10 Valentine Day Gift Ideas – वैलेंटाइन डे आते ही दिलो की धडकने तेज हो जाती है और प्रेमी प्रेमिका एक दुसरे को इम्प्रेस करने के लिए तरह तरह के गिफ्ट आईडिया के बारे में सोचते है. कितनी बार यह समझ में नही आता है कि कौन सा गिफ्ट दे, कैसे इम्प्रेस करे. आपको यहा पर कुछ ऐसे आईडिया के बारे में बतायेंगे जो आप के वैलेंटाइन डे को यादगार डे बनाने में मदत करेगा.
Valentine Week (वैलेंटाइन वीक) 7th Feb – 14th Feb तक होता है परन्तु 14 February कुछ ज्यादा ही स्पेशल होता है और इसे स्पेशल बनाने के लिए थोड़ी प्लानिंग जरूर करनी चाहिए.
- आप जिससे प्रेम करते है और आप के पास उसका/उसकी फोटो है तो आप एक बड़े फ्रेम में कुछ अच्छे इमेज को लगाकर प्रेजेंट दे सकते है. आप इसके साथ फूलो का गुलदस्ता भी दे सकते है.
- आप एक डायरी अपने प्रेमी/प्रेमिका के लिए लिखे. जिसमे यह लिखा हो आप उसे क्यों प्यार करते है आप उसके/उसकी बारे में छोटी प्यारी प्यारी बातो को लिख सकते है.
- अगर आप अच्छे कुक है तो आप अपनी वाइफ के लिए उस दिन खुद खाना बनाए और कैंडल लाइट डिनर करे और कोई रोमांटिक मूवी देखे.
- आप अपने प्रेमी/प्रेमिका को ६ – १० गुलाब के फूल दे और हर एक में कुछ रोमांटिक लिखा हो.
- आप कोई कविता अपने प्रेमी/प्रेमिका के लिए लिख सकते है और उसे फ्रेम करके खूबसूरत तरीके से फूलो के साथ गिफ्ट करे.
- आप एक पत्र लिखे और उसमे १४ कारण लिखे जिसकी वजह से आप प्रेम करते है.
- अगर आप के प्रेमी/प्रेमिका ऑफिस में काम करते है तो आप उन्हें ऑफिस में फूलो का गुलदस्ता भेज सकते है. उसके साथ आप रोमांटिक ग्रीटिंग्स भी भेजे.
- अगर आप अपने प्रेमी/प्रेमिका के कुछ wishes (इच्छा) के बारे में जानते हो तो आप उसे वो गिफ्ट दे सकते है.
- आप कुछ नया प्लान कर सकते है जिसके बारे में आप के प्रेमी/प्रेमिका ने कभी सोचा न हो. आप उसे इस तरह का गिफ्ट देकर सरप्राइज कर सकते है.
- आप वैलेंटाइन डे पर हॉलिडे पैकेज का गिफ्ट कर सकते है.
इसे भी पढ़े –
अपने वैलेंटाइन डे को बनायें खास
Valentine Day History वैलेंटाइन डे हिस्ट्री