शक शायरी | Doubt Shayari | Shak Shayari Status in Hindi

Shak Doubt Shayari Status Quotes Images in Hindi and English for Whatsapp & Facebook – इस आर्टिकल में बेहतरीन शक शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े.

शक दो वजह से होता है. पहला जब कोई किसी से ज्यादा प्यारा करता है. तो कई ऐसे मोड़ आते है. जहाँ न चाहकर भी शक हो जाता है. दूसरा – कुछ लोगों की आदत ही होती हैं शक करना. ऐसे लोगो वजह और बिना वजह शक ही करते रहते हैं.

शक एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं होता हैं. दिमाग में अगर शक घर कर ले तो बड़ी समझदारी से काम लेना चाहिए. ताकि रिश्तों पर उसका असर न पड़े. हर छोटी-छोटी बातों पर शक करना मूर्खता है.

इस पोस्ट में बेहतरीन शक शायरी, Doubt Shayari, Shak Shayari, Shak Shayari on Character, Shak Status in Hindi आदि दिए हुए हैं.

Shak Shayari

शक करना भी जरूरी है ऐतबार से पहले,
यार परखना जरूरी है प्यार से पहले.


शक तो था मोहब्बत में नुकसान होगा,
पर ये पता नही था वो मासूम इंसान होगा.


प्यार ऐसा हो जहाँ शक की गुंजाइश हो,
महबूब का दिल भरने तक आजमाइश हो.


Doubt Shayari

शक पर ही मुझे आज भी शक है,
इसलिए उस पर मेरा पूरा हक़ है.


कह कर गये थे, बेहद शर्मिंदा है,
हमें शक है, वो अभी जिंदा है.


अक्सर दिमाग कहता है कि शक कर,
चुपके से दिल कहता है कि भरोसा रख.


Shak Status in Hindi

शक की सुई को हमेशा घुमाते रहिये,
क्योंकि जमाना अब ऐतबार के काबिल नहीं.


जब से धोखा खाया है हमने मोहब्बत की राह में,
अपने तक आ गये है अब तो शक की निगाह में.


रिश्ता, प्यार, ख्याल, दीदार और माफ़ी हैं,
इक शक इनकी मौत के लिए काफी है.


किस गम में हो किस गम ने मारा है,
सब पर करते हो शक किसको कहोगे हमारा है.


Shak Status

शक शायरी | Doubt Shayari | Shak Shayari | Shak Shayari on Character | Shak Status in Hindi

अकेले में उनसे दिल की क्या बात हो गई,
लोगो के मन में फिर शक की शुरूआत हो गई.


प्यार ज्यादा हो तो शक अपने आप होने लगता है,
महबूब शक करें तो कभी इसे प्यार की तौहीन मत समझना.


शक के दीमक दिमाग में मत पलने दो,
इंसान और रिश्तें दोनों को तोड़ देता है.


शक शायरी

उँगलियाँ शक की तुम भी उठाने लगे हो,
लगता है दिल की जगह दिमाग लगाने लगे हो.


इक उम्र वो थी कि जादू पर भी यकीन था,
इक उम्र ये है कि हकीकत पर भी शक है.


इस दिल में उसकी मोहब्बत की कसक आज भी है,
जबकि उसको मेरे प्यार पर शक आज भी है.


Shak Shayari on Character

भरोसा ज्यादा टूटे तो शक होने लगता है,
और जब शक हो तो रिश्ता खोने लगता है.


सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पर भी शक करना,
मेरी फितरत में तो था गैरों पर भरोसा करना.


अगर प्यार है तो शक कैसा,
अगर नहीं है तो हक कैसा.


प्यार में शक शायरी

शक शायरी | Doubt Shayari | Shak Shayari | Shak Shayari on Character | Shak Shayari in Hindi

ऐ दोस्त, शक न कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ टूटे धागों को जोड़कर.


तुम्हारा सिर्फ हवाओं पर शक गया होगा,
चिराग खुद भी तो जल जलकर थक गया होगा.


रिश्तों का कत्ल इक छोटी सी शक कर गई,
हमारी मोहब्बत अब खामोशी में बदल गई.


दोस्ती पर शक शायरी

तुम देर से आये तो हमें चिंता हुई,
और हम देर से आये तो तुम्हें शक,
किस को दिखाए इस दिल के जख्म को
कितना दिया था, हमने तुम्हें हक.


जिन्दगी बीत जाती है,
किसी को अपना बनाने में,
पर एक ‘शक’ ही काफी है
तमाम रिश्तों को उजाड़ने में.


शक से भी खत्म हो जाते है अक्सर रिश्तें,
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता.


शक भरी शायरी

शक करना गलत था,
पर शक बिल्कुल सही था.


दिल टूटे तो निगाहों में शक छा जाता है,
अब तो हर इंसान बेवफा नजर आता है.


वो हम पर शक करते है,
जिनसे हम इश्क़ करते है.


Shak Shayari in Hindi

दोस्त, शक का कोई इलाज नही होता,
और हर क्यूँ का कोई जवाब नही होता.


भरोसा होता तो शक ही न होता,
यही सोचकर मैं सफाई नहीं देता,
जो अपना रहेगा वो अपना ही होगा
रिश्तों की मैं दुहाई नहीं देता.


मोहब्बत करना दिल से शक को निकालकर,
रूठने मत देना उनको अपने दिल में बसाकर.


Shak Shayari Images

तेरे शक का कोई इलाज नहीं,
इसलिए आज भी तेरा कोई खास नहीं.


शक कुछ नहीं, बस इक नजरिया है,
विश्वास को अदब से तोड़ने का जरिया है.


जब इंसान शक करने लगता है,
तब उसे सच भी झूठा लगने लगता है.


Shak Shayari Hindi

कभी ये शक का चश्मा हटा कर देखो,
कभी तो अपना बनाकर देखो,
मिलेंगे तुम्हारे हर प्रश्न के उत्तर
बस थोड़ा नजर से नजर मिलाकर देखो.


शक नही तेरे लिए बस प्यार भरा है,
तुझे खो न दूँ बस इसलिए ये दिल डरा है.


Doubt Shayari in Hindi

शक शायरी | Doubt Shayari | Shak Shayari | Shak Shayari on Character | Shak Status in Hindi

हर आदमी अब शक के घेरे में है,
इंसानियत का वजूद अब अँधेरे में है.


मेरे शक की दीवार को तोड़ दो,
अपने यकीन की एक और ईट रख दो.


याद ऐसा करो कि कोई हद न हो,
भरोसा इतना करना कि शक न हो,
और इंतजार इतना करो कि कोई वक्त न हो
दोस्ती ऐसी करो कि कभी नफ़रत न हो.


Shak Shayari 2 Line

कुछ सवाल के जवाब बेशक ही नही थे,
क्योंकि शक के दायरे में कभी तुम नही थे.


तुम्हारी फ़िक्र है मुझे कोई शक नहीं,
किसी और को तुम्हें देखने का कोई हक नहीं.


आधे दुःख गलत लोगो से उम्मीद रखने से होते हैं,
और बाकी आधे सच्चे लोगो पर शक करने से होते है.


शक की बीमारी जिसके अंदर है,
उसके पास दुखों का समन्दर है.


Shak Shayari in English

Shak Karna Bhi Jaroori Hai Aitbaar Se Pahle,
Yaar Parakhna Jaroori Hai Pyaar Se Pahle.


Shak Par Hee Mujhe Aaj Bhi Shak Hai,
Isliye Us Par Mera Poora Hak Hai.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles