दरवाजा शायरी स्टेटस | Door Shayari Status Quotes in Hindi

Door ( Darwaja ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में दरवाजा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है।

दरवाजा हर घर में लगा होता है। दरवाजा हमें सुरक्षा का एहसास दिलाता है। दरवाजे की वजह से ही कोई अनजान व्यक्ति आपके के घर में नहीं घुसता है। दरवाजें अक्सर लड़की या लोहे के बने होते है।

Door Shayari in Hindi

दूर से कब तक दीदार करें पास आ जा,
खुला हुआ है मेरे दिल का दरवाजा,
तन्हाई में कब तक गुजारे ये लम्बी रातें
आँखों को मोहब्बत के ख्वाब दिखा जा।


तुम्हें जो समझना है वो समझों
पर मैं गुनहगार नहीं हूँ,
दलहलीज़ हूँ, दरवाजा हूँ
पर मैं दीवार नहीं हूँ।


दिल कर दरवाज खोलो तो सही,
प्यार भरे कुछ लफ्ज़ बोलो तो सही,
दुनिया बड़ी रंगीन नजर आएगी
इश्क़ में किसी का हो लो तो सही।


Door Status in Hindi

कौन आएगा यहाँ कोई न आया होगा,
मेरा दरवाजा हवाओं ने हिलाया होगा।


सर झुकाने की आदत होनी चाहिए,
सबके घर का दरवाजा ऊँचा नहीं होता।


यहाँ लोगो को दरारों में झाँकने की आदत है,
अगर दरवाजा खुला छोड़ दो तो कोई पूछने नहीं आएगा।


अपने यादों को मेरे दहलीज पर मत भेज,
अब दिल का दरवाजा बड़ी मुश्किल से खुलता है।


प्रेम का दरवाजा अक्सर छोटा होता है,
सर झुककर ही अंदर जाते है लोग।


Door Quotes in Hindi

यह जीवन
खोई हुई चीज़ों का
एक अथाह संग्रहालय है
जिसका दरवाज़ा खोलते
मुझे डर लगता है।
केदारनाथ सिंह


अगर दरवाजा पत्थर का हो
तो दस्तक देना हिम्मत की बात है,
लेकिन अगर दरवाजे के पीछे पत्थर हो
तो दस्तक देना बवकूफ़ी है।


कोई शहर था जिसकी इक गली
मेरी आहत पहचानती थी,
मेरे नाम का एक दरवाजा था
इक खिड़की मुझको जानती थी।


दरवाजा शायरी

मुस्कुराकर शरमाकर यूँ चल दिया ना करो,
ख़्वाबों में आकर यूँ तंग किया ना करो,
खुद को संभालना बड़ा मुश्किल होता है
दिल के दरवाजे पर यूँ दस्तक दिया ना करो।


जान मेरी तुमको मैने
पसंद कर लिया है,
दिल में रखकर
दरवाजा बंद कर दिया है।


पत्थर का दिल भी
प्रेम से पिघलता है,
ढूँढ़ने पर दीवारों में भी
दरवाजा मिलता है।


दरवाजा स्टेटस

रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना,
कि दरवाजा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े।


खुल के मिलने का सलीका उन्हें आता नहीं,
और मेरे करीब तो कोई चोर दरवाजा नहीं।


खटखटाते रहिये दरवाजा एक-दूसरे के मन का,
मुलाकातें ना सही आहटें आती रहनी चाहिए।


मैंने अंदर से तो काफी कोशिश की
शायद ये दरवाजा बाहर खुलता हो।


मेहनत वह चाबी है जो
किस्मत का दरवाज़ा खोल देती हैं।


Door Jokes in Hindi

भारत वह अकेला देश है
जहाँ गुस्से का इजहार लोग
जोर से दरवाजा बंद करके
भी किया करते है।


सुना है मेहनत करने वालों
के किस्मत का दरवाजा
अवसर स्वयं खटखटाती है,
मेरे घर पर डोर बेल लगी हुई है
कोई दिक्क्त तो नहीं होगी ना??
कृपया अपनी राय दें।


दरवाजा शायरी उर्दू में

दरवाज़े के अंदर इक दरवाज़ा और
छुपा हुआ है मुझ में जाने क्या क्या और
राजेश रेड्डी


तेरे घर की भी वही दीवार थी दरवाज़ा था
फिर वही बातें हुईं जिन का मुझे अंदाज़ा था
शहज़ाद अहमद


किस का दरवाज़ा खटखटाती है
दूर तक ख़्वाहिश उड़ती जाती है
नादिया अंबर लोधी


आहटें ढूंढ़ती हैं क़दमों को
दस्तकें ढूंढती हैं दरवाज़ा
सय्यद सरोश आसिफ़


Door Shayari

दरवाजा सबके लिए खोला नहीं जाता,
दिल का हाल सब से बोला नहीं जाता,
मिले प्यार जिससे जितना ले लो तुम
प्यार तो प्यार है, इसे तोला नहीं जाता।


जिक्र तेरी तो होगा जिंदगी की किताब में,
चाहे कितना भी छुपाले खुद को नकाब में
दरवाजे बंद किये हमने इक दूजे के वास्ते
फिर भी मुलाक़ात हो जाती है हर रात ख्वाब में।


Door Status

अभी भी मैने दरवाजा खुला रखा है,
उसने ही हमारी गली को भुला रखा है।


बंद कर दिया है घर का हर दरवाजा,
ना जाने कहाँ से ये गम चला आता है।


प्यार में कैद हुए आशिकों के लिए
बाहर निकलने का कोई दरवाजा नहीं होता।


आशा करता हूँ यह लेख Door ( Darwaja ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles