चश्मा शायरी स्टेटस | Goggle Shayari Status Quotes in Hindi

Goggle Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में चश्मा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. चश्मा आँखों को सुरक्षित रखता है और इसकी कार्य क्षमता को भी बढ़ाता है. बहुत से लोग डॉक्टर की सलाह से लेंस वाला चश्मा पहनते है. बहुत से लोग फैशन वाले चश्मे पहनते है. कुल मिलाजुलाकर चश्मा का बाजार काफी बढ़ गया है. कुछ दशक पहले ऐसा नहीं था क्योंकि उसे समय मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर और टेलीविज़न का उतना प्रचार और प्रसार नहीं हुआ था. आज के दौर में हर घर में टीवी और मोबाइल है. जिसकी वजह से कम उम्र में ही आँखों में चश्मा लग जाता है.

बच्चों को चश्मा लगाना बहुत अच्छा लगता है. बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो चश्मा लगाने से शर्माते है कि लोग क्या कहेंगे। बाजार में चश्मा 200 रूपये से लेकर 10 हजार से ऊपर तक के कीमत के चश्में आते है. आप ऑनलाइन भी चश्मों का आर्डर दे सकते है. वे आपके घर पर आकर, आपका आँख चेक करके आपको तुरंत चश्मा बनाकर दे देंगे। शहरों में चश्मा लगाने का प्रचलन ज्यादा है जबकि गावों में बहुत कम लोग चश्मा लगाते है क्योंकि पूरी उम्र उनकी आखों में कोई तकलीफ नहीं होती है.

Goggle Shayari in Hindi

Goggle Shayari in Hindi
Goggle Shayari in Hindi | चश्मा शायरी इन हिंदी

प्यार की मासूमियत को वो इस तरह से छुपाती है,
काला चश्मा लगाकर वो हमसे नजरें मिलाती है.


दिमाग से सयानी, दिल से वो बच्ची है,
इसलिए चश्में में वो लगती बड़ी अच्छी है.


जब तू अपने झील-सी नीली आखों से ये चश्मा हटाएगी,
ना जाने कितने आशिकों की कश्तियाँ उसमें डूब जायेगी.


Goggle Status in Hindi

Goggle Status in Hindi
Goggle Status in Hindi | गॉगल स्टेटस इन हिंदी

अपनी मासूमियत को बड़ी अदा से दिखाते है,
जब वो चश्मा लगाते है तो बड़ा मुस्कुराते है.


उसने फिर नया चश्मा लिया,
लेकिन मेरा प्यार नहीं दिखा.


नज़र में दोष हो तो चश्मा लगा सकते है,
नजरिये में दोष हो तो भगवान ही बचा सकते है.


Goggle Quotes in Hindi

कुछ लोग रात में काला चश्मा
लगाते है, समझ में नहीं आता
कि उनके पास एक ही चश्मा है
या इसके पीछे कोई लॉजिक है.


इक बात मुझे समझ में नहीं आई कि
चश्में ने इंसान का भाव बढ़ा दिया है,
या इंसान ने चश्में का भाव बढ़ा दिया है.


तुम्हारी इन मदहोश आँखों में
ना जाने कितनी दफा डूब जाते,
लाख-लाख शुक्र है उस चश्मे का
जो हमेशा बीच में आ जाता है.


Goggle Shayari in English

Pyar Kee Masoomiyat Ko Vo Is Tarah Se Chhupati Hai,
Kala Chasma Lagakar Vo Hamse Najaren Milati Hai.


Dimag Se Sayani, Dil Se Wo Bachchi Hai,
Isliye Chasme Me Wo Lagati Badi Achchhi Hai.


Jab Tu Apne Jheel-Si Neeli Aakhon Se Ye Chashma Hatayegi,
Na Jane Kitane Aashikon Ki Kashtiyaan Usamen Doob Jaayegi.


चश्मा शायरी

तुम्हारे चेहरे पर ये चश्मा बड़ा ही भाता है,
मगर आँखों में वो प्यार नजर नहीं आता है.


चश्मा लगाकर उनका भाव बढ़ जाता है,
उन्हें देखने का हमारा चाव बढ़ जाता है.


चश्मा स्टेटस

महंगा चश्मा केवल अमीरों पर ही शूट करता है,
गरीबों के आँखों पर तो यह बोझ बन जाता है.


या रब ये तेरी कैसी खुदाई है,
काला चश्मा लगाकर वो नजरे झुकाई है.


Chasma Shayari in Hindi

आज मैं एक चश्मा खरीद कर लाया जो कि फ्रेमलेस था. उसे कुछ देर लगाकर कंप्यूटर पर काम किया। फिर गलती से उसे बेड पर रख दिया और भूल गया. थोड़ी देर बाद बाहर टहल कर आया तो बेड पर उस चश्में के ऊपर ही लेट गया. फ्रेमलेस और ट्रांसपेरेंट होने के कारण दिखाई ही नहीं दिया। आज मुझे बड़ा ही दुःख हुआ. फिर सोचा आज इसी टॉपिक पर कुछ लिखते है. दोस्तों अगर फ्रेमलेस चश्मा लेना तो बड़ा ही संभाल कर रखना। भूल से भी सफेद बेडशीट वाली बेड पर रखकर मत भूल जाना।

तुम्हारी आँखों से कुछ इस कदर मोहब्बत हो गई है,
कि ये चश्मा मुझे प्यार का दुश्मन नजर आता है.


मेरी नजर तेरी नजर से हटती नहीं,
काश!!! तूने चश्मा लगाया होता
तो ये दुर्घटना घटती नहीं।


Chasma Status in Hindi

चश्में से नजरें छुपा सकते है नजरिया नहीं,
नजरिया ऐसा रखे कि नजर छुपाने के जरूरत ही ना पड़े.


नजर का चश्मा हम पहनते है,
और लोगो का नजरिया बदल जाता है.


मुझे दो तरह की लड़कियां बहुत पसंद है,
एक चश्में वाली, दूसरी बिना चश्में वाली।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles