JNU ( Jawaharlal Nehru University ) Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में जेएनयू ( जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ( जेएनयू ) भारत के उच्च गुणवत्ता वाले विश्वविद्यालयों में से एक है. सौभाग्य से आज ( 10 अक्टूबर, 2021 ) पहली बार मैं जेएनयू में अपने दोस्त के साथ गया और 2 दिन जेएनयू के विभिन्न हॉस्टल, ढाबें को देखा जिनके नाम भारतीय नदियों के नाम पर रखे हुए है. कुछ समय के लिए लगा कि मैंने पूरा भारत ही घूम लिया।
जेएनयू का माहौल और युवाओं के बातों को सुनकर मैं काफी प्रेरित हुआ. मुझे पहली बार जीवन में थोड़ा-सा अफ़सोस हुआ कि मैंने JNU पढ़ाई करने के लिए कभी क्यों नहीं सोचा? फिलहाल बीता हुआ वक़्त बदला नहीं जा सकता है. लेकिन मैं सोच रहा हूँ कि जेएनयू से कोई लैंग्वेज कोर्स करूँ। युवा छात्रों को कभी दिल्ली आने का मौका मिले तो उन्हें एक बार जेएनयू जा कर जरूर देखना चाहिए।
JNU Shayari in Hindi
एक बात कहू जेएनयू से
जब से हमारी यारी हो गयी,
तब से हमारी दुनिया
और भी प्यारी हो गयी.
जिंदगी का एक ही सपना है
जिससे अभी बड़ी दूरी है,
पढ़ाई में मेहनत खूब करता हूँ
क्योंकि जेएनयू में जाना जरूरी है.
ऊंचाई से वो डरता है
जो कभी पेड़ पर चढ़ा नहीं,
मैं उसे बुद्धिमान नहीं समझता
जो छात्र जेएनयू में पढ़ा नहीं।
JNU Status in Hindi
जेएनयू में हिन्दुस्तान का भविष्य लिखता पढ़ता है,
यहाँ का हर छात्र अपने जीवन में इतिहास गढ़ता है.
JNU Quotes in Hindi
जेएनयू का माहौल छात्रों को
इतना अच्छा लगता है,
कि इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वालों को
इससे प्यार हो जाता है.
भारत को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
जैसी शिक्षण संस्थानों की जरूरत है,
देश की सरकार को कोशिश करना चाहिए
कि हर राज्य में एक जेएनयू हो.
इसे भी पढ़े –
- जेएनयू के बारें में रोचक तथ्य | Interesting Facts About JNU
- Qutub Minar History in Hindi | क़ुतुब मीनार का इतिहास और रोचक तथ्य
- भारत के टॉप कॉलेज IISc के बारें में रोचक जानकारियाँ | Interesting Facts about IISc in Hindi
- IIT Shayari Status Quotes in Hindi | आईआईटी शायरी स्टेटस
- दिल्ली शायरी स्टेटस | Delhi Shayari Status Quotes in Hindi