लोहड़ी शायरी स्टेटस | Lohri Shayari Status Quotes in Hindi

Happy Lohri Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में लोहड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

लोहड़ी ( Lohri ) उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्यौहार है, जिसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले ( 13 जनवरी ) मनाया जाता है। रात्रि में खुले स्थान में परिवार और आस-पड़ोस के लोग मिलकर आग के किनारे घेरा बना कर बैठते हैं. नाचते-गाते है, भंगड़ा और मौज-मस्ती करते है.

Lohri Shayari in Hindi

लोहड़ी की लख-लख बधाईयाँ,
खाओ जम कर के मिठाईयाँ,
सलामत रहे आप सब की जोड़ी
आप सभी को हैप्पी लोहड़ी।
Happy Lohri 2024


लोहड़ी लाये खुशियों का उजाला,
खुल जाए आपके किस्मत का ताला,
आपकी हर अधूरी ख्वाहिश हो पूरी
आप पर मेहरबान हो इतना ऊपर वाला।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं


हम आपके दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले ना कह दे आपको
इसलिए हम पहले ही आपको
“हैप्पी लोहड़ी” कहते है.
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं


Lohri Status in Hindi

लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम,
खुशियाँ आएं आप के जीवन में हरदम।
हैप्पी लोहड़ी


फिर आ गयी भगड़े दी वारी
लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी।
लोहड़ी की लख-लख बधाईयाँ


दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार।
हैप्पी लोहरी 2024


Lohri Quotes in Hindi

लोहड़ी की आग आपके दुखो को जला दे,
आग की रौशनी आपकी जिंदगी के
अंधियारे को पूरी तरह मिटा दे,
सोये हुए भाग्य सबके जगा दे.
हैप्पी लोहड़ी 2024


सर्दी की थर्राहट में
मूँगफली, रेवड़ी और गुड़ की
मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की
गर्माहट के साथ.
हैप्पी लोहड़ी


पॉपकॉर्न की ख़ुश्बू,
मूँगफली रेबड़ी की बहार
थोड़ी से मस्ती, अपनों का प्यार
आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार।
हैप्पी लोहड़ी 2024


लोहड़ी पर शायरी

मूँगफली की ख़ुश्बू और गुड़ की मिठास
मक्के की रोटी और सरसों का साग,
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार।
Happy Lohri 2022


खूबसूरत लग रही है ये जहाँ सारी,
आ रही है ख़ुशी से नाचने की बारी,
आओ अपने घर चले जहाँ सब मिलकर करे
लोहड़ी के त्यौहार को मनाने की तैयारी।
सपरिवार आपको लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं


दिल ने सोचा किसी अपने से बात करें,
फिर सोचा किसी ख़ास को याद करें,
किया जब फैसला लोहड़ी की शुभकामना देने का
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आपसे करें।
Happy Lohri 2024


Happy Lohri Shayari

मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
हर दिन आपके जीवन में खुशियाँ लाएं
लोहड़ी की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
शुभ लोहड़ी


पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटो का सामना
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
इस लोहड़ी की आपको शुभकामना
हैप्पी लोहड़ी


सन्देश बनकर अपनों की खुशियाँ लाया हूँ,
हमेशा खुश रहो आप इतनी दुआएं लाया हूँ,
मुझे कोई आम सन्देश मत समझना
मैं आपको “Happy Lohri” विश करने आया हूँ।
लोहड़ी की आकाश भर शुभकामनाएं


Lohri Ki Shayari

इसे भी पढ़े –

Latest Articles