Marriage Funny Jokes Chutkule Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में शादी ( मैरिज ) फनी जोक्स चुटकुले इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
Marriage Jokes in Hindi

पंडित जी ने कुंडली मिलाई।
36 के 36 गुण मिल गए.
लड़के वालों ने मना कर दिया।
.
.
लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे.
जब सारे गुण मिलते है तो आप
मना क्यों कर रहे हैं?
.
.
लड़के वाले – हमारा लड़का बिलकुल लफंगा है.
अब क्या बहू भी उस जैसी ले आये क्या ?
लड़कियों की शादी
कम उम्र में ना करे.
.
.
.
नादान होने के कारण
वो अपने बच्चों के
आधे कुरकुरे खुद खा लेती है.
Newly Married Couple Funny Husband Wife Jokes in Hindi

ट्रैन में नई-नई शादी वाला एक
कपल बैठा था, लड़की के हाथों
में से खून निकलता देख लड़के
ने तुरंत हाथ पर लगा खून चूसा।
फूंक मारी फिर उस पर बेंड ऐड चिपकाया।
.
.
.
तब लड़की ने मुस्कुराते हुए कहा –
जानू मैंने तो मच्छर मारा था.
बंद करो शादी के बाद
सरनेम बदलने की प्रथा…
.
.
.
स्कूल में साथ पढ़ने वाली को
Facebook पर खोजने में
बहुत तकलीफ होती है.
Shadi Jokes Hindi

नई-नई शादी हुई हो और
बीवी लौकी की सब्जी परोसकर
पूछे कैसे बनी है…
.
.
.
.
उस समय सत्य परेशान भी होता है
और पराजित भी होता है.
ग़ालिब से एक मित्र ने पूछा –
परिवर्तन की परिभाषा क्या है?
.
.
.
.
जो कभी लिपट जाया करती थी
बादलों के गरजने पर,
शादी के बाद वो बादलों से भी
ज्यादा गरजती है.
शादी पर जोक्स

गर्लफ्रेंड का बॉयफ्रेंड को
आखिरी मैसेज…
.
.
बारात आ गई है,
बाराती बारात में पैसे
लुटा रहे है,
तूने जितने पैसे खर्च
किये थे आकर लूट ले.
मैंने सात दिन पहले फोन पर
जिस दोस्त को बोला था…
कोई मुसीबत आएं तो याद कर लेना।
.
.
.
अभी-अभी उसकी शादी का कार्ड आया है।
शादी पर चुटकुले
इंसान अगर शांत वातावरण
में थोड़ी देर भी रहे तो अपना
नफा-नुकसान तुरंत जान लेता है.
.
.
.
इसलिए शादी में बैंड-बाजे बुलाये
जाते हैं कि कहीं इसको सोचने
का मौका ना मिल जाएँ।
शादी के बाद पति कैसे बदलते है
जरा गौर कीजिये।
पहला साल – डियर संभलकर उधर गड्ढा है.
दूसरे साल – अरे यार देख के उधर गड्ढा है.
तीसरे साल – दिखता नहीं उधर गड्ढा है.
चौथे साल – अंधी हो क्या गड्ढा नहीं दीखता।
पाँचवे साल – अरे उधर-किधर मरने जा रही है
गड्ढा तो इधर है.
Marriage Funny Jokes in Hindi
दरवाजा खोलते ही…
लड़की – परसों मेरी शादी है…
अब क्यों आये हो मेरी जिंदगी में वापिस।
.
.
.
.
लड़का – टेंट लगाने का आर्डर
हमको ही मिला है!!!
काम धंधा भी छोड़ दे क्या?
भक्त – भगवान मैं पापी हूँ!!
मुझे दर्द दो,
दुःख दो,
मुझे बर्बाद कर दो,
परेशानी दो,
मेरे पीछे चुड़ैल छोड़ दो.
भगवान – एक लाइन में बोल ना शादी करनी है.
शादी अपने से बड़ी लड़की
से करनी चाहिए,
ताकि वो मारे कूटे तो
तसल्ली रहे कि चलो बड़ी है.
Shadi Wale Chutkule
पत्नी – हमारी शादी को 25 साल हो गये.
इतने साल कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला.
.
.
.
पति – समय का पता कैदी को चलता है,
जेलर को नहीं।
एक आदमी के फ़ोन पर
अनजान नंबर से कॉल आया.
लड़की – क्या आप शादीशुदा है?
आदमी – नहीं, पर आप कौन हो?
लड़की – तुम्हारी बीवी, आज घर
आना फिर बताउंगी।
इसे भी पढ़े –
- बेहतरीन शादी शायरी | Marriage Shayari
- शादी कार्ड शायरी | Wedding Card Shayari in Hindi
- Marriage Quotes, Funny Quotes and Wedding Shayari | शादी पर कुछ मजेदार शब्द
- Tea Jokes in Hindi | Chai Jokes | Chai Pe Chutkule
- क्या जीवन में शादी करना जरूरी है ? | Is marriage necessary in life?