मीराबाई शायरी स्टेटस कोट्स | Meera Ki Bhakti Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में मीरा की भक्ति शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
मीराबाई की कृष्ण के प्रति असीम प्रेम और भक्ति इनकी पहचान बन गई है. इनकी कवितायें कृष्ण के प्रेम और भक्ति में रंग कर और गहरी हो जाती है. इन्हें पढ़ने और समझने पर बड़ा रस और आनंद प्राप्त होता है. मीराबाई का जन्म सन 1498 ई. में पाली के कुड़की गाँव में हुआ. ये बचपन से ही कृष्णभक्ति में रुचि लेने लगी थी. मीराबाई का विवाह मेवाड़ के सिसोदिया राज परिवार में हुआ.
पति के मृत्यु के बाद इन्हें पति के साथ सती करने का प्रयास किया गया, किन्तु मीरा इसके लिए तैयार नहीं हुई. मीराबाई कृष्ण को ही अपना पति मानती थी, इसलिए पति के मृत्यु के बाद भी अपने श्रृंगार को नहीं उतारा। मीराबाई श्रीकृष्ण को अपना पति मानती थी. यह प्रेम और भक्ति की पराकाष्ठा है.
इस पोस्ट में मीराबाई शायरी, मीराबाई स्टेटस, Meerabai Shayari in Hindi, Meerabai Status in Hindi, Meerabai Quotes in Hindi, मीरा शायरी, मीरा स्टेटस, मीरा कोट्स, Meera Shayari in Hindi, Meera Status in Hindi, Meera Quotes in Hindi आदि दिए हुए है. पसंद आने पर इन्हें जरूर शेयर करें।
Meera Shayari in Hindi
प्रेम को समझने के लिए
मीरा सा होना पड़ेगा,
कभी अश्क छुपाने पड़ेंगे
तो कभी जहर पीना पड़ेगा.
मोहब्बत एक अहसासों पावन सी कहानी है,
कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है.
डॉ. कुमार विश्वास
मोहब्बत की भी देखो कैसी अजब सी कहानी है,
ज़हर पिया था मीरा ने पर दुनिया राधा की दिवानी है.
जिस दिन प्रेम समझ जाओगे,
तुम भी ‘मीरा’ गई हो जाओगे,
तन्हा जग से लड़ जाओगे
ज़हर का प्याला पी जाओगे.
Meera Status in Hindi
प्यार तो प्यार है इसमें क्या पूरा क्या आधा,
दोनों की चाहत बेमिसाल है चाहे मीरा हो या राधा।
वो ‘कान्हा’ है, उसे सबका होना है,
मैं मीरा हूँ, मुझे बस उसी का होना है.
मोहब्बत माँ से सीखो और सब्र पिता से
प्रेम राधा से सीखो और इन्तजार मीरा से.
अंजाम की खबर तो मीरा को भी थी,
बात सिर्फ मोहब्बत निभाने की थी.
Meera Quotes in Hindi
लड़कर सारी दुनिया से
जब प्रीत के रंग में रंगती है,
होकर आराध्य में विलीन
तब कोई मीरा बनती है.
नजर कृष्ण की हो तो
सारी दुनिया में प्रेम है,
नजर मीरा की हो तो
सारी दुनिया ही कृष्ण है.
जब तुम राधा होना चुनती हो
तो प्रेम चुनती हो तुम,
किन्तु जब तुम मीरा होना चुनती हो
तो प्रेम तुम्हें चुनता है.
मीरा शायरी
सागर की बाहों में गिरती
मीठी नदियाँ मिटी अधीरा,
जहर पिलाये फिर से कान्हा
फिर मर कर जी जाए मीरा।
डॉ. कुमार विश्वास
फिर से ये रात सुहानी हुई है,
फिर कोई राधा दीवानी हुई है,
फिर से पिया है विष ‘मीरा’ ने हँसकर
फिर कोई और कृष्ण की रानी हुई है.
छुपाते है लोग मोहब्बत को बदनामी की तरह,
वो इश्क़ ही क्या जो नाचे ना बाँध घुँघरू मीरा की तरह.
मीरा स्टेटस
जहर के जाम में फिर श्याम नजर आएगा,
कोई बौराय तो इस दौर में मीरा की तरह.
जहर का स्वाद महादेव से ही पूछो,
मीरा से पूछोगे तो अमृत ही कहेगी.
जो मीरा को जान ना पायेगा,
वो कान्हा को कैसे पायेगा।
Meera Shayari 2 Line
कौन कहता है भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
सावन में भी पानी की बूँदें आँखों से ही बरसी है,
कैसे लिख दूँ शब्दों में कान्हा, मीरा कितना तरसी है.
शाम तुम्हारे साथ गुजारूँ,
बन मीरा मैं श्याम पुकारूँ।
Meera Shayari
कभी रजामंदी तो कभी बगावत है इश्क़,
मोहब्बत राधा की तो मीरा की इबादत है इश्क़।
मोहब्बत में जिंदगी बेगानी हो जाती है,
जैसे मीरा श्याम की दीवानी हो जाती है.
Meera Status
इतना आसान नहीं है मीरा हो जाना,
खुद को भूलकर कृष्णमय हो जाना।
प्रेम का ‘क ख ग’ नहीं मालूम,
शोध मीरा पर कर रहे हो तुम.
Meerabai Shayari
शब्दों में कैसे बयां करूँ अपनी पीड़ा को,
क्या घनश्याम मिले थे कभी मीरा को.
अगर मीरा के हजार दिल भी होते,
तो सबके सब घनश्याम के ही होते।
इसे भी पढ़े –