Samandar Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp and Facebook – समंदर के किनारे बैठकर दूर-दूर तक पानी का नजारा देखना। आखों और दिल को बड़ा सुकून देता हैं. दिलों-दिमाग में कई विचार लहरों की तरह उठते है और दिल के किनारों को छू कर वापस चले जाते हैं. सुबह-शाम समंदर के किनारे बैठना बड़ा ही अच्छा लगता है.
समंदर के किनारों पर नहाना भी बड़ा मजा देता हैं. बचपन की कई यादे ताजा हो जाती हैं. पता नहीं इस समंदर के किनारे ऐसा क्या है जो सबके चहेरे पर ख़ुशी बिखेर देता है और दिलों में सुकून भर देता हैं. समुन्द्र भी इंसान की तरह अपने अंदर लाखों-करोड़ो रहस्य को लिए बैठा है.
इस पोस्ट में बेहतरीन समंदर शायरी , पानी की लहर शायरी , समंदर पर शेर , समुद्र शायरी, Samandar Shayari , Samandar Status in Hindi , Samandar Quotes in Hindi , Samandar Shayari 2 Lines , Dariya Samandar Shayari , Shayari on Samundar Ki Lehar आदि दिए हुए हैं.
समंदर शायरी
वो साहिल पर ख़ुद को रख न सका संभालकर,
जिसने रख दिया था समन्दर को उछालकर.
अगर मैं लहर बनूँ तो तुम किनारा बन जाना,
सफर में बहक जाऊं तो तुम सहारा बन जाना.
इश्क़ का समंदर हूँ मैं,
सबके दिलों के अंदर हूँ मैं,
दिलों को अब दुखाना छोड़ दो
क्योंकि तुम्हारे तकदीर का सिकंदर हूँ मैं.
जब लहरे आती है और जिस्म को भिगाती है,
ऐसा लगता है कि वो प्यार से दर्द पर मरहम लगाती है.
कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा
मैं तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा
अहमद नदीम क़ासमी
अगर मैं लहर बनूँ तो तुम किनारा बन जाना,
सफर में बहक जाऊं तो तुम सहारा बन जाना.
जिसमें डूब कर कोई बाहर ना निकला,
ये इश्क़ कितना गहरा समंदर निकला।
Samandar Shayari in Hindi
दर्द का समंदर जब आँखों में उतर आता है,
तभी तो इंसान जिंदगी में कामयाबी को पाता है.
दोस्त अहबाब (दोस्त) से लेने न सहारे जाना,
दिल जो घबराए समुन्दर के किनारे जाना।
अब्दुल अहद साज़
तितलियों के रंगों से ज्यादा थी
उनकी अदायें रंगीली,
समंदर की गहराइयों सी थी,
उनकी आँखें ये नीली।
समंदर के ऊपर कश्ती भी चलती हैं,
हुनर और हौसला हो तो किस्मत भी बदलती है.
गहराई पर शायरी
मोहब्बत सभी करते है,
पर कुछ लोग ही समझते है,
और जो समझते है
वो इसकी गहराइयों में नहीं उतरते है.
इस कदर डूब जाऊँ उनके प्यार के समंदर में,
कि मुझे फिर दोबारा कोई साहिल ना मिले,
ओ ख़ुदा कुछ ऐसा प्यार हो मेरा सिर्फ उनके लिए
कि मुझ जैसा उन्हें फिर कोई काबिल ना मिले।
Samandar Status in Hindi
तू समंदर है तो क्यूँ आँख दिखाता है मुझे,
ओस से प्यास बुझाना अभी आता है मुझे।
दोस्तों, आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलेंगे किश्ती जिधर तूफान आया है.
हादसे कुछ दिल पे ऐसे हो गए,
हम समंदर से भी गहरे हो गए.
लगा के ताला अपने दिल के दरवाज़े पे,
चाबी फेंक दी मैंने अकेलेपन के समंदर में.
समंदर बेबसी अपनी किसी से कह नहीं सकता,
हजारों मील तक फैला है, फिर भी बह नहीं सकता.
Shayari on Samundar Ki Lehar
तूफानी लहरों को देखकर नाव नहीं बदलते,
जिनमें दम होता है वो जिंदगी के चुनौतियों से है लड़ते।
लहरें चैन कहाँ पाती है,
इसलिए किनारों से टकराती है.
मैंने समंदर से सीखा है जीने सलीका,
चुप-चाप से बहना, अपनी मौज में रहन.
कुछ ख्वाहिशें चल पड़ी है कुछ चलने वाली है,
लगता है आज फिर समंदर में लहरें आने वाली है.
तुषार कान्त
लहरों को शांत देखकर
ये ना समझना कि समंदर मे पानी नहीं है,
जब भी उठेंगे तूफ़ान बन के उठेंगे,
अभी उठने की ठानी नहीं है.
Samundar Love Shayari in Hindi
लहरों का आना और किनारों से टकराना,
समंदर का इश्क़ साहिल से है ये किसने जाना।
मेरे दिल में न आओ वरना डूब जाओगे,
गम के आंसू का समंदर है मेरे अंदर।
यूँ ही नहीं है खारा ऐ समंदर तेरा नीर,
मीठी नदी की शामिल है इसमें पीर.
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में जिंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
महफ़िल अजीब है ये मंजर अजीब है,
जो उसने चलाया ये खंजर अजीब है,
ना डूबने देता है… ना उबरने देता है,
उसकी आँखों का वो समंदर अजीब है.
Samandar Quotes in Hindi
समंदर और ख़्वाहिशें जितना देखो
उतना दूर नज़र आती है,
लहरों से न लड़के किनारे पे बैठे रहना
जीत से पहले की हार नज़र आती है.
बड़े लोगों हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समंदर से मिला दरिया नहीं रहता।
बशीर बद्र
ये समंदर मेरे दिल में उतर आया है,
दर्द इतना तेरी आँखों में नजर आया है,
बड़ी मुश्किल है ये इश्क़ छुपाये रखना,
राज ऐसा है कि चेहरे पे संवर आया है.
मिजाज में थोड़ी सख्ती लाज़मी है साहब,
लोग पी जाते समंदर अगर खारा न होता।
पियूष सिंह
मैं इक किनारा हूँ,
जो तैरना चाहता है,
मैं इक समंदर हूँ
जो ठहरना चाहता है.
Samandar Status
डूबता देखकर समंदर भी हैरान था,
मेरे होठों पर उस बेवफ़ा का नाम था.
मोहब्बत करता हूँ सिर्फ तेरी ख़ुशी चाहता हूँ,
मत सोचना कि इश्क़ के समंदर में डूब जाऊँगा।
यहाँ कौन किसी को इश्क़ करना सिखाता है,
जिसका दिल टूटा हो वो सिर्फ दर्द दिखाता है.
वो इक कतरा इश्क था, वो अब बढ़कर समंदर है,
आँखों से बह नहीं पाता, चुभन बन कर जो अंदर है.
इश्क़ से ज्यादा गहरा कोई समंदर नहीं,
दिल के दर्द से बड़ा कोई तूफ़ानी मंजर नहीं।
Dariya Samandar Shayari
तुम समंदर हो,
दिल मेरा दरिया है,
साँसे चलती है दिल में जो मेरे
उसका तू ही तो जरिया है.
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे.
गिरते हैं समुंदर में बड़े शौक़ से दरिया।
लेकिन किसी दरिया में समुंदर नहीं गिरता।।
क़तील शिफ़ाई
ये दरिया है इश्क का,
इसमें किनारा नहीं पाओगे,
गहराई रखता है समंदर सी
इसमें जीना भूल जाओगे
- रुसवाई शायरी | Ruswai Shayari
- किंग शायरी स्टेटस कोट्स | King Shayari Status Quotes
- Smart Status in Hindi | स्मार्ट स्टेटस
Samandar Shayari 2 Lines
पत्थरों पे सर पटकने के सिवा क्या मिलता,
एक समंदर को बिलखने से भला क्या मिलता।
हम समंदर है हमें खामोश रहने दो,
जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे।
बस इतनी सी बात समंदर खल गई,
एक कागज की नाव मुझपर कैसे चल गई.
हिम्मत इतनी थी कि समंदर भी पार कर सकते थे,
लेकिन मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसू ने डुबो दिया।
अपनी आँखों के समंदर में उतर जाने दे,
तेरा मुजरिम हूँ मुझे डूब के बार जाने दे.
नजीर बाक़री
समंदर की तरह है मेरी पहचान,
ऊपर से खामोश अंदर है तूफ़ान।
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते है,
वो समंदर पर भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं.
ठुकरा दो अगर दे कोई जिल्लत से समंदर,
इज्जत से जो मिल जाये तो बूँद भी बहुत है.
Ishq Samandar Shayari
समंदर के किनारे आबादी नहीं होती,
जिससे इश्क़ होता है उससे शादी नहीं होती।
एक अजीब सा मंजर नजर आता है,
हर एक आँसू समंदर नजर आता है,
कहाँ रखूँ मैं शीशे सा दिल अपना
हर किसी के हाथ में पत्थर नजर आता है.
या खुदा रेत के सेहरा को समंदर कर दे,
या छलकती हुई आँखों को भी पत्थर कर दे.
तेरी यादों की कश्ती उस समंदर में तैरती है,
जहाँ पानी सिर्फ़ और सिर्फ मेरे पलकों का होता है.
पलकों पर रुका है समंदर खुमार का,
कितना अजब नशा है तेरे इंतज़ार का.
Samundar Love Shayari in Hindi
दिल समंदर जैसा रखना जनाब,
देखना नदियाँ ख़ुद ही मिलने आयेंगी।
जब किसी की रूह में उतर जाता है इश्क़ का समंदर,
तब लोग जिन्दा तो होते है, पर किसी और के अंदर।
जिंदगी की हर तपिश को मुस्कुरा कर झेलो,
धूप कितनी भी हो समंदर सूखा नहीं करते।
इश्क़ हमारा किनारे तक पहुँच जाता,
अगर जिंदगी के समंदर में बेवफाई का तूफ़ान न आता.
समंदर मत बनो जिसे हर कोई देखकर डरता है,
वो नदी बनो जिससे हर प्यासा पानी भरता है.
लहरों की तरह दर्द जब
दिल के किनारों से टकराते है,
तब जुबान खामोश हो जाते हैं
और आँखों में आँसू आ जाते हैं.
इसे भी पढ़े –