ब्रह्मास्त्र शायरी स्टेटस | Brahmastra Shayari Status Quotes in Hindi

Brahmastra Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में ब्रह्मास्त्र शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

ब्रह्मास्त्र का क्या अर्थ है?

पौराणिक कथाओं और हिन्दू धार्मिक पुस्तकों के अनुसार “ब्रह्मास्त्र” का अर्थ होता है “ब्रह्मा का अस्त्र” जिसका निर्माण स्वयं ब्रह्मा जी करते है. जो तपस्या करके ब्रह्मा जी को प्रसन्न कर देता था, उसे ही वरदान स्वरूप “ब्रह्मास्त्र” मिलता था. ब्रह्मास्त्र का मुख्य प्रयोग बुराई या शक्तिशाली राक्षसों का अंत करने के लिए किया जाता था.

Brahmastra Shayari in Hindi

Brahmastra Shayari in Hindi
Brahmastra Shayari in Hindi | ब्रह्मास्त्र शायरी इन हिंदी

अगर तुम यह समझ गये,
कि सच को कौन कर सकता है परास्त,
और मेहनत करने की ली ठान
कोई रोक ना सकेगा बन जाओगे वो ब्रह्मास्त्र।


खुश रहने का
एकमात्र है ब्रह्मास्त्र
एकांतवास कीजिए
दूर से इस जहां में
सबकी खैर लीजिए।
डॉ दीपा संजय दीप


मैं रहूँ या ना रहूँ
मेरी लेखनी मेरा अस्त्र होगा !
इसी तरह नेपथ्य से निरंतर
प्रहार करता मेरा ब्रह्मास्त्र होगा !!
डॉ लक्ष्मण झा “परिमल“


Brahmastra Status in Hindi

Brahmastra Status in Hindi
Brahmastra Status in Hindi | ब्रह्मास्त्र स्टेटस इन हिंदी

माँ-बाप के लिए पुत्र अस्त्र की तरह होते है,
लेकिन पुत्रियाँ ब्रह्मास्त्र की तरह होती है.


दोस्त, यकीन मानों युग कोई भी हो,
सच तो ब्रह्मास्त्र की तरह काम करता है.


झूठ, अदाकारी, दिखावा इस युग में
लगभग ब्रह्मास्त्र की तरह ही है.


Brahmastra Quotes in Hindi

Brahmastra Quotes in Hindi
Brahmastra Quotes in Hindi | ब्रह्मास्त्र कोट्स इन हिंदी

“जिंदगी का क्या भरोसा?
अब हमारी भी उम्र हो चुकी है.”
यह शब्द रुपी ब्रह्मास्त्र माँ-बाप के
द्वारा तब चलाया जाता है
जब लड़के या लड़कियाँ
शादी के लिए तैयार नहीं होते है.


जब समस्या का हल नहीं मिलता था,
तो एक युग में ब्रह्मास्त्र चला देते थे,
आज चारों तरफ समस्याएं ही समस्याएं है
लेकिन किसी को ब्रह्मास्त्र चलाने ही नहीं आता.


ब्रह्मास्त्र शायरी

ब्रह्मास्त्र शायरी
ब्रह्मास्त्र शायरी | Brahmastra Shayari

कलयुग में बीवी वो बला है
अगर उस पर सबसे घातक
ब्रह्मास्त्र भी चलाया जाएँ,
तो वो भी चरण छूकर वापस आ जाएँ।


आँसू लड़कियों का
ब्रह्मास्त्र होता है,
जहाँ ये गिर जाती है,
वहाँ कयामत आ जाती है


ब्रह्मास्त्र स्टेटस

जब ब्रह्माण्ड से बड़ी विरह हो जाएँ,
तो खुद को अस्त्र नहीं, ब्रह्मास्त्र बना लो.


ब्रह्मास्त्र में तो स्वयं ईश्वर भी बंध जाते है,
इसके बावजूद भी दुष्टों का नाश करके आते है.


ब्रह्मास्त्र पर अनमोल विचार

ब्रह्मास्त्र पर अनमोल विचार
ब्रह्मास्त्र पर अनमोल विचार | Quotes on Brahmastra in Hindi

सरकारी नौकरी कलयुग का
एक मात्र ऐसा ब्रह्मास्त्र है जिसे
फेंककर मारने पर सैकड़ों किलोमीटर
दूर से रिश्ते आने लगते है.


मौन जीवन का वह ब्रह्मास्त्र है
जिसके द्वारा बड़े से बड़े युद्ध या कलह
को ताला जा सकता है. मगर हर बार
यह शास्त्र प्रयोग में लाया जाएँ यह
जरूरी नहीं है.


Brahmastra Thoughts in Hindi

Brahmastra Thoughts in Hindi
Brahmastra Thoughts in Hindi | ब्रह्मास्त्र थॉट्स इन हिंदी

सकारात्मक सोच आदमी का वह
“ब्रह्मास्त्र” है, जो उसके मार्ग के सभी
व्यवधानों व बाधाओं को समाप्त कर
उसकी सफलता का मार्ग प्रशस्त कर देता है.


प्रशंसा करने वाले से सदा बचना चाहिए,
प्रशंसा ऐसा ब्रह्मास्त्र है कि अच्छे-अच्छे
भी इसके वार से नहीं बच पाते।


आशा करता हूँ यह लेख Brahmastra Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles