Bhimrao Ambedakar Jayanti Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में भीमराव आंबेडकर जयंती शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
डॉ. भीमराव आंबेडकर के बारे में आपने बहुत कुछ पढ़ा, सुना और जाना होगा। आज देश के युवाओं को उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है. बाबासाहेब आंबेडकर ने शिक्षा और ज्ञान को अपना ताकत बनाया जिसके कारण उनका नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरें अक्षरों में लिखा गया. गरीबों, पिछड़ो, दलितों और कमजोरों के लिए बाबासाहेब एक प्रेरणा है. चाहे कोई गरीब हो या अमीर हर किसी के जिंदगी में संघर्ष होता है. जीवन में संघर्ष करने से नहीं डरना चाहिए। जो व्यक्ति शिक्षा ग्रहण करता है उसे मुसीबतों और कठिनाइयों से डर नहीं लगता है. वो हर मुसीबत को एक अवसर बना लेता है.
आज के समाज में महापुरूषो के नाम पर केवल राजनीति होती है. महापुरूषों के आदर्शों से व्यक्ति कोई सीख नहीं लेता है. जब तक दलित, पिछड़ा वर्ग, ग़रीब और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति शिक्षित नहीं होगा तब तक उनके जीवन की और सामजिक समस्याएं खत्म नहीं होंगी। बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर आप यह संकल्प ले कि आप अपने हालात पर रोयेंगे नहीं। बल्कि उचित और अच्छी शिक्षा ग्रहण करके देश का नया इतिहास लिखेंगे। आज कोई अमीर हो या गरीब, कोई राजा हो या रंक हर कोई उनके संविधान को मानने के लिए बाध्य है. भारतीय संविधान आपको बहुत ताकत देता है. खुद को शिक्षित बनाइयें कर अपनी ताकत को पहचानियें। समाज और देश एक नहीं हजारों बाबासाहेब आम्बेडकर चाहिए ताकि जन-जन चहुँमुखी विकास कर सके.
Bhimrao Ambedkar Shayari in Hindi

भीमराव आंबेडकर देश की शान है,
हर देशवासी के हृदय में विराजमान है,
देश और समाज के लिए किये कई बड़े काम है,
हमारे बाबासाहेब आंबेडकर महान है.
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
कोई भुला नहीं सकता
जिनका इतना महान काम है,
बाबासाहेब आंबेडकर प्रेरणा और
उत्साह का दूसरा नाम है.
भीमराव आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
समानता का अधिकार है
पूरी दुनिया को बतला दो,
अब किसी के आगे झुकेंगे नहीं
गली-मोहल्ले में नीला झंडा लहरा दो.
Bhimrao Ambedkar Jayanti Ki Shubhkamnayen
Bhimrao Ambedkar Status in Hindi

गरीबो और पिछड़ो का उत्साह बनना होगा,
बाबसाहेब आंबेडकर जैसा महान बनना होगा.
बाबासाहेब ने दुनिया को अपनी ताकत दिखलाया,
गरीब और दलित कुछ भी कर सकते है यह बतलाया.
बाबासाहेब के चरणों में हम शीश झुकाते है,
जब कोई पूछता है तो इन्हीं को अपना हीरो बतलाते है.
Bhimrao Ambedkar Quotes in Hindi
अगर आपको आपकी गरीबी
निराश और हतोत्साहित करती है
तो इक बार बाबासाहेब आंबेडकर की
जीवनी जरूर पढ़े. कैसे उन्होंने संघर्ष करने
शिक्षा ग्रहण की और अपनी काबिलियत
पूरी दुनिया को दिखला दी.
Happy Bhimrao Ambedkar Jayanti
गरीबों, दलितों और पिछड़ों को
यह हमेशा याद रखना चाहिए कि
कोई नेता उनकी तकदीर नहीं बदल
सकता है लेकिन शिक्षा और ज्ञान
उनके जीवन में चमत्कार कर सकता है.
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षा ग्रहण करने की आग हृदय में पालिये,
कोई नफरत पालकर महान नहीं बना है.
भीमराव आंबेडकर शायरी
अगर मेरे पास कुछ नहीं है,
तो मुझे खोना नहीं सिर्फ पाना है,
गरीब या दलित होना अभिशाप नहीं
इसको मैंने इक वरदान माना है.
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
भीमराव आंबेडकर स्टेटस
बाबासाहेब की तरह शिक्षा पर जोर हो,
ना कोई पिछड़ा हो ना कोई कमजोर हो.
तकदीर बदलेगी खूब करके पढ़ाई-लिखाई,
बाबासाहेब के बताये मार्ग पर चलने में है भलाई.
इसे भी पढ़े –
- डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी | Bhimrao Ambedkar Biography in Hindi
- जय भीम शायरी स्टेटस | Jay Bhim Shayari Status Quotes in Hindi
- Shivaji Maharaj Jayanti Shayari Status in Hindi | शिवाजी महाराज जयंती शायरी स्टेटस
- ज्योतिबा फुले शायरी स्टेटस | Jyotiba Phule Shayari Status Quotes in Hindi
- Mahavir Jayanti Shayari Status in Hindi | महावीर जयंती शायरी स्टेटस
- गाँधी जयंती पर शायरी | Gandhi Jayanti Shayari
- Subhash Chandra Bose Jayanti Shayari Status Quotes in Hindi | सुभाष चन्द्र बोस जयंती शायरी स्टेटस कोट्स