Simplicity Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में सादगी पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
Simplicity Shayari in Hindi

वो लोग कहाँ जिंदगी जीते है,
जिनमें हर वक़्त नाराजगी होती है,
जिंदगी सिर्फ वही जीते है
जिनमें सचमुच सादगी होती है.
जो इश्क करता है
उसमें थोड़ी आवारगी होती है,
पर जब दिल टूटता है
तो उसमें बड़ी सादगी होती है।
तुम्हारी सादगी का लाभ उठाएंगे लोग,
तुम्हें बेवकूफ भी बनाएंगे लोग,
पर तुम अपनी सादगी को छोड़ना मत,
किसी मासूम का दिल तोड़ना मत।
Simplicity Status in Hindi

इंसान खुद की कमी से अनजान होता है,
पर दूसरों की सादगी देख हैरान होता है।
जिंदगी में बड़ी परेशानियां आएंगी,
सादगी को अपनी ढाल बना ले तू।
इंसान को इंसान बना देती है सादगी,
जिंदगी में चाहे अमीरी हो या गरीबी हो।
Simplicity Quotes in Hindi
आग लगाना मेरी फितरत में नहीं है,
मेरी सादगी को देखकर अगर लोग जले
तो बताओ इसमें मेरा क्या कसूर है.
इस दिखावे के दौर में
सादगी में जीना आसान नहीं है,
जिसने सादगी के साथ जीना
सीख लिए उसी के जीवन में सुकून है.
सम्भल कर रहा करो,
दुनिया बहुत बदल गयी है,
अब सादगी देखकर मोहब्बत
नहीं की जाती है.
सादगी पर शायरी
खूबसूरत अदाएं और
शोखियाँ दिलों को लुभाती है,
पर हकीकत में सादगी ही
जिंदगी भर साथ निभाती है.
अब निगाहें चार नहीं होती,
सच कहूँ तो पहले जैसी प्यार नहीं होती,
हुस्न पे तो सब मरते है
किसी के सादगी पर दिल हार जाये
अब ऐसी बात नहीं होती।
इसे भी पढ़े –