Happy Lohri Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में लोहड़ी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
लोहड़ी ( Lohri ) उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्यौहार है, जिसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले ( 13 जनवरी ) मनाया जाता है। रात्रि में खुले स्थान में परिवार और आस-पड़ोस के लोग मिलकर आग के किनारे घेरा बना कर बैठते हैं. नाचते-गाते है, भंगड़ा और मौज-मस्ती करते है.
Lohri Shayari in Hindi
लोहड़ी की लख-लख बधाईयाँ,
खाओ जम कर के मिठाईयाँ,
सलामत रहे आप सब की जोड़ी
आप सभी को हैप्पी लोहड़ी।
Happy Lohri 2022
हम आपके दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले ना कह दे आपको
इसलिए हम पहले ही आपको
“हैप्पी लोहड़ी” कहते है.
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
मूँगफली की ख़ुश्बू और गुड़ की मिठास
मक्के की रोटी और सरसों का साग,
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार।
Happy Lohri 2022
Lohri Status in Hindi
लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम,
खुशियाँ आएं आप के जीवन में हरदम।
हैप्पी लोहड़ी
फिर आ गयी भगड़े दी वारी
लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी।
लोहड़ी की लख-लख बधाईयाँ
Lohri Quotes in Hindi
लोहड़ी की आग आपके दुखो को जला दे,
आग की रौशनी आपकी जिंदगी के
अंधियारे को पूरी तरह मिटा दे,
सोये हुए भाग्य सबके जगा दे.
हैप्पी लोहड़ी 2022
सर्दी की थर्राहट में
मूँगफली, रेवड़ी और गुड़ की
मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की
गर्माहट के साथ.
हैप्पी लोहड़ी
पॉपकॉर्न की ख़ुश्बू,
मूँगफली रेबड़ी की बहार
थोड़ी से मस्ती, अपनों का प्यार
आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार।
हैप्पी लोहड़ी 2022
इसे भी पढ़े –
- मकर संक्रांति पर शायरी | Makar Sankranti Shayari Status Quotes in Hindi
- मकर संक्रांति पर कविता | Makar Sankranti Poem in Hindi
- पतंग शायरी स्टेटस | Kite Shayari Status Quotes in Hindi
- मकर संक्रांति क्यों मनाई जाती है? | Why Makar Sankranti is Celebrated?
- Happy Makar Sankranti Images in Hindi | हैप्पी मकर संक्रांति इमेजेज