ऐसा क्या है जो सबको जानना चाहिए?

Aisa Kya Hai Jo Sabko Janana Chahiye – इंसान की प्रकृति जिज्ञासु होती है। जन्म लेने से लेकर मृत्यु तक इंसान कुछ ना कुछ सीखता रहता है। इस ब्रह्माण्ड में बहुत सारे रहस्य है जिसे जानने के लिए इंसान हमेशा आतुर रहता है। कई देशों में अनेको प्रकार के रिसर्च हो रहे है। इंसान दिन प्रतिदिन नये-नये अविष्कार कर रहा है। प्रगति कर रहा है। ब्रह्माण्ड अपने आप में कई रहस्य को छिपा कर रखा है।

ऐसा क्या है जो सबको जानना चाहिए?

  1. इंसान को सर्वप्रथम स्वयं को जानना चाहिए। एक इंसान को पता होना चाहिए कि उसके अंदर क्या खूबियां है? और क्या कमियां है? अगर इंसान स्वयं की कमियों के बारें में जानेगा तो वह उसमें सुधार करके खुद को बेहतर बना सकता है. जो बेहतर है जो योग्य है वही इस दुनिया में सफल है. स्वयं को जानना ही सबसे कठिन कार्य है. इंसान सब कुछ जान लेता है लेकिन स्वयं को जान नहीं पाता है. कई ऋषि मुनि कहते है जिसने स्वयं को जान लिया है उसने परमात्मा को जान लिया है.
  2. आपके आस-पास कौन आपका शत्रु है और कौन मित्र है, यह जानना बहुत ही जरूरी है. मेरी समझ में अगर कोई आपको अपनी बातों से हतोत्साहित और निराश करता है तो वह आपका सबसे बड़ा शत्रु है. अगर कोई आपको अपनी बातों से उत्साहित और ऊर्जावान बनाता है तो वह आपका सबसे बड़ा मित्र है.
  3. हर माँ-बाप को यह जानना चाहिए कि अत्यधिक प्रेम पुत्र को बिगाड़ देता है. बच्चों के गलत कार्य करने पर जरूर डांटे और उन्हें समझाएं। पुत्र-प्रेम के कारण उसे कभी भी नजरअंदाज ना करें।
  4. हर व्यक्ति को यह जानना चाहिए कि ख़ुशी पैसे से नहीं मिलती है. असली ख़ुशी इंसान को स्वस्थ्य होने में मिलती है. इसलिए बड़े-बुजुर्ग स्वास्थ्य को ही धन मानते है. जबकि आज कल के युवा सोचते है कि अगर पैसा नहीं है तो जीवन में कोई मजा नहीं है. आप कल्पना करिये कि आप बीमार है. आपके पास वो सब कुछ है जो आप चाहते है. क्या उस पैसा या उन चीजों का आनंद ले पाएंगे। आपका जवाब होगा “नहीं”.
  5. हर व्यक्ति को यह जानने का प्रयास करना चाहिए कि इस धरती पर आने का उसका उद्देश्य क्या है? इस प्रश्न का उत्तर मेरे पास नहीं है लेकिन हो सकता है आपको मिल जाए. जिस दिन जवाब मिल जाएगा। उस दिन आपके जीवन में चमत्कार हो जाएगा।

जो सत्य बोलता है, सत्य का ज्ञान है,
हकीकत में उसके हर कर्म महान है.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles