Condolence Message in Hindi | श्रद्धांजलि सन्देश

Condolence Message in Hindi ( Shradhanjali Message ) – जन्म और मृत्यु इस सृष्टि (प्रकृति) का नियम हैं. जिसका जन्म हुआ हैं उसका मृत्यु निश्चित हैं. स्वजनों के मृत्यु का शोक सबसे ज्यादा दुःख देने वाला होता हैं. कुछ लोग मर तो जाते हैं पर उनके विचार हमेशा जिन्दा रहते हैं और उनके किये कार्य दूसरों के लिए प्रेरणा बना जाता हैं. ऐसे महान लोगों की मृत्यु पर पूरा देश शोक के सागर में डूब जाता हैं.

इस पोस्ट में श्रद्धांजलि मैसेज, Shradhanjali Message, कंडोलेंस मेसेज, Condolence Message, भावपूर्ण श्रद्धांजलि msg, श्रद्धांजलि संदेश हिंदी में, पुण्यतिथि मैसेज इन हिन्दी आदि दिए हुए हैं जिसके द्वारा आप अपने दुःख भरे भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं.

कंडोलेंस मेसेज इन हिंदी | Condolence Message in Hindi

दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे.


होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं.
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे.


बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं.


मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें.


हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.


इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर
से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शन्ति दें.


श्रद्धांजलि शायरी | Condolence Shayari in Hindi

जीवन की यह एक सच्ची कहानी हैं,
मृत्यु एक दिन सबको आनी हैं.


अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं.


श्रद्धांजलि मैसेज फेसबुक और ट्विटर के लिए | Condolence Message in Hindi for Facebook and Twitter

उनके (व्यक्ति का नाम) निधन से गहरा दुःख हुआ.
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को संबल प्रदान करें.


महान कलाकार के निधन पर
भावभीनी श्रद्धांजलि.
ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें.


भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी श्रद्धांजलि – ॐ शान्ति


उनके निधन का समाचार एक अव्यक्त
रिक्तता के वास्तविक आभास जैसा हैं.
ईश्वर पूज्य श्री —- को अपनी कृपाछाया
में शांतिपूर्ण स्थान प्रदान करें.
ॐ शांति ॐ


वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे,
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे.
भावभीनी श्रद्धांजलि
ॐ शांति ॐ


ॐ शांति ॐ
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles