सफलता पर शायरी | Success Shayari Status Quotes in Hindi

Success Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में सफलता शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

सफलता का सफर इंसान के सकारात्मक सोच से शुरू होती है. बर्षो तक सुख त्यागकर कठिन परिश्रम करने के पश्चात प्राप्त होती है. सफलता पाने के लिए एक योगी की तरह साधना करनी पड़ती है कितनी उर्बशी और मेनका आपकी तपस्या भंग करने लिये आपके रास्ते में आएँगी. ऐसे वक्त में सफलता के प्रति आपका का जूनून तय करेगा कि आपको सफलता की चाह है या मेनका-उर्बशी की. मेनका और उर्बशी से मेरा अभिप्राय क्षणिक सुख से है.

सफलता आसानी से मिल जाती है जब आप सारी दुनिया और सारे सुख को भुलाकर सिर्फ सफलता की कामना लिए कार्य करते है. ऐसे वक्त में आपके अपने सबसे ज्यादा रूठते है. उनकी परवाह न करे क्योंकि ऐसे लोग सफल होने पर बधाई सबसे पहले आकर देते है. वक़्त सिर्फ एक बार मिलता है अगर चूक गये तो पूरा जीवन पश्चाताप करना पड़ता है. हमेशा यह याद रखना – सफलता सुख का एहसास है और असफलता दुःख का एहसास है.”

इस पोस्ट में बेहतरीन Success Shayari in Hindi, सफलता पर शायरी, सफलता शायरी, सफलता की शायरी, Success Status in Hindi, Success Shayari, Success Quotes in Hindi, Success Status आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

Success Shayari

Success Shayari in Hindi | Success Status in Hindi | Success Quotes in Hindi | सफलता शायरी

वही सफल होता है जो पिजड़े का परिंदा नहीं है,
जो इंसान अपनी असफलता पर शर्मिंदा नहीं है.


सफल होना है तो कदम भारी रख,
बाहर निकल तूफानों से यारी रख,
कदम कदम पर मिलेंगी मुश्किलें ये तय हैं
पर तू निरंतर अपना सफर जारी रख।


सफलता की राह पर काँटे ही काँटे है,
सफल वही होता है जिसने दर्द भरी राते काटे है.


जिसे सफलता की चाह है,
मुसीबतों में भी उसके लिए राह है.


Success Status

नकारात्मक सोच वाले दुनिया की डर से अपने फैसले बदल देते है,
जबकि सकारात्मक सोच वाले अपने फैसले से दुनिया बदल देते है.


सफलता एक दिन में नहीं मिलती है,
मगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है.


सफलता के लिए सुख त्याग कर,
जब तक ना मिले तब तक प्रयास कर.


Success Shayari in Hindi

रूकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता,
फिर भी वह मंजिल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता.


असफलता में सिर पर खुदा का हाथ होता है,
मिल जाएँ सफलता तो दुनिया का साथ होता है.


सफलता को सिर पर न चढ़ने न दें,
और असफलता को दिल में उतरने न दें.


Success Status in Hindi

जो लोग नींद और निंदा पर विजय पा लेते है,
उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक पाता है.


सफलता तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते,
लेकिन सफलता मिलने के बाद सारे रास्ते सीधे हो जाते है.


सफलता इंसान को ख़ुशी दे या न दे,
पर इंसान की ख़ुशी उसे सफलता जरूर दिलाती है.


Success Status in English

Don’t wish for it,
Work for it.


Success usually comes to those who
are too busy to be looking for it.


Success is getting what you want,
Happiness is wanting what you get.


If you fail,
Simply try again.


Success Quotes in Hindi

Success Quotes in Hindi | Success Shayari in Hindi | Success Status in Hindi | सफलता शायरी

असफलता का मतलब ये नहीं है कि आप असफल है,
इसका बस यही मतलब है कि आप अभी तक सफल नही हुए है.


सफलता तब सबसे मीठी हो जाती है,
जब आपने असफलता का स्वाद चखा हो.


अगर आप अपनी पसंद का काम नहीं करते है,
तो आप सफलता की उम्मीद भी कम रखे.


सफलता की एक रात का जश्न मनाने के लिए,
बहुत सी रातों के नींद की कुर्बानी देनी पड़ती है.


सफलता की छत पर चढ़ने के लिए,
असफलता शुरूआती सीढ़ी है.


सफलता की शायरी

जो हो गया उसे हर वक्त सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे यूँ ही खोया नही करते,
उन्हें ही हासिल होती है सफलता
जो वक्त और हालात पर रोया नही करते.


ठोकर खाने से दुनिया का हर चीज टूट जाता है,
पर इंसान ठोकर खाकर ही सफलता पाता है.


ऐसी सफलता की ख्वाहिश मत करना
जो अपनों को भुला दे,
इतना कम परिश्रम मत करना
कि असफलता उम्र भर के लिए रूला दे.


सफलता पर शायरी

जीवन में असफल वही होते है,
जो असफलता के बाद रोते है.


सफलता के सफर में कोई भाग लेता है,
तो कोई एक असफलता से डर कर भाग लेता है.


जब लोग आपके खिलाफ होते है,
तब सफलता के करीब आप होते है.


Success Quotes in English

Success is not the key to happiness. Happiness is the key to success. If you love what you are doing, you will be successful.

Success is stumbling from failure to failure with no loss of enthusiasm.

Success is no accident. It is hard work, perseverance, learning, studying, sacrifice and most of all, love of what you are doing or learning to do.

सफलता शायरी

Success Status in Hindi | Success Quotes in Hindi | Success Shayari in Hindi | सफलता शायरी

जिन्दगी की असली सफलता तब पाते है,
जब हम दूसरों की मदत कर पाते है.


असफलता के दौर में ही दुनिया समझ में आती है,
जिसे दुनिया समझ में आती है उसे सफलता मिल ही जाती है.


अगर अपने हुनर पर तुम इतना अकड़ते हो,
फिर सफलता के लिए क्यों नहीं लड़ते हो.


सफलता स्टेटस

जो चाहा वो मिल जाना सफलता है,
जो मिल जाएँ उसे चाहना ख़ुशी है.


सफल होने के लिए क्या बेहतर होगा,
आपसे बेहतर कोई नहीं जानता होगा.


सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है,
और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित है.


हर असफलता से जो हर बार सीखता है,
सफलता की कतार में सिर्फ वही दीखता है.


सफल होने की लिए सफलता की इच्छा,
असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए.


संघर्ष और सफलता शायरी

जो सफलता की चाहत रखते है,
वो इसके लिए संघर्ष करते है.


संघर्ष और सफलता एक सिक्के के दो पहलू है,
यदि जीवन में संघर्ष नहीं होता तो सफलता नहीं मिलेगी.


अच्छी लगती है संघर्ष की कहानी,
सिर्फ सफलता की जुबानी.


असफलता से सफलता शायरी

गुलाब के पेड़ में कांटे निकलने के बाद फूल खिलती है,
जीवन में असफलता मिलने के बाद सफलता मिलती है.


असफलता से सफलता की ओर बढ़ो,
निराश होकर रूको मत, नये प्रयास गढ़ो.


सफलता की कीमत जिंदगी से ज्यादा नहीं,
जो हार से निराश है, उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं.


परिश्रम की आग में जो खुद को तपाएगा,
वही सफलता के करीब पहुँच पायेगा.


कदम कदम बढ़ते चलो,
सफलता के नये आयाम गढ़ते चलो.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles