भीड़ शायरी स्टेटस कोट्स | Bheed Shayari Status Quotes in Hindi

Bheed Crowd Shayari Status Quotes Images in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन भीड़ क्राउड शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.

जहाँ लोग ज्यादा एकत्रित हो जाते है उसे भीड़ करते है. भीड़ लगने के कई कारण होते है. मेले, शहर, बाजार में भीड़ सबको को अच्छी लगती है. लेकिन जब भीड़ हिंसा पर उतर आये तो भीड़ से सबकी डर लगता है. भीड़ का कोई रूप नही होता है जिसकी वजह से भीड़ अक्सर अपनी मनमानी ही करती है.

आजकल शहरों में इतनी भीड़ बढ़ रही है जिससे हर कोई परेशान है. शहर के लोग शांति के लिए अक्सर धार्मिक स्थानों पर और पहाड़ो पर घूमने जाते है.

इस पोस्ट में Bheed Shayari, भीड़ शायरी, भीड़ स्टेटस, Bheed Shayari in Hindi, Bheed Status in Hindi, Bheed Quotes in Hindi, Crowd Shayari, Crowd Status, Crowd Shayari in Hindi, Crowd Status in Hindi, Crowd Quotes in Hindi, Bheed Quotes in Hindi, Bheed Se Alag Quotes in Hindi, Bheed Se Alag Quotes in English, Bheed Shayari 2 Line आदि दिए हुए हैं.

Bheed Shayari

भीड़ तन्हाईयों का मेला है,
आदमी आदमी अकेला है.
सबा अकबराबादी


हाथ थामे रखना दुनियां में भीड़ भारी है,
खो ना जाऊं कही मैं ये जिम्मेदारी तुम्हारी है.


दुनिया की भीड़ में कुछ इस तरह खोते जा रहे है,
औरों को समझाने की उलझन में खुद को भूलते जा रहे है.


Bheed Status in Hindi

ना ढूँढ मेरा किरदार दुनिया के भीड़ में,
वफ़ादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते है.


लड़ रहे थे सब तो मैंने पूछ लिया कि बात क्या है?
भीड़ ने तुरंत पलट कर पूछा कि मेरा जात क्या है?


हर शख्स दौड़ता है यहाँ भीड़ की तरफ,
फिर ये भी चाहता है उसे रास्ता मिले.
वसीम बरेलवी


Bheed Shayari in Hindi

अनजान हूँ किसिस भीड़ में तो क्या हुआ,
ख़ास रहूँ मैं सिर्फ तेरे लिए काफी है.


देख रहे हो जो भीड़ यहाँ
सब आते-जाते मेले है,
दीखते है लोग साथ यहाँ
पर हकीकत में सब अकेले है.


मैं भीड़ में कुछ तन्हा सा दिख रहा था,
हर एक को देखा, हर कोई तन्हा सा दिख रहा था.


भीड़ है बर-सर-ए-बाज़ार कहीं और चलें,
आ मेरे दिल मेरे गम-ख्वार कहीं और चलें.
एतबार साजिद


Bheed Quotes in Hindi

निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला,
कि हर वह शख्स अकेला है जिसने मोहब्बत की है.


किताबे कम और आदमी ज्यादा पढ़े है,
शायद इसलिए इस भीड़ से थोड़ा अलग खड़े है.


दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है.


Crowd Shayari

बस एक ध्यान कि मैंने ऊँगली थाम रखी है,
कि भीड़ में कहीं खुद से जुदा न हो जाऊं.
परवेज साहिर


फिर खो न जाएँ हम कहीं दुनिया की भीड़ में,
मिलती है पास आने की मोहलत कभी-कभी.
साहिर लुधिंवी


तेरा ख्याल, तेरी तलब और तेरी आरजू
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में.


हम तुझे याद करते है रात की तन्हाई में,
दिल डूबता है दर्द की गहराई में,
हमे मत ढूँढना इस जमाने की भीड़ में,
क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में.


Crowd Status

भीड़ में सब लोग अच्छे नही होते,
और अच्छे लोगो की भीड़ नही होती.


दर्द की बारिश में हम अकेले थे,
खुशियों की बारिश में भीड़ न जाने कहाँ से आ गई.


बहुत भीड़ है तेरे दिल में,
जो तुझे देखे वो फँस जाएँ मुश्किल में.


कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती है मगर पहचान छीन लेती है.


Bheed Se Alag Quotes in English

Kuchh Alag Krna Ho To Bheed Se Hat Ke Chaliye,
Bheed Sahas To Deti Hai Magar Pahchan Chheen Leti Hai.


Unke Irade Buland Hote Hai,
Jo Khud Ko Bheed Se Alag Rkhte Hai.


Crowd Quotes in Hindi

भीड़ में चलने से तन्हाई मिलती है,
अकेले चलो तो फ़रिश्ते साथ चलते है.


जिन्दगी का यही दस्तूर है,
भीड़ में भी इंसान से इंसान दूर है.


बहादुर वही बनते है जो सफर अकेले शुरू करते है,
जो भीड़ के साथ सफर करते है वो हमेशा डरते है.


Bheed Se Alag Quotes in Hindi

भीड़ में चलने से पहचान खो जाती है,
पहचान बनाने के लिए बहुत दूर तक अकेले चलना पड़ता है.


मेरे अकेलेपन का मजाक उड़ाने वाले जरा यह बताओ,
जिस भीड़ में तुम खड़े हो उसमें कौन तुम्हारा है.


अपनी पहचान भीड़ में खोकर,
खुद को कमरों में ढूँढते है लोग.


हर कोई भीड़ में शामिल होना चाहता है,
पर वो इंसान थोड़ा अलग है जो अकेला चलना जानता है.


भीड़ शायरी हिंदी

जो शोर मचाते है भीड़ में,
भीड़ ही बनकर रह जाते है,
वही पाते है जिन्दगी में सफलता
जो खामोशी से अपना काम कर जाते है.


खुद को इस भीड़ में तन्हा नही होने देंगे,
माँ उझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे.
मुनव्वर राना


यादों की भीड़ में आप की परछाई सी लगती है,
कानों में कोई आवाज एक शहनाई सी लगती है,
जब आप करीब है तो अपना सा लगता है,
वरना सीने में सांस भी पराई सी लगती है.


भीड़ स्टेटस

अगर आपने मुझे लाखों में चुना है तो मेरा भी वादा है,
आपको करोड़ो की भीड़ में खोने नही दूँगा.


सबको अपने कर्मों का पता होता है,
जनाब यूँ ही गंगा में भीड़ नही होती.


मेहनत करने से हर काम सफल हो जाते है,
भीड़ भरी दुनिया में ना अलग हो जाते है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles