शेर शायरी | Lion Shayari Status Quotes in Hindi

Lion Shayari Status Quotes Thoughts Slogan Image in Hindi – इस आर्टिकल में “शेर” शब्द पर बेहतरीन शायरी स्टेटस दिए हुए हैं. जो आपके अंदर के सोये हुए Lion को उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा से भर देंगे।

Lion को शक्ति और ताकत का परिचायक मानते है. जिसकी वजह से वीरों की तुलना शेर से की जाती है. हर इंसान अपनी जिंदगी एक Lion की तरह जीना चाहता है जिसपर किसी का कोई नियंत्रण न हो.

शेर एक जंगली जानवर है जो कि मांसाहारी है. इसे जंगल का राजा भी कहाँ जाता है. ऐसा माना जाता है इसकी की दहाड़ पांच किलोमीटर दूर से भी सुना जा सकता है. शिकार करने की वजह से और जंगलो के कटने की वजह से Lion की प्रजाति तेजी से बिलुप्त हो रहे है. इनका शिकार करना कानूनी अपराध है.

शेर शायरी

Lion Shayari Status Quotes Image
Lion Shayari Status Quotes Image | लायन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज

मैं शेर हूँ तो कोई ना कोई शिकार करेगा,
पर शिकार करने से पहले हजार बार डरेगा।


जीते वही है जो शेर होते है,
बाकी तो मिट्टी के ढेर होते है.


वो मेरी न हुई तो
इसमें हैरत की कोई बात नही,
क्योंकि शेर से दिल लगाये बकरी
की इतनी औकात नही.


शेर के साथ रहोगे तो
वह जीवन में संघर्ष करना सिखाएगा,
लेकिन अगर किसी गधे के साथ रहोगे
तो वो हालातों के सामने झुकना सिखाएगा।


Shayari on Lion

Shayari on Lion
Shayari on Lion | शायरी ऑन लायन | शेर की शायरी | शेर पर शायरी | शेर की दहाड़ वाली शायरी

सीने में हड्डी नहीं, हाड़ होनी चाहिए,
मर्द की शेरो वाली दहाड़ होनी चाहिए।


नामुमकिन को मुमकिन बना दे इतने दिलेर हैं हम,
दुनिया को झुकाना आता है हमें, क्योंकि शेर हैं हम


शेर की दहाड़ वाली शायरी

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे,
शहर तुम खरीद लो पर हुकूमत हम चलायेंगे.


Lion Shayari in Hindi

शेर शायरी | Lion Shayari in Hindi | Lion Status in Hindi | Lion Shayari | Lion Status

बेवक्त, बेवजह कुत्ता ही शोर मचाता है,
वरना शेर के आने से जंगल में सन्नाटा छा जाता है.


शेर जानवर का शिकार करता है
जिसे हम पाप समझते है,
पर वो शिकार कितनों के पेट भरता है
क्या आप समझते है.


Shayari on Lion in Hindi

शेर का भी शिकार होता है,
जो जरूरत से ज्यादा होशियार होता है.


गीदड़ की जब मौत आती है
तो वह शहर की तरफ आ जाता हैं,
जब शेर दहाड़ता है
तो पूरे जंगल में सन्नाटा छा जाता हैं.


Lion Shayari

शेर शायरी | Lion Shayari in Hindi | Lion Status in Hindi | Lion Shayari | Lion Status

मुश्किलों के दौर में हर कोई बहाने की चादर ओढ़ लेता है,
पर जो हारी हुई बाजी पलट देता है वही असली शेर होता है.


दुनिया उसी के कदमों में झुकती है,
जो पहचान छोड़ जाता है,
जैसे शेर जिस भी जगह से गुजरे
अपने निशान छोड़ जाता है.


Lion Status

शेर तो अकेला ही चलता है,
झुण्ड में तो सूअर चलते है.


इलाका कुत्तो का होता है,
शेर जहाँ होता है वहाँ का राजा होता है.


शेर को शेर इसलिए कहते है,
क्योंकि वो हर मुसीबत से लड़ते है.


Shayari on Lion

शेर जब कदम पीछे हटाता है,
तो वह बड़ी छलांग मराता है.


मेरे दुश्मनों को शायद यह पता नही,
शेर और भी ख़तरनाक हो जाता है जब वो दहाड़ता नही.


शेर शायरी

शेर को सिंह भी कहते है, इसका वैज्ञानिक नाम पेन्थेरा लियो ( Panthera Leo ) होता है. अगर आप शेर देखना चाहते है तो अपने शहर के चिड़ियाघर में देख सकते है. कई फिल्मों में शेर और हीरो की लड़ाई भी दिखाई गई है. किन्तु यह लड़ाई हकीकत में नहीं होती है. इसमें कैमरा ( Camera ) और ग्रैफिक्स ( Graphics ) का कमाल होता है. मादा को शेरनी कहा जाता है.

माँ दुर्गा का वाहन शेर होता है. कई बार शेर को सपने में भी देखकर व्यक्ति बहुत ज्यादा डर जाता है. ऐसा माना जाता है कि जब कोई इंसान गलत कार्य करता है तो उसके सपने में माँ दुर्गा शेर भेजकर उसे चेतावनी देती है. उसे अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करती है. सपने में माँ दुर्गा के साथ शेर का दर्शन को शुभ माना जाता है.

शेर ही जंगल का राजा होता है,
क्योंकि उसका खौफ ज्यादा होता है.


जब शेर सामने आये,
तो अच्छे-अच्छे घबरा जाये.


Lion Status in Hindi

शेर की दहाड़ शिकारी के मन में भी
बहुत ज्यादा दहशत पैदा कर देती है.


तू जितना अपने शरीर पर जेवर रखती है,
उससे ज्यादा मैं शेरों वाला तेवर रखता हूँ.


शेर बनने का शौक है,
तो हर मुसीबत से अकेले लड़ो.


इन्सान की समझ इतनी सी है.
जानवर कहो तो क्रोधित और
शेर कह दो तो खुश हो जाता है.


शेर शायरी हिंदी

शेर की औसत आयु 25-30 वर्ष की होती है. शेर ( Lion ) का वजन 150 -250 किलो तक होता है जबकि शेरनी ( Lioness ) का वजन 110 -180 किलोग्राम तक होता है. पूछ को छोड़कर शेर की लम्बाई 2.6 से 3.3 मीटर तक होती है. पूछ छोड़कर एक शेरनी की लम्बाई 2.4 से 2.7 मीटर तक होती है.

शेर शायरी | Lion Shayari in Hindi | Lion Status in Hindi | Lion Shayari | Lion Status

पिजड़े में भी आकर कमजोर नहीं होता है,
दोस्त, शेर जहाँ भी रहे वो शेर ही होता है.


बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नही,
रोक सके शेर को कुत्तो में इतनी ताकत नही.


दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्ते की औकात नही होती है.


Lion Shayari in Urdu

शेर कहता है बज़्म से न टलो
दाद लो, वाह की हवा में पलो
वक़्त कहता है क़ाफ़िया है तंग
चुप रहो, भाग जाओ, साँस न लो
अकबर इलाहाबादी


शेर से वही नजर मिला पाते है,
जो फौलाद का जिगर लेकर इस धरती पर आते है।


Lion Quotes in Hindi

शेर का मुंह इतना बड़ा खुलता है कि एक इंसान का सिर अपने मुंह में आसानी से ले सकता है. शेर दो साल की उम्र से ही दहाड़ना शुरू कर देता है. प्रतिदिन एक शेर को 7 किलो और शेरनी को 5 किलो मांस की जरूरत भूख मिटाने के लिए होती है.

चिड़ियाघर या पिजड़े के शेर को
कितना भी खिला दो वो जंगल के
शेर की तरह ताकतवर और साहसी
नहीं हो पाता है.


जंगल का शेर कितना भी बूढा और
कमजोर हो जाएँ वो शिकार करना
नहीं छोड़ता है, क्योंकि जिस दिन से
वह शिकार करना छोड़ देगा वो
भूख और कमजोरी से मर जाएगा।


Lion Thoughts in Hindi

हमारे देश का नाम भारत कैसे पड़ा इस कहानी में भी शेर का जिक्र आता है. ऐसा माना जाता है कि दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र भरत बचपन में शेर के साथ खेला करते थे. भारत शेर के बच्चों के दांत भी गिना करते थे. उन्हीं के नाम भरत पर हमारे देश का नाम भारत पड़ा.

शेर की जिंदगी कहाँ आसान होती है,
जब तक जंगल में रहता है तब तक
ही महफूज होता है. जंगल से बाहर
निकलते ही इंसान उसे मार देते है या
पिजड़े में बंद कर चिड़ियाँघर में भेज
देते है.


शेर को खुले में देख ले
तो इंसान डर जाता है,
उसी शेर को पिजड़े में
देखकर आनंद लेता है,
माँ दुर्गा के सवारी के रूप
में देखकर भक्ति भाव
उतपन्न होता है।


Sher Shayari

दिल के हाथो हो जाएँ
मजबूर हम वो दिलेर नहीं,
जिंदगी अपनी मर्जी से जीते है
चिड़ियाँघर के हम शेर नहीं।


कुत्ते और शेर की शायरी

शेर जब तक सोता है तभी तक कुत्ता भौंकता है,
शेर जब दहाड़ता है तो कुत्ता दुम दबाकर भागता है.


सिंह शायरी

जिन्दादिली से जियो ताकि
जिंदगी कोई बोझ कोई पहाड़ ना बन जाएँ,
शेर बनने के चक्कर में, आप साड़ ना बन जाएँ।


Lion Slogan in Hindi

शेर बनो या सवा शेर बनो,
मगर जिंदगी में दिलेर बनो.


शेर अगर मार कर ना खाएं,
तो खुद ही भूख से मर जाएँ।


शेर भी छुपकर वार करता है,
जब वह किसी का शिकार करता है.


आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में दिए बेहतरीन लायन शायरी, शेर शायरी, Lion King Shayari, शेर शायरी हिंदी, Sher Par Shayari in Hindi, Lion Shayari, Lion Shayari in Hindi, Lion Status, Lion Status in Hindi, शेर स्टेटस

इसे भी पढ़े –

Latest Articles