Sorry Shayari Status Quotes Messages for Friend Bf Gf Boyfriend Girlfriend Wife Husband Love in Hindi – माफ़ी माँगने के लिए कलेजा चाहिए. क्योंकि दिल तोड़ना आसान है. किसी के दिल को खुश करना उतना ही मुश्किल. Sorry बोलने से रिश्तें टूटने से बच जाएँ तो उन्हें जरूर बचा लेना चाहिए.
जिन्दगी में रिश्तों का बड़ा ही महत्व होता है. रिश्तें को निभाने के लिए… एक दूसरें के जज्बात को अच्छी तरह समझना जरूरी होता हैं. कई बात ऐसी बाते या कहा सुनी हो जाती है जिससे गुस्सा आ जाता हैं. और यही गुस्सा रिश्तें को तोड़ देता है. जब भी गुस्सा आये तो बात न करें. गलती होने पर एक दुसरे को माफ़ करने को तैयार रहे.
प्यार होगा तो टकरार भी होगा. सोच में अंतर होगा. सम्मान करेंगे तो सम्मान पायेंगे. अपमान करेंगे तो अपमान ही पायेंगे. कई बार खुद को बड़ा दिखाने के चक्कर में रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है. “दिल को हमेशा साफ़ रखिये, किसी से गलती हो जाए तो उसे माफ़ करिये“.
इस पोस्ट में बेहतरीन सॉरी शायरी, सॉरी मैसेज इन हिंदी, सॉरी कोट्स, सॉरी शायरी फॉर लव, Sorry Shayari, Sorry Shayari for Boyfriend, Girlfriend, Wife, Husband, Gf, Bf, Friend, Girl, Boy, Sorry Status in Hindi, Sorry Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं.
Sorry Shayari
रूठी हो तो मान भी जाओ,
मेरे बेचैन दिल का हाल जान भी जाओ.
ना तेरी शान कम होती,
ना रूतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने
वही हँस के कहा होता.
माफ़ करना अगर हम आपको याद न कर पायें,
क्या करें अगर दिल की धड़कन ही रूक जायें.
भूल से कोई भूल हो गई तो,
भूल समझ कर भूल जाना,
अरे भूलना सिर्फ़ भूल को
भूल से हमें ना भूल जाना.
रूठ कर आप हमें यूँ ना सताया करो,
गलती हो गई तो सजा सुनाया करो.
सॉरी शायरी
सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके लिए दिल में प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम,
सुना है आप बहुत समझदार हैं.
इस छोटी से गलती की इतनी बड़ी सजा,
दो दिन हो चुके है, आप अब भी है खफ़ा.
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है.
Sorry Status

सच कहूँ तो हर पल आप मुझे याद आते है,
जान निकल जाती है जब आप रूठ जाते है.
गलतियाँ भी इश्क़ की तरह होती है,
करनी नहीं पड़ती बस हो जाती है.
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रूलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए.
Sorry Shayari for Boyfriend
दर्द गैरों को सुनाने की जरूरत क्या हैं?
अपने साथ औरों को रूलाने की जरूरत क्या है?
वक्त यूँ ही कम है मोहब्बत के लिए
रूठकर वक्त गंवाने की जरूरत क्या है?
खफा हो तो खुश जरूर रहना,
क्योंकि तेरा दर्द मेरे दर्द को और बढ़ा देगा.
एक जरा सी भूल खता बन गयी,
मेरी वफा ही मेरी सजा बन गयी,
दिल लिया और खेल कर तोड़ दिया उसने
हमारी जान गयी और उनकी अदा बन गयी.
नाराज क्यों होते हो किस बात पर रूठे है,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे है.
Sorry Shayari for Girlfriend
कभी सपने को भी दिल से लगाया करो,
किसी के ख़्वाबों में आया-जाया करो,
जब भी जी हो कि तुम्हें भी मनाये,
बस हमें याद करके रूठ जाया करो.
तेरे रूठने से मेरे मनाने तक का सफर,
मासूम दिल पर ढाता है क्या-क्या कहर.
खफ़ा होने की वजह तो बता दीजिये,
हमारी मोहब्बत का यूं इम्तहान न लीजिये.
अगर कोई गलती हो गई है तो माफ़ कीजिये,
यूँ इस कदर रूठकर सजा न दीजिये.
मेरी गलती मेरा कसूर बता दो,
गलती हुई है तो हजार बार सजा दो.
Sorry Shayari for Wife

