Chand ( Moon ) Shayari Status Quotes Image in Hindi and Urdu – इस आर्टिकल में चाँद ( मून ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
जब भी हम ज़मीन से चाँद को देखते हैं तो चाँद बहुत ही ख़ूबसूरत नजर आता हैं. बहुत से लोग चाँद-सितारों को देखते-देखते कई कविता, शायरी, गाना और किताब तक लिख दिए हैं. इंसान भले ही चाँद पर पहुँच गया है लेकिन जमीन से देखने पर लगता हैं कि आज भी चाँद अपने अंदर हजारों राज लिए बैठा हैं.
बचपन में चाँद को हम चंदा मामा कहते है. नन्हे बच्चे जब दूध नहीं पीते है तो अक्सर माँ कहती है – “चंदा मामा आरे आवा, पारे आवा… नदिया के किनारे आवा बाबू के दूध घूट से पिला जा…” इंसान चाँद से हमेशा जुड़ाव महसूस करता है. जब जवानी आती है तो वही चाँद हमारा महबूब बन जाता है. जब पढ़-लिखकर विद्वान और थोड़े बूढ़े होते है तो चाँद पर रिसर्च करने लगते है. चाँद के रहस्य को जानने का प्रयास करते है.
Chand Shayari
पूरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खोता हैं,
भूल जाता हैं कि आधा चाँद भी ख़ूबसूरत होता हैं.
Chand Motivational Shayari
मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा हैं,
वो तारों में तन्हा हैं और मैं हजारों में तन्हा…
वो चाँद है तो अक्स भी पानी में आएगा,
किरदार खुद उभर के कहानी में आएगा।
Chand Shayari in Urdu
उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा.
इफ़्तिख़ार नसीम
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए,
तुम्हारे नाम की इक ख़ूब-सूरत शाम हो जाए.
बशीर बद्र
चाँद शायरी
बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर
Chand Shayari for Girlfriend
रात में एक टूटता तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फ़र्क नही पड़ा बिल्कुल तेरे जैसा था.
Chand Status
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए.
मोहब्बत भी चाँद की तरह दिखता हैं,
जब पूरा होता हैं तो फिर घटने लगता हैं.
रात भर करता रहा तेरी तारीफ़ चाँद से,
चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया…
Moon Shayari
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आप को,
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की,
क्यूँ करता है तू गुरूर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ़ परछाई है मेरे यार की.
एक रात हसीं ऐसी भी हो जब फूल बिछे राहों में हो,
एक चाँद फलक पे निकला हो एक चाँद मेरी बाहों में हो.
रात गुमसुम हैं मगर चाँद ख़ामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों की गहराई में आज
हाथ में जाम हैं, मगर पीने का होश नहीं.
चाँद शायरी २ लाइन इन हिंदी
उस चाँद को बहुत गुरूर हैं कि उसके पास नूर हैं,
मगर वो क्या जाने कि मेरा यार भी कोहिनूर हैं.
चार दिन की चाँदनी शाम के साथ ढल गई,
क्या लेकर आया था इंसान, शरीर के साथ जल गई.
तुम कहो तो चाँद तोड़कर रख दू हथेली पर,
दिल करें तो आओ कभी हवेली पर.
Funny Chand Shayari, Funny Moon Shayari
Chadni Shayari
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनाई हैं,
यह पालकी मैंने तारों से सजाई हैं,
ऐ हवा जरा धीरे-धीरे चलना
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी नींद आई हैं.
चाँदनी रात बड़ी देर के बाद आई है
लब पे इक बात बड़ी देर के बाद आई है
झूम कर आज ये शब-रंग लटें बिखरा दे
देख बरसात बड़ी देर के बाद आई है
सैफ़ुद्दीन सैफ़
Eid Ka Chand Shayari
ईद का चाँद तुम ने देख लिया
चाँद की ईद हो गई होगी
इदरीस आज़ाद
मोहब्बत में दिल मेरा खो गया है,
महबूब मेरा ईद का चाँद हो गया है.
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है
अज्ञात
Shayari on Moon in Hindi
इक अदा आपकी दिल चुराने की,
इक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा और एक
हसरत हमारी उस चाँद को पानी की.
चाँद का क्या कसूर
अगर रात बेवफ़ा निकली,
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली
उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे शायद
हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली।
Moon Status in Hindi
चाँद की खूबसूरती पर एक पहरा दिख रहा है,
आज मुझे चाँद में महबूब का चेहरा दिख रहा है.
चाँद को देखूँ तो तेरा चेहरा नजर आता है,
मैं इश्क़ में हूँ इतना तो मुझे समझ में आता है.
निगाहें हम दोनों की चाँद की खूबसूरती पर थी,
उनकी आसमान वाले पर और हमारी उन पर.
Moon Quotes in Hindi
एक खूबसूरत दौर था जो बीत गया,
गर्मी की रात में खुले आसमान के नीचे
लेटकर, चाँद को देखते हुए कुछ खूबसूरत
ख्वाब बुनते थे.
जिस प्रकार चाँद हमेशा
घटता और बढ़ता रहता है,
ठीक उसी प्रकार इंसान का
प्रेम भी घटता और बढ़ता
महसूस होता है.
जिंदगी में जब अकेलापन ज्यादा बढ़ जाएँ,
तो किसी रोज शाम के वक़्त छत पर जाकर
चाँद के साथ थोड़ा वक़्त जरूर बिताना।
Chaand Shayari
सफ़र-ए-जिंदगी कुछ इस कदर सुहाना हो जाएँ,
बन जाऊं मैं चाँद और पूरा शहर दीवाना हो जाएँ।
कभी तुम कहते थे मुझको अपना चाँद,
क्या वो लम्हें, वो दिन, वो रात है तुमको याद.
चाँद पर विचार
दिन भर के थकान और तनाव को
दूर करने के लिए चाँद निकलता है,
किसी प्रेमिका की तरह चाँद का एक
झलक मन को खुश कर देता है.
पूर्णिमा के चाँद पर शायरी
रात्रि का वक़्त और आकाश में लालिमा है,
क्या तुम्हें पता है आज शरद पूर्णिमा है.
खीर में घुले अमृत, चांदनी रात की गरिमा है,
मिलन दो ऋतुओं का शीतल शरद पूर्णिमा है.
चाँद स्टेटस
मेरी और चाँद की किस्मत मिलती जुलती है,
वो सितारों में अकेला, मैं हजारों में अकेला।
तेरा सुंदर मुखड़ा है चाँद,
मेरे दिल का टुकड़ा है चाँद।
इंसान महबूब बदलने की सोचता है,
इक चाँद जो आकाश का हमेशा रहेगा।
चाँद पर शायरी इन हिंदी
रात के अँधेरे में चाँद की खूबसूरती तो देखो
ऐसे लगता है मानो कोई परी सूनसान राहो में खड़ी है,
दिल जलता है उसे तन्हाई में भी चमकता देख कर
यहाँ बिन महबूब के एक रात ना कटी है.
रौशनी चाँद की होती है,
मचलना दिल को पड़ता है,
जो तेरी याद आती है
सम्भलना दिल को पड़ता है.
इसे भी पढ़े –