स्पेशल तीर्थाटन ट्रेन श्री रामायण एक्सप्रेस | Shree Ramayan Express

Shree Ramayan Express in Hindi – पर्यटन उद्योग के बढ़ते महत्व को देखते हुए इसके विविध पक्षों पर ध्यान दिया जा रहा हैं, जैसे चिकित्सा पर्यटन आदि. हाल ही में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ श्री रामायण एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की गई.

श्री रामायण एक्सप्रेस से सम्बन्धित अन्य तथ्य | Other Important Facts related to Shree Ramayan Express

  • भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरशन (आईआरसीटीसी) द्वारा 10 जुलाई, 2018 को ‘श्री रमायण एक्सप्रेस’ नामक स्पेशल धार्मिक पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं.
  • श्री रमायण एक्सप्रेस ( Shree Ramayan Express ) धार्मिक ट्रेन की शुरूआत 14 नवम्बर, 2018 से भारतीय रेलवे द्वारा किया जायेगा.
  • 800 यात्री सीट वाली यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेगी.
  • यह ट्रेन भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों की यात्रा सोलह दिनों में करेएगी.
  • श्री रामायण यात्रा दो भागों में होगी. एक भाग भारत ( India ) में और दूसरा श्री लंका ( Sri Lanka ) में.
  • दिल्ली के बाद ट्रेन अयोध्या, हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर जायेगी.
  • इसके बाद नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, नासिक, हंपी और रामेश्वरम की यात्रा कराएगी.
  • श्रीलंका में चार स्थानों यथा-कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो और नेगोम्बो की यात्रा कराएगी.
  • श्री रामायण एक्सप्रेस की बुकिंग और इस यात्रा से सम्बन्धित पूरी जानकारी आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर मिलेगी.

Latest Articles