विश्वास पर टिके रिश्ते टूटते नहीं है,
मोहब्बत सच्ची हो तो रूठते नहीं है.
तुम खफ़ा हो गये तो कोई खुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त
जिन्दा तो रहेंगे लेकिन जिन्दगी न रहेगी.
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,
मिलना पड़ेगा कभी न कभी जरूर हमसे,
नजरें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी,
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे.
आज सोचा कि कुछ तेरे सिवा सोचूँ,
अभी तक इसी सोच में हूँ कि क्या सोचूँ.
Sorry Shayari for Husband
इतना भी मत रूठो कि
कोई रूठकर बहुत दूर चला जायें,
जब आप उसे माफ़ करना चाहे
तो उसे माफ़ भी न कर पायें.
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौटकर आ जा किसी बहाने से,
तू लाख खफ़ा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.
फोन तो उठाते हो पर दिल का दर्द नही बताते हो,
खफा होकर भी गजब तरीके से इश्क़ जताते हो.
आप मुस्कुराते हुए ही अच्छे लगते हो,
आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराया करो,
मज़ा आता है हमे आपको सताने में,
मगर आप रूठकर मान जाया करो.
Sorry Shayari for Friend in Hindi
दुनिया वालों के कहने पर फैसले नहीं लेते,
जिससे मोहब्बत है उसे यूँ भुला नहीं देते.
आसमान भी वीरान है,
तारे भी हैरान है,
माफ़ कर दे मेरी चाँदनी
देख तेरा चाँद कितना परेशान है.
भूल से भूल को भुला दो जरा,
आशिक आपके है गले से लगा लो जरा,
फिर ना करेंगे नाराज आपको,
अब तो मुस्कुरा दो जरा.
तुम रूठ जाओ,
कोई बात नहीं,
दर्द के बिना गुजरा हो,
ऐसी कोई रात नहीं.
Sorry Shayari for Bf in Hindi
जब तुम रूठती हो
तो दिल मेरा टूटता है,
जब मेरा दिल टूटता है
तो वो मुझे कहीं का नहीं छोड़ता है.
आप से क्या रूठना,
जब आप को दिल में बसा लिया है.

ऐ जिन्दगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे,
ये रूठे हुए लोग मुझ से मनाये नहीं जाते.
जिन्दगी में हमेशा ये बात याद रखना,
जब गुस्सा आये तो कोई फैसला नही करना.
Sorry Shayari for Gf in Hindi
जब मेरी वजह से किसी का दिल दुखता है,
तो कुछ देर बाद उससे ज्यादा मेरे दिल दुखता है.
किसी के दिल की मायूसी जहाँ से हो के गुजरी है,
हमारी साड़ी चालाकी वही पे खो के गुजरी है,
तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना है,
तुम्हारी सो के गुजरी है, हमारी जो के गुजरी है.
कुमार विश्वास
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहे… मेरा क्या है?
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है.
छोड़ दे वफा की आस,
जो रूठ कर छोड़ सकता है,
वो दिल भी तोड़ सकता है.
Sorry Quotes in Hindi
अक्सर जब यादों से मुलाक़ात होती है,
टूटे वादों की लम्बी कतार होती है,
फिर हकीकत से जब मुलाकत होती है,
तो माफियों की बस गुहार होती है.
Sorry Shayari Status Quotes in English
Some people say sorry many times,
Even for a small mistake…
Do you know why?
Because they don’t want to lose you.
One Should not regret the mistakes
which were not done intentionally…
You Know…
My Every Sorry means what?
“I want you back.”
Sorry Status in Hindi
रूठने-मनाने से भी प्यार बढ़ता है,
मेरा नादान दिल ऐसा कहता है.
रिश्तों की फ़िक्र होती है इसलिए
बिना गलती के हम माफ़ी भी माँग लेते है,
वरना हम अच्छों-अच्छों को भाव तक नही देते है.
अब तो मैं भी मान लिया हूँ हार,
Sorry बोलते-बोलते आ गया है बुखार.
जब से रूठा वो, न आँखों में नींद है,
चैन गंवा बैठा मैं, जुर्म मेरा संगीन है.
मेरी मोहब्बत को इल्जाम न दो,
दिल का मामला है दिमाग से काम न लो.
इसे भी पढ़े –