Shivaji Maharaj Jayanti Shayari Status in Hindi | शिवाजी महाराज जयंती शायरी स्टेटस

Shivaji Maharaj Jayanti 2022 Shayari Status in Hindi Marathi English for Whatsapp and Facebook – छत्रपति शिवाजी महाराज से पूरा मुगल साम्राज्य काँपता था क्योंकि वीर शिवाजी उन्ही की भाषा में उनका उत्तर देते थे. महान देशभक्ति, साहसी, बुद्धिमान, चतुर वीर शिवाजी के पराक्रम से मुगल इतने भयभीत हो गये थे कि उनकी हत्या का कायरता पूर्ण प्रयास किया जिसमें असफ़ल रहे.

मुगल मात्र लुटेरे और हत्यारे थे जिनमें साहस का अति अभाव था. धोखा, गद्दारी और मक्कारी से ही कुछ कर पायें है. लालच इनमें इतना था कि सत्ता के लिए अपनों तक की हत्या कर दी है.

वीरता जिसमें होती है वह वीर शिवाजी जैसे होते है. जिन्होंने मातृभूमि की सेवा के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया. इस आर्टिकल में छत्रपति शिवाजी महाराज पर शायरी स्टेटस दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

Shivaji Maharaj Jayanti 2022 Shayari in Hindi

Shivaji Maharaj Jayanti 2022Shayari in Hindi | Shivaji Maharaj Jayanti 2022Status in Hindi

शूरवीरों की है यह धरती,
वीर शिवाजी पालनहार,
बुराई जिससे डरकर भागे
ऐसी गूँजी है हुंकार.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं


छत्रपति शिवाजी बनते है –
माँ जीजाबाई के दुलार से,
भवानी की तलवार से,
सिंह की ललकार से,
और दुष्टों के संहार से.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं


हम शेर है, शेरों की तरह हँसते है,
क्योंकि हमारे दिलों में छत्रपति शिवाजी बसते है.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं


Shivaji Maharaj Jayanti 2022 Status in Hindi

Shivaji Maharaj Jayanti 2022 Shayari in Hindi | Shivaji Maharaj Jayanti 2022 Status in Hindi

बिना रुके हर कठिनाई में कदम बढ़ाना,
आसान नहीं है, मातृभूमि पर शीश चढ़ाना.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं


दुश्मनों के सम्मुख जिनके शीश नहीं झुकते है,
वहीं अपना इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखते है.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


माँ के मुख से सुनी हमने कहानी है,
वीर शिवाजी की गाथाएँ याद जुबानी है.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती शायरी मराठी

मरण आले तरी चालील,
पण शरण जाणार नाही.


सुर्य नारायण जर उगवले नसते तर..
आकाशाचा रंगचं समजला नसता..
जर छञपती शिवाजी राजे जन्मले नसते तर..
खरचं हिंदु धर्माचा अर्थच समजला नसता..
हिंदु प्रभो शिवाजी राजा


झनझविला भगव्याच्या समान तुम्ही,
जागविले मरगळलेले मर्द मावळे तुम्ही,
घडविले श्रीं चे स्वराज्य तुम्ही,
ऐसे श्रीमंत योगी अखंड महाराष्ट्राचे कुलदैवत,
श्री राजा शिवछञपती तुम्ही… !!


छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती स्टेटस मराठी

हवेत झेप घ्यायची असेल तर पक्षासारखं बळ हवं …
दरीत झेप घ्यायची असेल तर आकाशाएवढं धाडस हवं…
पाण्यात उडी घ्यायची असेल तर माशा सारखी कला हवी …
अन साम्राज्य निर्माण करायचे असेल
तर “शिवबाचच” काळीज हवं


जागवल्याशिवाय जाग येत नाही
ओढल्याशिवाय काडी पेटत नाही तसे,
”छत्रपतींचे” नाव घेतल्याशिवाय
माझा दिवस उगवत नाही


छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती शायरी

मातृभूमि से गहरा नाता,
वीर शिवाजी की यह गाथा,
बाल शिवाजी को माँ ने देशप्रेम का ज्ञान दिया,
पिता जी ने बचपन से ही रण-कौशल विज्ञान दिया.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं


Shivaji Maharaj Jayanti 2022 Shayari in Hindi | Shivaji Maharaj Jayanti 2022 Status in Hindi

शिवाजी ने सौगंध दिलाई
इस माटी के लिए हम मर मिटे,
शीश कट जाएँ मंजूर है
मगर मुगलों के आगे शीश न झुके.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


Chhatrapati Shivaji Maharaj Jaynti Shayari in English

Shoorveeron Ki Hai Yah Dharti,
Veer Shivaji Palanhar,
Burai Jisse Darkar Bhage,
Aisi Goonje Hai Hunkaar.
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jaynti Ki Shubhkamanayen


Shivaji Ne Saugandh Dilai,
Is Mati Ke Liye Hum Mar Mite,
Sheesh Kat Jayen Manjoor Hai,
Magar Mugalon Ke Aage Sheesh Na Jhuke.
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jaynti Ki Shubhkamanayen


Matribhoomi Se Gahra Nata,
Veer Shivaji Ki Yah Gatha,
Bal Shivaji Ko Maa Ne Deshprem Ka Gyan Diya,
Pita Je Ne Bachpan Se Hi Ran-Kaushal Vigyan Diya.
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jaynti Ki Shubhkamanayen


छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती शायरी

ताकतवर मुगल भी काँपते थे,
जब युद्ध में सम्मुख शिवाजी आते थे.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं


देश के अभिमान शिवाजी,
राष्ट्र की है शान शिवाजी,
स्वराज का दूसरा नाम शिवाजी,
हर हिन्दू की पहचान शिवाजी.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं


इसे भी पढ़े –

Latest Articles