूष दिवस शायरी स्टेटस कोट्स
- एट्टीट्यूड स्टेटस | Attitude Status | Attitude Shayari
- फ्रेंडशिप व्हाट्सऐप स्टेटस
- पगली स्टेटस | Pagli Status in Hindi
- Miss You Status | मिस यू स्टेटस
- Cute Quotes | क्यूट कोट्स