जीएसटी की पूरी जानकारी

भारत के इतिहास में सबसे बड़े टैक्स सुधार , वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Services Tax – GST) एक जुलाई से लागू होगा. राज्य सरकारे इसे 1 जुलाई से लागू करने के लिए अपनी सहमति जताई हैं. बस्तु एवं सेवा कर (Goods and Services Tax – GST) के  बारे में पूरी जानकारी आप इस पोस्ट में जान सकते हैं.

जी.एस.टी. क्या हैं? (What is GST?)

ऐसे कई प्रकार के अप्रत्यक्ष कर हैं जो केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा वस्तु (माल) और सेवाओं पर लगाए जाते हैं जैसे मनोरंजन कर, मूल्य वर्धित कर (वैट), उत्पाद शुल्क, आयात शुल्क, लक्जरी टैक्स, केंद्रीय बिक्री कर, सेवा कर आदि.

सभी अप्रत्यक्ष करों को समाप्त करना और एकल कर प्रणाली को लागू करना ही “वस्तु और सेवा कर – जीएसटी” (Goods and Services Tax – GST) कहा जाता है.

भारत में किस प्रकार का जीएसटी लागू किया जाएगा?(what kind of GST will be implemented in India?)

भारत में तीन तरह का जीएसटी लागू किया जायेगा.

  1. सीजीएसटी – केंद्र द्वारा एकत्रित किया गया (CGST – Collected by Centre)
  2. एसजीएसटी – राज्य द्वारा एकत्रित किया गया (SGST – Collected by State)
  3. आईजीएसटी – अंतरराज्यीय बिक्री पर लागू (IGST – Applicable on inter-state sales)

जीएसटी दर क्या होगी? (What will be the GST Rates?)

जीएसटी दर 5%, 12%, 18% और 28% होगा. प्रतिदिन प्रयोग में आने वाले अनाजो पर यह टैक्स लागो नही होगा जैसे गेहूँ, चावल आदि.

सूची नई जीएसटी दर वर्तमान दर वस्तु
1 – 5% Upto 9% खाने वाला तेल, चाय, काफ़ी, मसाले आदि
2 – 12% 9% – 15% कंप्यूटर, खाना (पका हुआ खाना)
3 – 18% 15% – 21% साबुन, तेल, दाढ़ी बनाने की मशीन
4 – 28% 21% + लक्ज़री चार, सिगरेट, पान-मसाला, अल्कोहल

 

जीएसटी आपको कैसे प्रभावित करेगा? (How will GST impact you?)

इस सेक्शन में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि कौन-सी चीजे सस्ती होंगी और कौन-सी चीजे महंगी होंगी. जीएसटी कर को ग्राहक ही देगा जैसे पहले देता था.

इनकी कीमत में कमी की उम्मीद इनकी कीमत में वृद्धि की उम्मीद
FMCG वस्तु जैसे शैम्पू, चॉकलेट्स, बाहर खाना, छोटे कार, DTH, कॉफ़ी, चाय लक्ज़री कार, तम्बाकू, पान-मसाला, सॉफ्टड्रिंक, वस्त्र

Latest Articles