लता मंगेशकर पर शायरी | Lata Mangeshkar Shayari Status Quotes in Hindi

Lata Mangeshkar Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में लता मंगेशकर पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।

लता मंगेशकर जिसे पूरी दुनिया में हर कोई जानता है. इनके कंठ में स्वयं माँ सरस्वती वास करती है. इन्हें कुछ अन्य नामों – “स्वर-साम्राज्ञी“, “राष्ट्र की आवाज“, “सहराब्दी की आवाज“, “भारत कोकिला” से भी जाना जाता है. पूरे भारत के लिए प्रेरणा है. उन लोगों को लता जी के उपलब्धियों के बारें पढ़ना चाहिए जो अपने बेटियों को आगे बढ़ने और पढ़ने से रोकते है.

स्वर-साम्राज्ञी लता जी का जन्म 28 सितंबर, 1929 में इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ. इनके पिता का नाम पंडित दीनानाथ मंगेशकर था. इनके माता जी का नाम शेवन्ती मंगेशकर था. आपका जन्म मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ. लता मंगेशकर जी भारत की सबसे लोगप्रिय और आदरणीय गायिका है. आपका जन्म इंदौर में हुआ लेकिन पली-बढ़ी महाराष्ट्र में. बचपन से ही गायिका बनने का शौक था जिसके कारण हर भारतीय के दिल पर राज करती है.

भारतीय अशिक्षा और रूढ़िवादिता ने, ना जाने कितने लता मंगेशकर के आवाजों को दबा दिया होगा। आज भी भारत में लड़कियों को लड़कों के बराबर आजादी नहीं मिलती है. लड़कियों को लोग बोझ समझते है और शिक्षा के नाम पर केवल खानापूर्ति करते है. हुनर या ज्ञान यह देखकर नहीं आता है कि कौन लड़का है या कौन लड़की है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है वो बुलंदियों को छूता है. हर लड़की के लिए लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) जी एक आदर्श होनी चाहिए।

Lata Mangeshkar Shayari in Hindi

Lata Mangeshkar Shayari in Hindi
Lata Mangeshkar Shayari in Hindi | लता मंगेशकर शायरी इन हिंदी

जिनके ऊपर माँ सरस्वती की
कृपा हमेशा रहती है
दुनियाँ उन्हें भारत कोकिला
लता मंगेशकर कहती है ।।
वेद प्रकाश वेदांत


कंठ बिराजें सरस्वती
जिह्वा पर बिराजें राम
युगों-२ तक अमर रहेगा
लता जी आपका नाम ।।
वेद प्रकाश वेदांत


लता जी जो गा दें
वही राग हो जाये
दरिया का पानी भी
आग हो जाये
सुन ले जो इनकी
मधुरिम गीतों को
ग़म में डूबा हुआ दिल
बाग-बाग हो जाये…।।
वेद प्रकाश वेदांत


Lata Mangeshkar Status in Hindi

Lata Mangeshkar Status in Hindi
Lata Mangeshkar Status in Hindi | लता मंगेशकर स्टेटस इन हिंदी

जिनकी मधुरिम गीतें लेती हैं सारे ग़म को हर
उन्हें दुनिया कहती हैं स्वर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर।
वेद प्रकाश वेदांत


हजारों गीतों को देकर अपनी सुरमयी आवाज़
जीता है लता जी आपने स्वर साम्राज्ञी का ताज ।।
वेद प्रकाश वेदांत


Lata Mangeshkar Quotes in Hindi

Lata Mangeshkar Quotes in Hindi | लता मंगेशकर कोट्स इन हिंदी

सभ्यता और संस्कृति की
सुंदर सी इक रीत हैं आप
होंठ जिसे हर युग में गायें
ऐसी पावन गीत हैं आप ।।
वेद प्रकाश वेदांत


गानें आपके सुख दुख के खान हैं
लता जी आप संगीत की शान हैं
अमर नाम कर दी हैं आप गायिकी में
माँ वागीशा से पायीं अनमोल वरदान हैं।।
वेद प्रकाश वेदांत


लता मंगेशकर पर शायरी

इस पोस्ट में लता मंगेशकर शायरी, लता मंगेशकर पर शायरी, लता मंगेशकर स्टेटस, लता मंगेशकर पर अनमोल विचार, Lata Mangeshkar Shayari in Hindi, Lata Mangeshkar Status in Hindi, Lata Mangeshkar Quotes in Hindi, Lata Mangeshkar Thoughts in Hindi, Lata Mangeshkar Ki Shayari आदि दिए हुए है.

सावन की आगाज़ हैं आप,
कोयल की सुर साज हैं आप,
बसंत में आप ही बहार है लातीं
नौ रस की अल्फ़ाज़ हैं आप ।।
वेद प्रकाश वेदान्त


इसे भी पढ़े –

Latest Articles