5G टेक्नोलॉजी क्या है | What is 5G Technology in Hindi

5G टेक्नोलॉजी क्या हैं? | What is 5G Technology in Hindi? | 5G Technology Kya Hai?

5G का Full Form है – Fifth Generation. ये पांचवें जेनरेशन के मोबाइल नेटवर्क (5th Generation Mobile Networks or Fifth Generation Wireless) या 5G बहुत ही नयी Cellular Technology है. इस 5G टेक्नोलॉजी के मदत से Wireless Network की स्पीड बढ़ जायेगी. इसे आसान भाषा में ऐसे भी समझ सकते है कि इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद आप कुछ सेकंड या एक मिनट में कोई भी फिल्म डाउनलोड कर सकेंगे.

5G में डाटा (सूचना) को Wireless Broadband Connection के माध्यम से लगभग 20 Gbps से भी ज्यादा की स्पीड से ट्रान्सफर या ट्रांसमिट कर सकते हैं. भारत में 4G का व्यापक रूप में प्रयोग हो रहा है. पूरी दुनिया के टेलिकॉम ऑपरेटर्स मोबाइल टेक्नोलॉजी की अगली जनरेशन 5G लाने की तैयारी में जुट गये हैं. इस 5G टेक्नोलॉजी के आने से Information Technology Sector में एक नई क्रान्ति आएगी और सूचना प्रद्योगिकी एक नये ऊँचाई पर पहुँचाएगी.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles