बेस्ट पति पत्नी जोक्स

वाइफ: देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 inch का LED TV ख़रीदा हैं…

आप भी खरीद कर लाइये ना..??

हस्बैंड: अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो..

वो क्यूँ फ़ालतू का वक़्त TV देखने में Waste करेगा.?

वाइफ: ओह.. आप भी ना..

अभी आपके लिए पकोड़े बनाकर लाती हूँ.?


पति और पत्नी मथुरा जा रहे थे जहाँ पर कुए में एक रुपये का सिक्का डालने से मन की मुराद पूरी हो जाती थी.

पति ने एक रुपये का सिक्का डाला.

इसके बाद पत्नी एक रुपये का सिक्का डालने गई,

मगर बैलेंस बिगड़ गया और वो कुए में जा गिरी…

 

पति की आँखों में आंसू  और ऊपर देखकर बोला

“इतनी जल्दी”..??


हस्बैंड: ऑफिस में बैठे बैठे फेसबुक पर पोस्ट किया.

“पंछी बन के उड़ता फिरूँ मस्त गगन में.”

तभी उसकी वाइफ का कमेंट आया.

“धरती छूते ही धनियाँ लेते आना….”


वाइफ: जानू, बताओ जब मैं हँसती हूँ तो कैसी लगती हूँ?

हस्बैंड: ऐसे लगता है जैसे, नोकिया 1100 हैंग हो गया हैं.


वाइफ: ऊँगली के इशारे से पति को बुलाया..

हस्बैंड : बोल क्या काम है !

वाइफ : कुछ नहीं बस ऊँगली की ताकत चेक कर रही थी !!


वाइफ : शादी से पहले तुम बहुत  मंदिर जाते थे, अब क्या हो गया?

हस्बैंड : फिर तुमसे शादी हो गयी और भगवान से भरोसा उठ गया.


हस्बैंड:  ( गुनगुनाते हुये) मुस्कुराने की वजह तुम हो,

लडकी :- ohhh really

हस्बैंड :- हां तुम्हारी शकल ही ऐसी है, देखकर हंसी निकल जाती है.


हस्बैंड– “सब्जी में नमक नहीं है !”

वाइफ – “वो क्या है न सब्जी थोड़ी जल गईं थी….”

हस्बैंड – “तो सब्जी में नमक क्यो नहीं डाली?”

वाइफ – “हम लोग संस्कारी परिवार से हैं  ‘जले में नमक’ नहीं छिडकते।”


Latest Articles