Sasural Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi – इस आर्टिकल में ससुराल शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.इन्हें जरूर पढ़े.
ससुराल का अर्थ होता है “ससुर का घर“. जब लड़की और लड़के के शादी हो जाती है. तब लड़के के पिता का घर लड़की का ससुराल होता है. और लड़के के पिता रिश्तें में ससुर लगते है. लड़की के पिता का घर लड़के का ससुराल होता है. और लड़की के पिता रिश्ते में ससुर लगते है. लड़कों को जितना प्यार और सम्मान अपने ससुराल में मिलता है. अगर उसका आधा प्यार सम्मान लड़की को अपने ससुराल में मिले तो वो अपने मायके को भूल जायेगी. लेकिन ऐसा बहुत कम होता है.
लड़की जब मायके में रहती है तो एक बेटी के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाती है. जब वो ससुराल में आती है तो बहूँ, माँ और सास के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाती है. लड़का अच्छा और काबिल होता है तो लड़कियाँ ससुराल में भी खुश रहती है. लड़का बुरा होता है तो लड़कियाँ ससुराल और मायके दोनों जगह दुखी रहती है. इसलिए लड़कियों की शादी धन-दौलत देखकर नही, लड़का देखकर करना चाहिए.
लड़कियाँ सास-बहू का सीरियल देखकर बड़ी होती है. जिसकी वजह से उनके दिमाग में सास-ससुर की इमेज अच्छी नही होती है. नकारात्मक विचार न चाहते हुए भी आ ही जाते है. जब सास-बहू में लड़ाई होती है तो इसका सबसे ज्यादा असर लड़के पर पड़ता है. जिसकी वजह से वो तनावग्रस्त और परेशान रहने लगता है. इससे स्वास्थ्य खराब होता है. नौकरी और बिज़नस में भी कई तरह की परेशानी आती है. जब सास-बहू खुश रहती है. तो लड़का भी खुश और स्वस्थ्य रहता है. वो मन लगाकर काम करता है. पूरा परिवार तरक्की करता है.
इस पोस्ट में Sasural Shayari in Hindi, Sasural Status in Hindi, Sasural Quotes in Hindi, ससुराल शायरी, ससुराल स्टेटस, ससुराल कोट्स, ससुराल पर अनमोल विचार, Sasural Funny Shayari, Bad Sasural Status, Bahu Sasural Quotes, Sasural Shayari Image, Sasural Status, Sasural Quotes आदि दिए हुए है.
Sasural Shayari in Hindi

हर बात पर ताने वो हर बार सह जाती है,
कष्ट अनेको सहकर वो ससुराल में रह जाती है.
दुल्हन का दुःख जब ससुराल समझेगा,
तभी आने वाली पीढ़ी खूब तरक्की करेगा.
जमाने भर का दुःख उसी के झोली में आई है,
औरत को ना जाने खुदा ने किस मिट्टी से बनाई है.
Sasural Status in Hindi

दुल्हन वही अच्छी जो पिया मन भाये,
ससुराल वही अच्छी जहाँ मायके की याद न आये.
अगर अच्छा ससुराल होगा,
तो बहू का चेहरा खुशहाल होगा.
ससुराल वाले अपनापन नही जताते है,
हरदम वो अपनी औकात दिखाते है.
Sasural Quotes in Hindi

लड़के शुरू-शुरू में जितनी तैयारी
ससुराल जाने के लिए करते है, उतनी
तैयारी UPSC की कर ले. तो परीक्षा
पास कर लेंगे.
औरतों का परपंच कुटिल और लालच भरा होता है,
इसलिए ससुराल में बहू के रूप में एक लड़की को
अनेकों कष्ट सहने पड़ते है.
माँ-बेटी के विचारों में समानता ज्यादा होती है,
इसलिए मायका बड़ा अच्छा लगता है,
लेकिन सास-बहू के विचारों में असमानता ज्यादा होती है,
इसलिए ससुराल अच्छा नही लगता है.
लड़कों के लिए ससुराल सरकारी ऑफिस की तरह होता है,
जहाँ उन्हें हर सुख-सुविधा मुहैया कराया जाता है,
लड़कियों के लिए ससुराल प्राइवेट कंपनी की तरह होता है,
जहाँ ओवर टाइम करने के बाद भी ताने ही मिलते है.
ससुराल शायरी
मैं नादानियों को छोड़
अब जिम्मेदार होने चली हूँ,
बचपन की दहलीज पार कर
मैं ससुराल चली हूँ.
यही तो ईश्वर की माया है,
ससुराल बहू को कब भाया है.
ससुराल में बहू को डांट दो तो अपराध होता है,
बेटियों को डांट दो तो कोई सवाल नही होता है.
Sasural Shayari in English
Dulahan Ka Dukh Jab Sasural Samjhega,
Tabhi Aane Wali Peedhi Khoob Tarakki Karega.
Har Baat Par Tane Wo Har Baar Sah Jati Hai,
Kasht Aneko Sahkar Wo Sasural Me Rah Jati Hai.
Jamaane Bhar Ka Dukh Usi Ke Jholi Me Aai Hai,
Aurat Ko Na Jane Khuda Ne Kis Mitti Se Banai Hai.
Sasural Shayari
मायके में बेटी को संस्कार इस तरह से मिले,
ससुराल में आकर होठों की मुस्कान न सिले.
हर बात का जवाब पता होता था उसे
मगर अब वो कैद हर इक सवाल में है,
किसी ने पूछा वो किस हाल में है
धीमें से आवाज आई वो ससुराल में है.
ससुराल वालों को विलन बनाया गया है.
इन दुनिया में खूब भ्रम फैलाया गया है.
Sasural Status
लड़कियाँ बहुमुखी प्रतिभा की धनी होती है,
ससुराल सबसे पहले पति को बस में करती है.
जिस लड़की के भाग्य बड़े होते है,
उसके शौक ससुराल में पूरे होते है.
Bad Sasural Quotes in Hindi
कुछ लड़कियाँ ससुराल पहुँचते ही,
ऐसा काण्ड कर देती है, कि ससुराल
वाले हमेशा डरते रहते है.
ससुराल में अगर बहू को ज्यादा परेशान किया जाता है,
तो बाद में बहू भी ससुराल वालों को परेशान करती है.
समय का पहिया हमेशा घूमता रहता है.
जिस घर में काम करते-करते
हाथों की लकीरें घिस गई,
उस घर के लोग कहते है
तुमने इस घर के लिए क्या किया है?
इसे भी पढ़े –