CCTV Camera Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में सीसीटीवी कैमरा शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
CCTV का फुल फॉर्म Closed-circuit television होता है. सीसीटीवी कैमरा का प्रयोग लगभग हर जगह सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाता है. इससे चोरी या अपराध करने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकता है.
CCTV Camera Shayari in Hindi

हर कोई मेहनत करके,
रिकॉर्ड तोड़ नहीं सकता है,
कितना भी सीसीटीवी कैमरा
लगवा लो लेकिन इंसान
बेईमानी करना छोड़ नहीं सकता है.
जबसे नेताओं के घरों में
CCTV Camera लगने लगा है,
दलबदलू और चापलूस नेता
अब बड़ा डरने लगा है.

इंसान दिनों दिन नई-नई
समस्याओं में जकड़ा जा रहा है,
अब कांड करने वाला
सीसीटीवी पर पकड़ा जा रहा है.
CCTV Camera Status in Hindi

इंसान जितना सीसीटीवी कैमरा से डरने लगा है,
उतना ही भगवान से डरता तो महान बन जाता।
पहले सिर्फ दीवारों के कान होते थे,
अब कान के साथ-साथ आँखें भी है.
CCTV Camera
CCTV Camera Quotes in Hindi

सीसीटीवी कैमरा की सबसे ज्यादा आवश्यकता
सरकारी साहब के दफ्तरों में है ताकि वो घूस ना
ले सके और जनता से सम्मानपूर्वक बात करें।
सीसीटीवी कैमरा में किसी का फटा जेब
देखकर कैसे पता लगाओगे कि
गरीबी की में फटा हुआ है
या अमीर फैशन में कटा हुआ है.
फेसबुक पर रिश्तेदारों की
फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना,
मतलब फ्री में CCTV Camera
खुद के ऊपर लगवाना है.
सीसीटीवी कैमरा शायरी
ईमानदारी से कमा सकते है,
अभी आप जवानी में है,
भाई साहब थोड़ा ध्यान रखियेगा
आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है.
सीसीटीवी कैमरा स्टेटस
काम ऐसा करें ताकि आप टीवी पर आएं,
ऐसा काम ना करें कि सीसीटीवी पर आएं.
आप उत्तर प्रदेश की राजधानी में है,
सावधान, आप कैमरे की निगरानी में है.
सीसीटीवी कैमरा पर सुविचार
पहले बुजुर्गों की निगाहें
CCTV Camera का काम करती थी,
विज्ञान की तरक्की ने
उन्हें भी बेरोजगार बना दिया है.
इंसान की नियत भी
दिनों-दिन कितनी काली होती जा रही है,
इसलिए आजकल मंदिरों में
भी सीसीटीवी कैमरा लग रहा है.
CCTV Camera Thoughts in Hindi
पहले लोग कहते थे
ऊपर वाला सब देखता है,
तो लोगो को यकीन नहीं होता है
लेकिन आजकल कोई कह दे
ऊपर वाल देख रहा है तो
तुरंत लोग सतर्क हो जाते है.
आप सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में है,
ऐसा दुकान पर लिखा बोर्ड देखकर
शरीफ व्यक्ति को “चोर” का एहसास
सबसे ज्यादा होता है.
सीसीटीवी लगवाने के क्या फायदें होते है?
सामान्यतः व्यक्ति CCTV Camera घरों, दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लगाता है ताकि चोरी ना हो और दूर रहकर भी रख-रखाव कर सके. सीसीटीवी का प्रयोग ऐसी जगह पर भी किया जाता है ताकि बेईमानी और भ्रष्टाचार को भी रोका जा सके. उदाहरण के कॉलेज और स्कूलों में भी CCTV लग रहा है ताकि एग्जाम में नकल ना हो सके.
सरकारी संस्थानों में भी सीसीटीवी कैमरे लग रहे है ताकि उनपर निगरानी की जा सके. कोई सरकारी सम्पत्ति की तोड़फोड़ न करे. सरकारी कर्मचारी समय से आये और अपना कार्य ईमानदारी से करें। CCTV Camera लगवाने से काफी सुविधाएँ मिलती है.
आशा करता हूँ यह लेख CCTV Camera Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –